11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा आज से शुरू, रांची में 15 केंद्र बनाए गए है, छात्रों ने आशा जताया की परीक्षा कदाचार मुक्त हो
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग-जेपीएससी की 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा आज 22 जून से शुरू हो गई है। दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है जो 24 जून तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आयोग ने लगभग सात हजार अभ्यर्थियों के लिए रांची जिला में 15 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। इस बार कुल 342 पदों पर नियुक्ति होनी है।
सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा ली गई। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक। प्रत्येक पाली की परीक्षा तीन - तीन घंटे की रही। वही आए दिन पेपर लीक मामला को देखते हुए परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का कहना है कदाचार मुक्त हो। जिससे परीक्षार्थियों का मेहनत विफल न हो। अपनी मेहनत के बदौलत मुकाम हासिल कर सके।
इस परीक्षा को लेकर आयोग ने निर्देश दिया कि अभ्यर्थी को प्रत्येक पाली के लिए एक ही उत्तर पुस्तिका दी जायेगी।उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर दिये गये ओएमआर पर आवश्यक जानकारियां लिखेंगे। अभ्यर्थी को सभी पत्र की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। नकल करने, बाधा पहुंचाने, उत्तरपुस्तिका फाड़ने या लेकर भागने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
Jun 22 2024, 20:49