राहुल गांधी द्वारा ईवीएम पर उठाए गए सवाल पर जदयू वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय चौधरी ने किया पलटवार, कही यह बात
डेस्क ; लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष लगातार ईवीएम पर सवाल खड़ा कर रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी ने भी ईवीएम पर सवाल उठाते हुए इस ब्लैक बॉक्स करार दिया हैं।
राहुल गांधी ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि "भारत में ईवीएम एक "ब्लैक बॉक्स" है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही का अभाव होता है तो लोकतंत्र दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।"
वही इस पोस्ट में राहुल गाँधी ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 48 वोटों से चुनाव जीते रविंद्र वायकर से जुडी उस खबर को भी साझा किया है जिसमें रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल फोन EVM से जुड़ा होने को लेकर पुलिस के बयान हैं। दरअसल, 4 जून को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट के लिए वोटों की गिनती के दौरान नेस्को सेंटर के अंदर हुई। रविंद्र वायकर ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को महज 48 वोट से हराया था। इस सीट पर पहले कीर्तिकर को एक वोट से विजयी घोषित किया गया था, लेकिन रीकाउंटिंग करने पर वायकर 48 वोट से जीत गए। रविंद्र वायकर को 4 लाख 52 हजार 644 वोट मिले हैं। वहीं उद्धव गुट के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4 लाख 52 हजार 596 वोट मिले हैं।
इधर राहुल गांधी के इस पोस्ट को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार किया है। विजय चौधरी ने कहा कि, यह पहली दफा थोड़े ही है राहुल गांधी तो पहले भी सवाल उठा चुके हैं और चुनाव आयोग हमेशा चुनौती देता है। इसमें क्या गड़बड़ी होती है या कोई गड़बड़ी कर करके कोई दिखाए। वह बुलाता है, निमंत्रण देता है, क्या गड़बड़ी हो सकता है बता दीजिए, तो कभी जाते नहीं है।
विजय चौधरी ने कहा कि हार का ठीकरा किसी मशीन पर नहीं थोपना चाहिए। चुनाव में हार-जीत जनता के समर्थन और नापसंद से होती है। जब तक जनता उनको पसंद नहीं करेगी ईवीएम उनको नहीं जीता सकता है।
Jun 16 2024, 21:30