/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड में कांग्रेस ने NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर हल्ला बोला Ranchi
झारखंड में कांग्रेस ने NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर हल्ला बोला

NEET परीक्षा रद्द करो, धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दो के नारे के साथ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

रांची : NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर देशभर के कई छात्र, छात्राओं में विरोध जताया है। पूरे देश में नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर सख्त तेवर अपनाए हुए हैं। इसी क्रम में आज झारखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा रांची के शहीद चौक से लेकर राजभवन तक विरोध मार्च निकला गया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अगुवाई में यह विरोध प्रदर्शन निकाला गया। इस विरोध मार्च में अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ-साथ कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव, बन्ना गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा नीट की परीक्षा में गड़बड़ी कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में सरकार नीट की परीक्षा को रद्द करें और देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान स्वत इस्तीफा दे। वही सुबह के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार इस देश के युवाओं के साथ छलने का काम किया। और उन युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया।

गौरतलब है कि नीट-यूजी का चार जून को परिणाम घोषित होने के बाद से परीक्षा में धांधली की बात सामने आ रही है। कई छात्रों ने परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाया। आपको बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर आयोजित की गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एनटीए से जवाब मांगा है।
पतंजलि योगपीठ रांची व भाजपा के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हरमू पटेल पार्क में मनाया गया
रांची - पतंजलि योगपीठ के द्वारा रांची के विभिन्न पार्कों में पिछले 10 वर्षों से प्रतिदिन साढे पांच से साढे सात तक योग और प्रशिक्षण का कार्य निशुल्क किया जाता है। इस प्रशिक्षण में योग करने वाले लोगो ने पटेल पार्क में योग कार्यक्रम किया। जिसे मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश थे। दीपक प्रकाश ने कहा कि योग से मन , चित और शरीर स्वस्थ रहता है,  इसे प्रतिदिन करना चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर ने कहा की यह बड़ी खुशी की बात है की प्रतिदिन पार्कों में योग हो रहा है। यह प्रधानमंत्री की विशेष योगदान है जो कि करीब 200 देश में योग को फैलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित रूप से योग करने वाले सदा प्रसन्न और खुशहाल रहते हैं।

झारखंड में पतंजलि योगपीठ के प्रभारी करम कोयरी ने कहा की बीमार लोगों के लिए योग दवा है, स्वस्थ लोगों के लिए जीने की कला है। प्रतिदिन योग करें और अपने परिवार के साथ देश को सुखी और संपन्न बनाएं। पतंजलि योगपीठ के ही मुख्य संरक्षक दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों द्वारा 5000 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। यह एक वैज्ञानिक पद्धति है जिससे शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रहता है । इससे घर परिवार का आर्थिक और देश का भी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है । क्योंकि जब लोग बीमार कम पड़ेंगे तो निश्चित तौर पर उनका धन में वृद्धि होगा। 

पूर्व महापौर आशा लकड़ा ने योग का व्याख्यान करते हुए कहा कि यह महिलाओं के जीवन के लिए आमूल चूल परिवर्तन है। महिलाएं अगर योग प्रतिदिन करती हैं तो उनके जीवन में कई परेशानियों का (शारीरिक और मानसिक) दोनों तरह का सुधार होता है।
एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन के एक कैडर की गिरफ्तारी से संबंधित सीपीआई माओवादी भगोड़ों और संदिग्धों के यहाँ ली तलाशी
रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन के एक कैडर की गिरफ्तारी से संबंधित सीपीआई माओवादी  मामले में विभिन्न भगोड़ों और संदिग्धों के परिसरों पर दो दिनों तक व्यापक तलाशी ली है.

