सुप्रियो भट्टाचार्य ने यूजीसी नेट और NEET की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ, कहा मोदी सरकार ‘लीक और फ्रॉड’ में पूरी
रांची: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटाचार्य ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘लीक और फ्रॉड’ में पूरी तरह संलिप्त है। मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा NEET में कथित अनियमितताओं को लेकर उपजे विवाद के बीच, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए सीबीआई को सौंपा है।
जेएमएम ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की नाकामी का एक नमूना सबके सामने आ गया, यूजीसी नेट की परीक्षा का जो हश्र हुआ। और जो नीट की परीक्षा में जिस प्रकार भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, औऱ वह भी एनडीए शासित राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश और बिहार के सेंटरों में सामने आया। इससे यह दर्शाता है कि एनडीए से जुड़े लोग इस भ्रष्टाचार में शामिल है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए को लेकर भी जेएमएम ने प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि जब तक ऐसे संस्थान की कार्यप्रणाली परीदर्शी नही होगा तब तक व्यवस्था में सुधार नहीं आएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ,रोजगार के क्षेत्र में ऐसे कुव्यवस्था से देश मे अराजगता का माहौल उतपन्न होगा। सरकार को तत्काल एंनटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करने की माग की।
साथ ही सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्य सरकार से भी मांग की, कि जितनी भी निजी संस्थान राज्य में मोटे मोटे पैसे लेकर बच्चो और उनके अभिवावको के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे है उनकी भी जांच करवाएं।
Jun 21 2024, 15:51