/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz कुर्बानी के पर्व बकरीद पर मस्जिदों व ईदगाहों में अदा की गई नमाज, विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मुश्तैद Ranchi
कुर्बानी के पर्व बकरीद पर मस्जिदों व ईदगाहों में अदा की गई नमाज, विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मुश्तैद


रांची : आज 17 जून को पूरे देश भर में मनाई जा रही है बकरीद। कुर्बानी के पर्व बकरीद के अवसर पर रांची के मस्जिदों में सुबह बकरीद की नमाज अदा की गई। मौलाना की तकरीर के बाद लोगो ने नमाज अदा की।

रांची के डोरंडा ईदगाह में सुबह 8 बजे मौलाना अलकमा सिबली ने नमाज पढ़ाया। मैलाना ने बताया कि बकरीद का पर्व लोगों को इस बात का संदेश देता है कि हर इंसान को किसी न किसी मौके पर चाहत की कुर्बानी देनी चाहिए। किसी भी मनुष्य को घमंड, लालच और द्वेष रहित होकर अपने जीवन को रब के आगे समर्पित कर देना चाहिए।

त्यौहार को लेकर रांची में कोई अनहोनी घटना न हो इसके लिए रांची एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर हिंदपीढ़ी समेत कई इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। वही हिंदपीढ़ी इलाके में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए कैंप कर रहे हैं। साथ ही मस्जिदों और ईदगाहों पर सुरक्षा बल के जवानों को लगाया गया है। रांची पुलिस अफवाहों को लेकर सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। रांची के सभी संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है।

झारखंड सरकार अब किसानों के 2 लाख रुपये तक का कर्ज करेंगे माफ,की इसकी घोषणा


राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के पदाधिकारियों के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की बैठक 

रांची :- झारखंड में पहले हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों के 50 हजार तक के ऋण माफ कर रही थी वहीं अब चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों के लिए 2 लाख रुपए तक के ऋण माफ करने का ऐलान किया है। बता दे कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कई विभागों की समीक्षा बैठक की थी इसी बैठक में किसानों के हित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

 कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि किसानों के दो लाख रुपये तक के लोन माफ किये जाएंगे। इसके लिए उन्होंने सभी बैंकों से प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा है। 31 मार्च 2020 तक किसानों द्वारा लिया गया 50 हजार से लेकर दो लाख तक के ऋण को वन टाईम सेंटलमेंट के माध्यम से माफ किये जायेंगे। इसके लिये सभी बैंकों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। नेपाल हाउस स्थित सभागार में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के पदाधिकारियों के साथ केसीसी लोन सहित कृषि कार्य के लिए किसानों द्वारा लिए गये ऋण की माफी योजना को लेकर बैठके चली।

बैठक में मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अपने वादे के मुताबिक ऐसे किसानों को राहत दी है, जो बैंक ऋण की वजह से चिंताग्रस्त रहते थे। राज्य के करीब 4 लाख 73 हजार से ज्यादा किसानों के 50 हजार रुपये तक के ऋण माफ किये जा चुके हैं। इस मद में सरकार द्वारा 1900 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बैंकों को दी गयी है। लोन लेने वाले एससी/एसटी और कमजोर वर्ग के किसानों के ऋण माफ किये जाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। साथ ही देवघर को-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक, लिमिटेड, देवघर द्वारा 14 हजार 346 ऋणी किसानों के कर्ज को भी माफ करने पर विचार किया गया। 

कृषि मंत्री ने सभी बैंकों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैसे किसानों के खाते, जो एनपीए हो चुके हैं, उन खातों को बंद करने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजें, ताकि किसानों को ऋणमुक्त किया जा सके। ऐसे ऋणी, जिनकी मौत हो चुकी है तथा जिनके खाते एनपीए हो गये हैं, वैसे किसानों के लिए सक्षम साक्ष्य प्रस्तुत करने के उपरांत उन्हें भी बिना केवाईसी के लाभुकों की श्रेणी में शामिल किया जायेगा।

JPSC Mains 2024: 22 जून से शुरू होगी जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा


रांची:- जेपीएससी की 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 जून से आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 24 जून तक दो पालियों में होगी। सात हजार अभ्यर्थियों के लिए जेपीएससी ने रांची जिला में 15 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने शनिवार से एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

कुल 342 पदों पर नियुक्ति के लिए 22 जून को प्रथम पाली में प्रथम पत्र व द्वितीय पाली में द्वितीय पत्र, 23 जून को प्रथम पाली में तृतीय पत्र व द्वितीय पाली में चतुर्थ पत्र, 24 जून को प्रथम पाली में पांचवें पत्र तथा द्वितीय पाली में छठे पत्र की परीक्षा लेगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। प्रत्येक पाली की परीक्षा तीन घंटे की होगी। 

अभ्यर्थी जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर एडमिट कार्ड के साथ उपस्थिति पत्रक भी डाउनलोड कर सकते है। मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में भाषा एवं साहित्य विषय के लिए चयनित विषय के आधार पर ही प्रवेश पत्र निर्गत किये गये हैं। इसके आधार पर ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी।

