पेरिस ओलंपिक में भजन कौर ने रचा इतिहास, भारतीय महिला तीरंदाज ने देश के लिए जीता गोल्ड
भारतीय महिला तीरंदाज भजन कौर ने रविवार को 'पेरिस फाइनल ओलंपिक क्वालीफायर में तीरंदाजी' में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया। भारत की शीर्ष महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को शुरुआती दौर में अजरबैजान की यायागुल रमाज़ानोवा से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। लेकिन कम अनुभवी भजन ने फाइनल में एक भी सेट गंवाए बिना शीर्ष वरीयता प्राप्त ईरान की मोबिना फल्लाह को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं। भजन ने एकतरफा फाइनल में मोबिना को 6-2 (28-26, 29-29, 29-26, 29-29) से हराया।
अंकिता भकत क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गईं लेकिन उन्होंने भी अंतिम आठ में प्रवेश करके व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया था। शीर्ष आठ देशों को व्यक्तिगत कोटा दिया जाता है। प्रत्येक देश को एक व्यक्तिगत कोटा मिलता है। इस प्रकार भारत ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया है। धीरज बोम्मदेवरा ने इससे पहले एशियाई क्वालीफाइंग चरण से पुरुष व्यक्तिगत कोटा जीता था।
राउंड 32 के तीसरे दौर में मिली बाई
तीसरी वरीय भजन को राउंड 32 के तीसरे दौर में बाई मिली थी। उन्होंने मंगोलिया की उरानटुंगलाग बिशिन्डी को 6-2 (29-27, 28-26, 26-29, 27-24) से हराया और प्री क्वार्टर फाइनल में स्लावेनिया की उर्सका काविच को 7-3 (28-22, 29-18, 28-28, 26-27,27-24) से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने वियोलेटा माईस्जोर को 6-0 (30-28, 27-24, 30-28) से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में भजन ने एलेक्सांद्रा मिर्का को 6-2 (27-26, 28-27, 26-27, 27-26) से हराया।
मोबिना ने अंकिता को क्वार्टरफाइनल में 6-4 (27-27, 28-27, 27-29, 27-27, 29-28) से पराजित किया। नौवीं वरीय अंकिता ने क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर पहले कोटा हासिल कर लिया था जब उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में 40वीं वरीयता प्राप्त फिलीपींस की गैब्रियल मोनिका बिडौर पर 6-0 (26-23, 28-22, 28-23) से जीत हासिल की। इससे पहले अंकिता ने इजराइल की शेली हिल्टन को 6-4 (24-26, 25-25, 28-20, 25-25, 27-25) और मिकाएला मोशे को 7-3 (28-25, 25-27, 27-27, 28-25, 26-25) से हराकर अंतिम 16 में जगह बनायी थी।
दूसरी वरीय दीपिका को अजरबेजान की तीरंदाज ने 6-4 (26-28, 25-27, 23-26, 24-25, 27-29) से मात दी। टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "उपकरण संबंधित कोई खराबी नहीं थी, लेकिन खराब रिलीज के कारण ऐसा हुआ। यह दबाव के कारण या किसी और वजह से हो सकता है।" भारतीय पुरुष और महिला टीम अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर से कोटा हासिल नहीं कर सकी थीं। लेकिन अगर दोनों टीम अपनी विश्व रैंकिंग बरकरार रखती हैं तो वे 24 जून की अंतिम तारीख तक पेरिस ओलंपिक में जगह बना सकती हैं।








देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है।दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर-पश्चिम भारत के करीब एक दर्जन राज्य भीषण गर्मी और लू से बेहाल हैं और फिलहाल उन्हें कोई खास राहत मिलती भी नहीं दिख रही।दिल्ली में जमकर गर्मी पड़ रही है और मौसम विभाग ने लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पहले ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब हालात और भी बिगड़ गए हैं और रेड अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में बुधवार तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि, गुरुवार को तूफान के चलते तापमान में गिरावट आएगी। इसके बाद प्री-मानसून की बारिश राहत दे सकती है। दिल्ली में अब रात को भी दिन जैसी गर्मी हो रही है। यहां रात में भी मौसम में दिन जैसी तपिश देखने को मिल रही है। सुबह से ही निकलने वाली तेज धूप दस बजे के बाद इतनी ज्यादा कड़ी हो रही है कि लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान हवा की गति भी 35 से 45 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रचंड गर्मी अभी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली को 17 जून और यूपी के अधिकांश हिस्सों को 17-18 जून तक इसी तरह सताएगी। जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि में अगले एक-दो दिन कमोबेश यही स्थिति रहेगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अभी रात के तापमान में भी कोई खास कमी आने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 11 जून के बाद से मानसून आगे नहीं बढ़ा है। इसी वजह से देश के मध्य और उत्तरी इलाकों में बेहद गर्मी पड़ रही है। दिल्ली में तेज हवाएं चल रही हैं, लेकिन इनमें नमी नहीं है और यह बेहद गर्म हैं। शहर के ऊपर हल्के बादल भी हैं, जो गर्मी को रोक कर रखते हैं। इससे शहर का तापमान और बढ़ रहा है। आमतौर पर 27-30 जून के बीच में मानसून दिल्ली पहुंचता है और इस बार भी इसी समय तक मानसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना है। हालांकि, उससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19-20 जून को बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 4-5 दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। 8 और 19 जून को ओडिशा में कुछ इलाकों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अगले चार दिनों में पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी “हल्की से मध्यम बारिश” हो सकती है।
Jun 17 2024, 14:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
58.1k