फरार कमांडरों, सशस्त्र कैडरों, ओवर ग्राउंड वर्कर्स और फ्रंटल संगठनों के सदस्यों के परिसरों पर तलाशी ली गई। झारखंड राज्य के गिरिडीह और बोकारो जिलों में फैले 19 अलग-अलग स्थानों पर की गई, जिसे एनआईए ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद 30 जून 2023 को दर्ज किया था।

स्थानीय पुलिस से.इन तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य सामग्रियां बरामद और जब्त की गईं, जो मामले में एनआईए की चल रही जांच का हिस्सा थीं।मामला मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाने के लुसियो वन क्षेत्र से सीपीआई माओवादी के क्षेत्रीय समिति सदस्य कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया गया था।

जांच अपने हाथ में लेने के बाद, एनआईए ने गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े होने के संदेह में भगोड़ों और अन्य लोगों की तलाश शुरू की थी।एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि गिरिडीह जिले के अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण कार्य में माओवादियों द्वारा बड़ी मात्रा में लेवी वसूली गई थी ।

इसने अवैध धन जुटाने में अग्रणी संगठनों के सदस्यों, ओजीडब्ल्यू और प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के वरिष्ठ नेताओं के बीच नापाक सांठगांठ को भी उजागर किया है सीपीआई माओवादी के फ्रंटल संगठन एमएसएस को भी झारखंड सरकार द्वारा सीएलए अधिनियम की धारा 16 के तहत एक गैरकानूनी संघ के रूप में प्रतिबंधित किया गया है ।सब-जोनल 'सी' कमांडर था और उसके खिलाफ 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं .मामले में आगे की जांच जारी है।
आज के व्यस्ततम जीवन में योग की मुद्रा से अपने शरीर को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रख सकते हैं - रोमित नारायण

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : आज 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा करम टोली चौक स्थित स्पार्टन जिम में योगाभ्यास का कार्यक्रम रखा गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस योग अभ्यास के कार्यक्रम में भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज भाजपा विधायक समरी लाल, रांची जिला के भाजपा युवा अध्यक्ष रोमित नारायण सहित कई युवाओं ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योग अभ्यास किया।

आज के युवाओं में योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सके इसी उद्देश्य से भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

योग की मुद्राएं तन और मन दोनों को क्रियाशील बनाए रखती हैं। कार्यक्रम के दौरान योग मुद्रा के साथ-साथ योग विशेषज्ञ द्वारा योग क्या है, योग कैसे किया जाता है, योग के क्या फायदे हैं, अन्य फायदों के बारे में व योग के अलग अलग आसन तथा उन्हें कैसे किया जाए इत्यादि की विस्तार से जानकारी दी गई। वही कार्यक्रम के उपरांत रांची के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रोमित नारायण ने कहा कि योगा अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है। योगा शरीर को शक्तिशाली एवं लचीला बनाए रखता है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने यूजीसी नेट और NEET की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ, कहा मोदी सरकार ‘लीक और फ्रॉड’ में पूरी


रांची: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटाचार्य ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘लीक और फ्रॉड’ में पूरी तरह संलिप्त है। मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा NEET में कथित अनियमितताओं को लेकर उपजे विवाद के बीच, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए सीबीआई को सौंपा है।

जेएमएम ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की नाकामी का एक नमूना सबके सामने आ गया, यूजीसी नेट की परीक्षा का जो हश्र हुआ। और जो नीट की परीक्षा में जिस प्रकार भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, औऱ वह भी एनडीए शासित राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश और बिहार के सेंटरों में सामने आया। इससे यह दर्शाता है कि एनडीए से जुड़े लोग इस भ्रष्टाचार में शामिल है। 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए को लेकर भी जेएमएम ने प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि जब तक ऐसे संस्थान की कार्यप्रणाली परीदर्शी नही होगा तब तक व्यवस्था में सुधार नहीं आएगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ,रोजगार के क्षेत्र में ऐसे कुव्यवस्था से देश मे अराजगता का माहौल उतपन्न होगा। सरकार को तत्काल एंनटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करने की माग की।

साथ ही सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्य सरकार से भी मांग की, कि जितनी भी निजी संस्थान राज्य में मोटे मोटे पैसे लेकर बच्चो और उनके अभिवावको के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे है उनकी भी जांच करवाएं।

झारखंड में जातीय सर्वेक्षण का रास्ता साफ, जातीय सर्वेक्षण को लेकर कांग्रेस ने सरकार के प्रति आभार जताया


