/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz सुचारू रूप से संचालित होने लगा है बलौदाबाजार जिला कार्यालय, ग्रामीण आवेदन लेकर पहुंचने लगे Chhattisgarh
सुचारू रूप से संचालित होने लगा है बलौदाबाजार जिला कार्यालय, ग्रामीण आवेदन लेकर पहुंचने लगे

रायपुर-  संयुक्त जिला कार्यालय में लोगों की समस्याओं का निराकरण गंभीरता से किया जा रहा है। दूर दराज से ग्रामीणजन आवेदन लेकर जिला कार्यालय बलौदाबाजार पहुंच रहे हैं। उचित मूल्य दुकानों में प्रत्येक माह लोगों को राशन वितरण किया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए राशनकार्ड बहुत जरूरी है। खाद्य शाखा में बड़ी संख्या में आवेदन दिया गया हैं। जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से राशनकार्ड से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करके 11 हितग्राहियों को मौके पर ही राशनकार्ड एवं 8 हितग्राहियों को नवनीकरण राशन कार्ड और 3 को आधारकार्ड बनाकर दिया गया। 11 हितग्राहियों में विकासखंड कसड़ोल अंतर्गत ग्राम पिकरी से दुर्गेश्वरी यादव, छाछी की श्रीमती प्रीति साहू,सेल से गणेशी, बलौदाबाजार अंतर्गत भरसेला निवासी कुलेश्वरी, नगर से धनेश्वरी यादव, पूजा पटेल, कुंती यादव, लीलाबाई, आशा साय, रेशमा एवं मनीषा वर्मा को नया राशनकार्ड दिया गया। नवीनीकरण राशनकार्ड हितग्राहियों में शहर बाई, प्रमिला बाई मानिकपुरी, कविता बाई, धरम बाई, शिवकुमारी, कौशल्या एवं प्रभा मानिकपुरी शामिल है। हितग्राहियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार ग्राम सुकलाभाठा एवं चिराही से पहुँचे कुमारी मीनाक्षी निषाद पिता शिव कुमार निषाद तथा वासु आज़ाद पिता रमेश आज़ाद आधार अपडेट हेतु लोक सेवा केन्द्र पहुंचे जिस पर तत्काल उन्हें अपडेशन के साथ आधार कार्ड कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। कलेक्टर ने कहा घर में छोटे बच्चे जिनका आधार अपडेट 5 साल एवं 14 साल में होना है वह अपडेट अनिवार्य रूप से कराले।

लोकसेवा केंद्र में 2 दिनों में 389 आवेदनों का किया गया निराकरण

इनमें आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञा, विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, सुखद सहारा योजना, न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र (राजस्व न्यायालय), जन्म प्रमाण पत्र सुधार, दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतु आवेदन निराकरण किया गया है।

छत्तीसगढ़ में मनरेगा के अंतर्गत 4 साल का टूटा रिकार्ड, अप्रैल माह में 2 करोड़ 57 लाख एवं मई माह में 3 करोड़ 15 लाख से अधिक मानव दिवस रोजगार के

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने फिर से विकास की रफ्तार पकड़ ली है। इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में मनरेगा के अंतर्गत 4 साल का रिकार्ड टूटा है। छत्तीसगढ़ में मनरेगा न सिर्फ मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है बल्कि उनके जीवन में व्यापक बदलाव भी ला रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के क्रियान्वयन में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह अप्रैल में 2 करोड़ 57 लाख तथा माह मई में 3 करोड़ 15 लाख रोजगर सृजित हुआ इसप्रकार मई तक 5 करोड़ 82 लाख से अधिक मानव दिवस का रोजगार सृजन कर विगत चार वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल और मई में हुए सृजित मानव दिवस का आंकड़ा प्राप्त कर नई उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मई माह तक 4 करोड़ 81 लाख, वर्ष 2022-23 में मई माह तक 1 करोड़ 19 लाख, वर्ष 2023-24 में मई माह तक 4 करोड़ 49 लाख तथा 2024-25 में मई माह तक 5 करोड़ 72 लाख रोजगार का सृजन हुआ है। मनरेगा अंतर्गत विगत 6 माह में 10 करोड़ 93 लाख मानव दिवस सृजित हुआ वही 1 लाख 73 हजार निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक आजीविका संवर्धन एवं रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही जल संरक्षण की दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं। अमृत सरोवर के निर्माण में प्रतिदिन लगभग 59 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है, जो देशभर में सर्वाधिक है। अमृत सरोवर के क्रियान्वयन में प्रदेश के कार्यों का केंद्र स्तर पर सराहना की गई है। आगामी चार वर्षों में 8966 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायतों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत माओवाद प्रभावित ईलाके के 87 ग्रामों को चिन्हित कर मनरेगा योजना से वृहद पैमाने पर कार्यों की स्वीकृति कर नियमित रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं,जिससे उक्त अंदरूनी क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को रोजगार सुलभ हो रहा है। मनरेगा अंतर्गत वनाधिकार पट्टाधारी परिवारों को हितग्राहीमूलक कार्यों के माध्यम से जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश स्तर से विभागीय अधिकारियों को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में मनरेगा को रोजगार सृजन के साथ आजीविका संवर्धन हेतु दूरगामी मंशा के अनुरूप कार्यान्वयन के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस दिशा में नियमित समीक्षा और राज्य स्तर से बेहतर क्रियान्वयन रणनीति का परिणाम है कि मनरेगा नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