झारखंड सचिवालय सेवा संघ 19-20 जून को काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे

रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार बर्णवाल की अध्यक्षता में शनिवार को संघ कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वप्रथम 11 जून को हुए मौन जुलूस की सफलता के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। जिसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में लिए गए निर्णय के अनुसार 19 एवं 20 जून को सचिवालय सेवा के सभी पदाधिकारी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शित करेंगे। 

इसके बावजूद अगर सरकार का रवैया अगर सकारात्मक नहीं हुआ, तो इस आंदोलन को और आक्रामक किया जाएगा। बैठक में महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा के साथ मनोज कुमार, रितेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

महुआ शराब पीने से एक युवक की मौत, ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ से की शिकायत,शराब माफिया के विरुद्ध कार्रवाई क़ी मांग


सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के जुगीपाड़ा गांव में देशी महुआ शराब पीने से कृष्ण दास (28 )वर्षीय युवक की मौत होने की बात बतायी जा रही है.

घटना दोपहर की उसी गांव की निवासी देशी महुआ शराब ब्रिकेता सुधीर कुम्हार के दुकान में देशी शराब पीने से मौत हो गया ।दास को तड़पते हुए मरते देखते हुए ,सुधीर कुम्हार अपना दुकान को ताला लगाकर नीमडीह थाना पहुंचे और सूचना दिया । मृतक के माता इच्छा दास ओर ग्रामीण संयुक्त रूप में रघुनाथपुर वन विश्राम घर ,ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आभार यात्रा के दौरान पहुंचे रांची सासंद संजय सेठ से जाकर मिले और पूरी घटना की जानकारी दी.

संसद संजय सेठ ने कहा जल्द अवैध देशी शराब चुलाई ओर बिक्री को लेकर डीआईजी और एसपी से बाते करेंगे ओर कारवाई भी होगी, नीमडीह पुलिस द्वारा पांच घंटो बाद मृतक दास की बॉडी को आपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के लिए। सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया,और आगे की कागजी कारवाई करने में जुटी 

मृतक कृष्ण दास की हाल ही में शादी हुए थे। पत्नी कुछ ही दिन पूर्व आपने मायके गई है और परिजन छोटे भाई घर में है मां तड़पते बिखलते हुए मृतक को आगोस में लेकर फूट फूट रोया.

.

 ग्रामीणों द्वारा मन बना लिया गया कि राज्य के राजपाल और डीआईजी को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपने की बाते कही और शराब चुलाई और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आंदोलन करेगा ।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत , हुहरू, बाड़ेदा, जुंगीलांग, पुड़ियारा, गांव में दर्जनों देशी महुआ शराब की भाटी से चुलाई धड़ल्ले से चल रहा है । इन गांव के शराब माफिया द्वारा विभिन्न पंचायत में सफलाईं किया जाता है ।जिला मद उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना की मिली भगत से इन शराब माफिया की कारोबार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है.आज इन देशी महुआ शराब माफिया शराब पीने से आज कृष्ण दास की मौत हुआ कल और किसी और की बारी है ।उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है

8 वां अंतरराष्ट्रीय मलखंब दिवस, पर रांची के मलखंब केन्द्र पर खिलाड़ियों द्वारा किया गया शानदार प्रदर्शन


रांची : झारखंड मलखंब अकादमी के द्वारा 15 जून को 8वीं अंतरराष्ट्रीय मलखंब दिवस मनाया गया। रांची के धुर्वा स्थित मलखंब केन्द्र पर अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा पोल मलखंब, रोप मलखंब, हैंगिग मलखंब एक से एक कौशल्य का प्रदर्शन किया गया। वहीं बालक-बालिका द्वारा अलग-अलग पिरामिड का निर्माण कर सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया।

इस अवसर पर झारखंड मलखंब अकादमी रांची के निदेशक डॉ० अजय झा ने सत्र 2023-2024 में झारखंड टीम की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता, खेलों इंडिया यूथ गेम्स, नेशनल गेम्स -गोवा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय मलखंब दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि युवा नाट्य संगीत अकादमी के निदेशक ऋषिकेश लाल ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

आज निर्णायक के रूप में मुख्य प्रशिक्षक अजय झा, सहायक प्रशिक्षक विवेक कुमार, वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता कुमारी, निखिल कुमार, श्रीकांत कुमार, जीतेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर ट्रांसजेंडर बोर्ड के मांग को लेकर जुटे ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग


रांची : राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर झारखंड के विभिन्न जिलों से तृतीय लिंग समुदाय के लोग एकत्रित हुए। थर्ड जेंडर के लोग ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग को लेकर एकत्र हुए और गाजे बाजे के साथ अल्बर्ट एक्का चौक पर गाजे बाजे के साथ प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन के माध्यम से किन्नर समाज ने मांग की है कि झारखंड में किन्नरों की जितनी भी संस्था या ऑर्गेनाइजेशन हैं, उन सभी को सरकार की विकास योजनाओं और प्रोजेक्ट से जोड़ा जाए, ताकि वे भी अपने समुदाय के लिए विकास का कार्य कर सकें।

ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए काम कर रही संस्था 'उत्थान' की सचिव अमरजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह से समाज का विकास हो रहा है, ठीक उसी प्रकार हमारे समाज का भी विकास हो सके, इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। किन्नर समुदाय कई सालों से ट्रांसजेंडर बोर्ड का गठन अभी तक नहीं किया है इसे जल्द से जल्द गठन किया जाए।

रांची लाया गया कुवैत अग्निकांड में मृतक मोहम्मद अली हुसैन का पार्थिव शरीर


 उपायुक्त ने मृतक के परिजन को सौंपा 05 लाख की अनुदान राशि का चेक 

कुवैत देश के मंगाफ शहर में इमारत में लगी आग से रांची के अली हुसैन की भी मौत हो गई थी। कुवैत अग्निकांड हादसे के तीन दिन बाद अली हुसैन का शव शनिवार रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा है। इस दौरान रांची जिला प्रशासन के लोग भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। इस दौरान मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया।24 वर्षीय अली हुसैन पिछले महीने ही 27 मई 2024 को रांची से कुवैत कमाने के लिए गया था। वह रांची के हिंदपीढ़ी का रहने वाला था। हुसैन को डोरंडा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

दरअसल, पिछले बुधवार 13 जून को कुवैत के इमारत में भीषण आग लग गई थी, जिसमें कुल 45 भारतीयों की मौत हुई थी। 50 अन्य लोग घायल हो गए थे। इसमें 23 सिर्फ केरल के थे। इन्ही मृतकों में रांची का एक अली हुसैन भी था।

कुवैत हादसे में मृत 45 भारतीय कामगारों के शव शुक्रवार को वायुसेना के विशेष विमान से कोच्चि लाया गया। वहीं आज शनिवार को अली हुसैन के शव को रांची लाया गया। रांची श्रम आयुक्त राजेश प्रसाद ने बताया कि विदेश मंत्रालय से रांची निवासी अली हुसैन की मौत की सूचना मिली थी। इसके बाद से ही उनके शव को रांची लाने के लिए प्रवासी कक्ष उनके परिजनों के संपर्क में था। रांची के एक युवक की इस तरह मृत्यु होने पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रांची उपायुक्त के माध्यम से उनके परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है।

 परिजनों ने बताया कि कुवैत जाने के बाद मोहम्मद अली हुसैन हर रात करीब डेढ़ बजे मोबाइल पर कॉल करता था। 13 जून की रात को भी उनके फोन का इंतजार था। लेकिन रात दो से तीन बजे तक अली हुसैन का कोई कॉल नहीं आया, जिसके कारण परिजनों के मन में आशंका उत्पन्न होने लगी। इस बीच इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि कुवैत के एक बहुमंजिली इमारत में भीषण अग्निकांड हुआ है। वहीं मृतक के मामा ने बताया कि इस घटना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने उनकी काफी मदद की। उनके हस्तक्षेप के बाद ही हमें पार्थिव शरीर मिल पाया।

रांची से सासाराम जाने वाली इंटरसिटी में आग की अफवाह, चार की मौत और कई घायल

रांची : बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत कुमंडीह रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे हुआ। रांची से सासाराम जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच आग लगने की अफवाह फैली। 

अफवाह फैलने के बाद ट्रेन में अपरा तफरी मच गई चुकी उसे वक्त ट्रेन की स्पीड कम होने पर यात्री ट्रेन से कूद गए। दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी चपेट में आने से चार लोग की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। 

बरवाडीह रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू टीम के साथ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। गौरतलब है कि घटनास्थल घोर नक्सल प्रभावित इलाके में होने की वजह से प्रशासनिक टीम को पूरी सतर्कता बरतनी पड़ रही है। रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी रेलवे टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रांची में बिजली और पानी संकट को लेकर भाजयुमो ने सरकार का पुतला फूंका, कहा- बिजली-पानी दो नहीं तो सत्ता छोड़ दो

रांची : इस भीषण गर्मी में झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों बि‍जली-पानी का संकट बढ़ा हुआ है। बिजली-पानी के व्याप्त संकट के विरोध में आज भाजपा युवा मोर्चा ने रांची में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही साथ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शशांक राज और के के गुप्ता के नेतृत्व में हरमू चौक पर मुख्यमंत्री सरकार का पुतला फूंका।

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज्य ने कहा कि राज्य में भीषण गर्मी में जनता त्राहिमाम कर रही है। यहां की जनता बिजली-पानी के बिना त्रस्त है। जनता के द्वारा चुनी गई यह सरकार राज्य में बिजली और पानी के संकट का समाधान नहीं कर पा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर बिजली की लचर व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो सभी बिजली कार्यालय में तालाबंदी करेंगे