रांची: झारखंड में जातीय सर्वेक्षण का रास्‍ता साफ हो गया है। 19 जून को झारखंड की कैबिनेट से मुहर लग गई है। यह जातीय सर्वेक्षण का कार्य राज्य में कार्मिक विभाग करेगा। हालांकि जातीय सर्वेक्षण कब शुरू होगा ये तय होना अभी बाकी है। 

कैबिनेट से पास हुए इस जातीय सर्वेक्षण को लेकर कांग्रेस ने सरकार के प्रति आभार जताया। कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इस जातीय सर्वेक्षण के बाद राज्य के दलित, पिछड़े अल्पसंख्यक और मूलवासी के विकास में भागीदार बनेगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के साथ राज्य में एक बड़े हिस्से को उनके अधिकार से वंचित रखा है। लेकिन अब इस सर्वेक्षण के बाद राज्य की जनता को वह अधिकार मिल जाएगा। प्रदीप यादव ने यह भी कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है अगर वह दलित पिछड़ों अल्पसंख्यक का विकास चाहती है तो देश में जातीय जनगणना अवश्य कराएं।

झारखंड राज्य सरकार ने जाति सर्वेक्षण के काम को संवेदनशील मानते हुए इसे सजगता से पूरा करने का फैसला लिया इसकी जिम्‍मेदारी कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग को सौंप दी गई है। झारखंड कार्यपालिका नियमावली में भी इसको लेकर जरूरी बातों को शामिल किया जा रहा है। सरकार की ओर से यह बताया गया है कि सभी लोगों को समानता का हक मिलना चाहिए, इसको आधार मानते हुए यह सर्वेक्षण किया जाएगा।

NEET परीक्षा में हुए धांधली को लेकर झारखण्ड युवा कांग्रेस कमिटी का राज भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन


NEET परीक्षा के परिणाम में भ्रष्टाचार का आरोप युवा कांग्रेस ने NDA सरकार पर लगाई

रांची: NEET UG 2024 में धांधली को लेकर युवा कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ राज भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि नीट परीक्षा में हुए धांधली का उद्वेदन बिहार और गुजरात राज्य में पहले किया था जहां एनडीए की सरकार सत्ता में है। इस NDA शासित राज्य की पुलिस ने कहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है साक्ष हमारे पास है। जिन्होंने लीक कराया है उनके बयान पुलिस के पास है। कुमार गौरव ने साफ तौर पर कहा है कि कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्य किए गए हैं। उन्होंने यह मांग किया है कि नीट परीक्षा के परिणाम को अभिलंब रद्द कर दिया जाए और पुनः जल्द से जल्द परीक्षा ली जाए।

वही झारखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि जिस तरह से देश के शिक्षा मंत्री का यह बयान आया कि इस परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है इस तरह के बयान शर्मशार करने वाली है। परत दर परत अब इसकी सच्चाई खुल रही है। छात्र हित को देखते हुए सरकार जल्द इस पर फैसला ले।

तालाब निर्माण से ग्रामीणों में खुशी, गढ़वा में नीति आयोग की पहल रंग लायेगा, किसानों को अपनी रोजगार में बढ़ावा मिलेगा


रांची डेस्क

गढ़वा :- झारखंड सरकार के योजना फेल होने के बाद केंद्र सरकार की योजना को धरातल पर उतार कर यहां के लोगो को पानी मिले और किसान आत्म निर्भर बन सके उसके लिए नीति आयोग ने पहल करते हुए गढ़वा जिला में वर्षा की पानी को रोककर ग्रामीण किसान के बारे में पहल करते हुए एक नई स्कीम के तहत एक योजना का प्रारंभ किया जिससे ग्रामीणों को सीधा इसका लाभ मिल सके। नीति आयोग, सेंट्रल कमिटी के टीम और जिला प्रशासन, पानी पंचायत के सयुक्त तत्वधान में एक अनोखी पहल करते हुए गढ़वा जिला के परिहारा पंचायत में स्थित बसारत बांध में तालाब निर्माण कार्य कराया जा रहा ताकि यहां के लोगो को पलायन ना करना पड़े।

इसका उद्देश्य यह है कि ग्रामीण किसान गांव में खेती करते हुए अपना रोजगार कर आत्म निर्भर बन सके वही अगर बात किया जाए तो इस तालाब निर्माण से एक तरफ किसानों को पानी मिलेगा तो दूसरी ओर पशु पक्षी को भी राहत मिलेगा। 

वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की यह पानी इस गांव के आसपास रहने वाले लोगो के लिए एक वरदान साबित होगा। इस तालाब का निर्माण लगभग सात दशक पूर्व यानी 70 वर्ष पूर्व में हुआ था। अब यहां के किसान अपने बंजर भूमि पर खेती कर फसल की दुगुना उपज कर सकेंगे। इस योजना से लगभग दर्जनों तालाब निर्माण गढ़वा जिला में बनाए जा रहे ताकि ग्रामीण किसान पशु पक्षी सहित जंगली जानवरों के लिए भी एक बड़ी वरदान साबित होगा। सबसे बड़ी बात यह है की इस तालाब को कम लागत से अच्छा निर्माण गढ़वा के आम किसान जनता के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

गढ़वा जिला के किसान खेती के साथ साथ मछली पालन भी कर अपनी आय को बढ़ा सकते है। जिला से पलायन भी कम होगा।

कल्पना सोरेन ने अपने दमख़म पर जीती गांडेय उप चुनाव,क्या जेएमएम का कामन संभालकर जीतायेगी आगामी विधानसभा चुनाव भी..?

रांची:- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमीन घोटाला मामले में जेल जाने के बाद जेएमएम में उथल पुथल मच गया था। इसी दौरान लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई। ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा को बल देने के लिए कल्पना सोरेन चुनावी मैदान में उतरी और स्टार प्रचारक के रूप में उभर कर सामने आई। यही नहीं उन्होंने इसी दमखम के साथ गांडेय उपचुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर विजय भी हासिल की। 

महज 3 महीने में कल्पना सोरेन ने अपनी क्षमता का लोहा मनवा लिया है। कल्पना सोरेन ने हेलीकॉप्टर से इस चुनाव में 151 से अधिक जनसभाएं कीं। इन सब के बावजूद अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद क्या वह पार्टी के कमान संभालने के साथ साथ राज्य का भी नेतृत्व करेंगी।

क्या उन्हे राज्य में खाली पड़े मंत्री मिलेगा या फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलेगा। इन सारे स्वालो से पर्दा उठना अभी बाकी है।

वही दूसरी ओर झारखंड विधानसभा का चुनाव भी नवंबर दिसंबर में होना है जिसकी तैयारीयां भी शुरू हो गई है। तैयारियों के क्रम में तरकश में तीर सजाए जाने लगे हैं। भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान और फायरब्रांड नेता हिमंता विश्व सरमा को चुनाव प्रभारी बनाया है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या एक बार फिर इंडिया गठबंधन कल्पना सोरेन को स्टार चुनाव प्रचारक के तौर पर मैदान में उतरती है? वही सूबे में चंपाई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने बचे काम पूरा करने के लिए हर विभाग के अधिकारियों को रेस कर दिया है।

खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों के सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं तो ढांचागत सुविधाओं के विकास कार्यों पर जोर दिया है। जो काम चल रहे हैं, उन्हें हर हाल में सितंबर तक पूरा करने को सीएम ने कहा है।

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों ने की एक बार फिर से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है

सरायकेला : कोल्हान के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों ने बुधवार की शाम एक बार फिर से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.

 युवक का नाम विवेक सिंह बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार युवक कल्पनापूरी पहाड़ी के समीप मैदान में बैठा हुआ था, इसी दौरान तीन चार की संख्या में अपराधियों ने उसे दौड़ाया और तीन गोलियां मार दी. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक मां-बाप का इकलौता बेटा था.

वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर घटना के बाद कॉलोनी वासियों में आक्रोश व्याप्त है. कॉलोनीवासी एसपी के आने तक शव नहीं उठाने देने पर अड़े हैं. बता दें कि बीते 15 दिनों के भीतर आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधी तांडव मचा रहे हैं. इस दौरान अपराधी दो- दो हत्या कर चुके हैं, जबकि दो बार गोली चालन की घटना को अंजाम दे चुके हैं. जिससे पुलिस की कार्यशैली कटघरे में है।