23 जून को भाजपा एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत करेगी, 23 जून से 6 जुलाई तक भाजपा वृक्षारोपण करेगी
रांची : झारखंड में भाजपा 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस एवं 6 जुलाई को डॉ. मुखर्जी की जयंती को बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा 23 जून से 6 जुलाई तक सभी बूथ पर “एक पेड़ मां के नाम” से पौधारोपण किया जाएगा। इस वृक्षारोपण में लगाए गए वृक्ष की देखभाल का भी जिम्मेवारी उठाएंगे।
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बताया कि रांची में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड में भाजपा के प्रभारी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सह प्रभारी असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा करेंगे। आज रात 8 बजे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचेंगे, वही कल 23 जून को सुबह 8 बजे असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा रांची आएंगे। शिवराज सिंह चौहान 23 जून को सुबह 9 बजे नामकुम के आईसीआर भवन के पास वृक्ष लगाएंगे तो हेमंत विश्व शर्मा बिरसा चौक स्थित लीची बगान के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम करेंगे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद चुनाव प्रभारी भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगे। इस बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी तो वही आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।
25 जून को आपातकाल का काला दिवस और 30 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर तक आयोजित किया जाएगा।
Jun 23 2024, 12:45