JPSC Mains 2024: 22 जून से शुरू होगी जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
![]()
रांची:- जेपीएससी की 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 जून से आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 24 जून तक दो पालियों में होगी। सात हजार अभ्यर्थियों के लिए जेपीएससी ने रांची जिला में 15 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने शनिवार से एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
कुल 342 पदों पर नियुक्ति के लिए 22 जून को प्रथम पाली में प्रथम पत्र व द्वितीय पाली में द्वितीय पत्र, 23 जून को प्रथम पाली में तृतीय पत्र व द्वितीय पाली में चतुर्थ पत्र, 24 जून को प्रथम पाली में पांचवें पत्र तथा द्वितीय पाली में छठे पत्र की परीक्षा लेगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। प्रत्येक पाली की परीक्षा तीन घंटे की होगी।
अभ्यर्थी जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर एडमिट कार्ड के साथ उपस्थिति पत्रक भी डाउनलोड कर सकते है। मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में भाषा एवं साहित्य विषय के लिए चयनित विषय के आधार पर ही प्रवेश पत्र निर्गत किये गये हैं। इसके आधार पर ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी।










Jun 16 2024, 22:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.4k