छत्तीसगढ़ में हरियाली को बढ़ाने विशेष अभियान,वन विभाग द्वारा चालू वर्ष के दौरान 4 करोड़ पौधे के वृक्षारोपण का लक्ष्य, वृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए

रायपुर- छत्तीसगढ़ में हरियाली को बढ़ाने एवं वन संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप तथा वन एवं जलवायु परितर्वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा तैयारियां जोरों पर है। इसके तहत राज्य में वर्ष 2024 वर्षा ऋतु में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वृहद पैमाने पर 03 करोड़ 93 लाख 28 हजार पौधों के रोपण एवं वितरण का कार्य किया जाएगा।

प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं वनबल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि इसके तहत विभागीय योजनांतर्गत 3927 हेक्टेयर तथा 57 किलोमीटर में 38 लाख 68 हजार पौधे, मनरेगा योजना के अंतर्गत 11 किलोमीटर में 4 हजार 900 पौधे, कैम्पा मद के अंतर्गत 2251 हेक्टेयर में 19 लाख 18 हजार पौधे तथा अन्य योजनांतर्गत 238 हेक्टेयर में 8 लाख 63 हजार पौधों के रोपण से राज्य हरितिमा से आच्छादित होगा।

उल्लेखनीय है कि इस वृहद वृक्षारोपण अंतर्गत 28 लाख 51 हजार फलदार पौधे, जिसमें आम, जामुन, बेल, कटहल, सीताफल, अनार, शहतूत, बादाम, बेर, तेंदू, गंगा ईमली आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे वनों में रहने वाले वन्यप्राणियों को सुलभता से आहार प्राप्त हो सके तथा वन्यप्राणी एवं मानव-द्वंद पर नियंत्रण किया जा सके। इसी क्रम में 49 लाख 36 हजार लघु वनोपज एवं वनौषधि पौधे जैसे पुत्राजीवा, काला सिरस, सिंदूरी, गरूड़, रीठा, चित्राक, एलोविरा, गिलोय, अडूसा, अश्वगंधा, सर्पगंधा, तुलसी, छोटा करोंदा आदि प्रजाति तथा 24 लाख 71 हजार बांस के पौधों का रोपण एवं वितरण किया जाएगा, जिससे वनों पर आश्रित आदिवासियों एवं आमजनों को इससे सुलभ रोजगार उपलब्ध हो सके।

इसी तरह नदी तट रोपण के तहत विगत वर्षों की भांति आगामी वर्षाऋतु में भी प्रदेश की हसदेव, महानदी, कुशमाहा, सासू, तेतरिया, बाकी, बोडा झरिया, चनान, रेड़, कोखवा, कन्हर, बनास, जमाड़ नदियों के तटों पर 534 हेक्टेयर रकबा में लगभग 5 लाख 87 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा, जो न सिर्फ मृदा कटाव को रोकेगा साथ ही छायादार, फलदार एवं अन्य बहुउद्देश्यों की पूर्ति भी भविष्य में स्थानीय नागरिकों की आवश्यकता के अनुरूप करेगा। वहीं प्रदेश के मार्गों के किनारे हरियाली को बढ़ाने की दृष्टि से सड़क किनारे वृक्षारोपण अंतर्गत 121 किलोमीटर लम्बाई में 72 हजार 100 पौधों का रोपण भी किया जाएगा। यह वृहद वृक्षारोपण न सिर्फ वनक्षेत्र के अंदर होंगे अपितु वनक्षेत्र के बाहर निजी एवं शासकीय भूमियों जैसे- आंगनबाड़ी, पुलिस चौंकी, उद्यान, अस्पताल, शमशान, शासकीय परिसर, आदि स्थानों में भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री साय तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री कश्यप के निर्देशों पर विभाग द्वारा अनूठी पहल करते हुए किसान वृक्ष मित्र योजना अंतर्गत हितग्राहियों के निजी भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के वृक्षारोपण, आई.टी.सी. आधारित पेपर मिल, सहयोगी संस्था, निजी कम्पनियों की सहभागिता की स्थिति में उक्त प्रजातियों के वृक्षों का वापस खरीद सुनिश्चित करना है। साथ ही चयनित प्रजातियों के लिए प्रति वर्ष न्यूनतम क्रय मूल्य का निर्धारण करते हुए उनकी आय में बढ़ोत्तरी करना, काष्ठ एवं प्लाईवुड आधारित उद्योगों को बढ़ावा देते हुए अतिरिक्त कर के रूप में शासन के राजस्व में वृद्धि लाना, रोजगार सृजन करना, वृक्षारोपण कार्य में सहयोगी संस्थाओं की सहभागिता से शासन के वित्तीय भार को कम करना है।

