कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे ने दिलाई बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट की याद, पिछले एक साल में हुई रेल दुर्घटनाओं पर एक नजर
#biggesttrainaccidentinindia
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास सोमवार सुबह कंचनगंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है। काफी लोग घायल हो गये हैं। हादसे ने ठीक एक साल पहले ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की याद ताजा कर दी। यह हादसा 2 जून 2023 को बालासोर के बहनागा बाज़ार रेलवे स्टेशन पर शाम सात बजे हुआ था। इस हादसे में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। इस दुर्घटना में कुल 296 लोगों की मौत हुई और 1,200 से अधिक लोग घायल हो गये थे।
इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। पिछले एक साल में देश ने दर्जनों रेल हादसे देखे हैं जिसमें कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ गई।पिछले साल से लेकर अब तक करीब 19 रेल हादसे हुए हैं। आइए, जानते हैं पिछले एक साल में हुए कुछ बड़े ट्रेन हादसों के बारे में-
बालासोर रेल हादसा
पिछले साल 2 जून की शाम ओडिशा के बालासोर में उस समय बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, जब 3 ट्रेनें आपस में टकरा गईं। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच ट्रेन दुर्घटना हुई थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस की तेज गति के कारण ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 3 डिब्बे पास के ट्रैक पर आ रही एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864) से टकरा गए। इस हादसे में कम से कम 233 लोग मारे गए थे। वहीं 900 से अधिक लोग घायल हुए थे। आजादी के बाद से अबतक की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक यह हादसा बताया जाता है।
मदुरै हादसा
26 अगस्त 2023 की सुबह करीब 5:15 बजे मदुरै जंक्शन के पास खड़ी लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन में अचानक से आग लग गई. हादसे में 10 लोगों की जान चली गई जबकि 20 लोग घायल हो गए. हादसे के बारे में पता चला कि श्रद्धालु ट्रेन में गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे और कोच में खाना बना रहे थे, तभी आग लग गई।
जब ट्रेन का ड्राइवर की लापरवाही से गईं 14 जानें
आंध्र प्रदेश में 29 अक्टूबर 2023 को दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर में 14 यात्रियों की मौत हो गई थी। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की वजह बताते हुए कहा था कि ट्रेन का ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे।
बिहार में पटरी से उतरे डिब्बे, 4 की मौत
11 अक्टूबर 2023 की रात एक ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से अधिक लोग घायल हो गए थे। रात 9.50 बजे बिहार के बक्सर में दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन जब रघुनाथपुर स्टेशन के पास पहुंची तो उसके 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन की पटरी से उतरने के कारण कम से कम 2 एसी III टियर डिब्बे पलट गए, जबकि 4 अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए।
जब कोहरा बना काल
झारखंड के गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर 18 जनवरी 2024 को ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई थी।यहां रेलवे ट्रैक पार कर रहे चार लोग उत्कल एक्सप्रेस की चपेट आ गए थे।सभी की मौके पर मौत ही मौत हो गई थी।नई दिल्ली-पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी।गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान चार लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए थे।
Jun 17 2024, 14:01