इजराइल ने 2023 में किया हथियारों का रिकॉर्ड निर्यात, भारत सबसे बड़ा कस्मटर
#israel_arms_exports_hit_record
इजरायल का रक्षा निर्यात नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। हमास के साथ युद्द के बीच 2023 में इजराइल ने हथियारों का रिकॉर्ड निर्यात किया है।इजरायल ने साल 2023 में 13.1 अरब डॉलर का हथियार निर्यात किया है। इनमें से आधा निर्यात एशिया को किया गया है और उसमें भारत शीर्ष कस्टमर रहा है।
इजराइल के हथियारों के निर्यात का लगभग 48 प्रतिशत हिस्सा एशिया-प्रशांत क्षेत्र को, 35 प्रतिशत यूरोप को और नौ प्रतिशत उत्तरी अमेरिका को गया। इसका एक छोटा हिस्सा लैटिन अमेरिका और अरब देशों को गया, जिनके साथ इजरायल ने हाल ही में तथाकथित अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, और अफ्रीका को, जिसका हिस्सा केवल एक प्रतिशत है।
पिछले 5 साल में इजरायली हथियारों का निर्यात दोगुना हो गया है। यही नहीं पिछले 3 साल से इजरायली हथियारों का निर्यात लगातार रेकॉर्ड बना रहा है। इजरायली रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह इजरायल का अब तक का सबसे ज्यादा हथियार निर्यात है। इसमें इजरायल का एरो डिफेंस सिस्टम भी शामिल है जिसने ईरानी मिसाइल हमले की बारिश को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लगभग 36% निर्यात मिसाइल, रॉकेट और वायु रक्षा प्रणालियों से हुआ, इसके बाद रडार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, हथियार स्टेशन और लांचर प्रत्येक 11% तथा चालक दल वाले विमान और एवियोनिक्स 9% निर्यात के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
मंत्रालय ने कहा कि विश्वभर में सुरक्षा-रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने, नए बाजारों में प्रवेश करने, नौकरशाही बाधाओं को दूर करने और विनियमन को कम करने के प्रयास के तहत रक्षा निर्यात एक केंद्रीय प्राथमिकता बन गया है।
रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, "जबकि हमारे उद्योग मुख्य रूप से रक्षा प्रतिष्ठानों को हमारे सैनिकों का समर्थन करने और हमारे नागरिकों की रक्षा करने की क्षमता प्रदान करने पर केंद्रित हैं... वे अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ सहयोग और निर्यात के क्षेत्रों में भी काम करना जारी रखे हुए हैं।"
इससे पहले इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री ने खुलासा किया था कि भारत को उसने सबसे ज्यादा हथियारों का निर्यात किया है।आईएआई ने बताया कि साल 2023 में करीब 1 अरब डॉलर का हथियार भारत को बेचा गया। भारत को इजरायली कंपनी ने एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई की है। भारत की कंपनी भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड ने इजरायली कंपनी के साथ मिलकर बराक 8 सरफेस टु एयर मिसाइल सिस्टम का निर्माण शुरू किया है। यह पूरा सौदा 77 करोड़ डॉलर का है। भारत ने आईएआई को 95 करोड़ 30 लाख डॉलर का हथियारों का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा ड्रोन, रेडॉर, मिसाइलें और इलेक्ट्रिक वारफेयर सिस्टम का सौदा इजरायली कंपनी के साथ किया गया है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश है और अभी रूस से सबसे ज्यादा हथियार खरीदता है।
Jun 20 2024, 20:07