राज्य में किसान वृक्ष मित्र योजनांतर्गत कुल 28921 कृषकों की निजी भूमियों पर 43423 एकड़ रकबा में 2 करोड़ 77 लाख 66 हजार 611 पौधों का रोपण किया जाएगा जिसमें से प्रदेश में 29051 एकड़ क्षेत्र में 2 लाख 30 क्लोनल नीलगिरी एवं 367 एकड़ क्षेत्र में 1 लाख 54 हजार 973 टिश्यू कल्चर बांस एवं 390 एकड़ 2 लाख 37 हजार 798 साधारण बांस, 4073 एकड़ में 9 लाख 82 हजार 207 टिश्यू कल्चर सागौन, 7944 एकड़ में 29 लाख 12 हजार 474 साधारण सागौन, 1090 एकड़ में 1 लाख 73 हजार 165 चन्दन पौधे, 385 एकड़ में 1 लाख 58 हजार 667 मिलिया डूबिया पौधों का रोपण किया जाएगा।

वन एवं जलवायु परितर्वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, व्ही. श्रीनिवास राव को वृक्षारोपणों के सतत् अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के निर्देश दिए गए हैं। रोपित किये गये पौधों की सतत सुरक्षा कड़ाई से करने के निर्देश प्रसारित किये गये हैं तथा भविष्य में इन रोपणों का अंतरवृत्तीय मूल्यांकन किया जाकर आवश्यक कार्यवाही विभाग द्वारा की जाएगी।

इस प्रकार वन विभाग विभिन्न संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों, ग्राम पंचायतों, स्वयं सेवी संस्थानों, स्कूल एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एवं गणमान्य नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से आगामी वर्षाऋतु में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वृहद वृक्षारोपण प्रदेशभर में किया ही जाएगा, भविष्य में वन आधारित निजी जरूरतों की पूर्ति और वनोपज की बिक्री से अतिरिक्त आय का साधन भी प्रदेशभर के निवासियों को प्राप्त होगा।

ओपी चौधरी ने बैडमिंटन में दिखाये हाथ, 37.75 लाख की लागत से तैयार दो आउट डोर बैडमिंटन कोर्ट एवं बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का किया लोकार्पण

रायगढ़-  वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ स्टेडियम में युवाओं व खेल प्रेमियों के लिए दो आउट डोर बैडमिंटन कोर्ट एवं बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राधेश्याम राठिया ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में पाषर्दगण, खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं शहरवासी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने ग्राउंड का पूरा निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री श्री चौधरी ने बल्ला लेकर क्रिकेट में हाथ आजमाया। इस दौरान बॉक्स क्रिकेट के ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया की जानकारी भी उन्होंने ली। इस दौरान वित्त मंत्री श्री चौधरी ने ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को नि:शुल्क करने और पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर रखने के निर्देश दिए। मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बॉक्स क्रिकेट और ओपन बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया गया है। यह खेल प्रेमियों के खेल को निखारने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि शहर के आठ अलग-अलग जगह पर बॉक्स क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द सभी का लोकार्पण होगा और युवाओं, खेल प्रेमियों का इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से रायगढ़ शहर का विकास होगा। इसके बाद दो आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट का भी उद्घाटन उन्होंने फीता काटकर किया। इस दौरान भी बैडमिंटन कोर्ट में मंत्री ओपी चौधरी, सांसद श्री राठिया सहित अधिकारी एवं उपस्थित जनों ने बैडमिंटन खेल का आनंद लिया।

37 लाख 75 हजार लागत से हुआ निर्माण

दो ओपन बैडमिंटन कोर्ट प्रत्येक का 8 लाख 71 हजार रुपए कुल राशि 17 लाख 42 हजार रुपए लागत से निर्माण हुआ। इसी तरह बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड 20 लाख 33 हजार रुपए लागत से बनकर तैयार हुआ। इस तरह दोनों ग्राउंड कुल 37 लाख 75 हजार रुपए की लागत से तैयार किए गए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- गलती से बनी NDA की सरकार, डिप्टी सीएम साव बोले- कांग्रेस फैलाती है भ्रम…

रायपुर- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए को लेकर बयान दिया है कि NDA सरकार गलती से बनी है, पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है. इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा भ्रम फैलाने और देश में अराजकता फैलाने का काम करती है. मल्लिकार्जुन अपनी स्थिति का आकलन करें कि जनता ने उन्हें कहां पहुंचा दिया है. NDA मजबूत है, एकजुट होकर 5 साल चलने वाली सरकार का गठन हुआ है. जो विकसित भारत की दिशा में देश को आगे लेकर जाएगा. वहीं डिप्टी सीएम साव ने उद्योग नीति को लेकर कहा कि प्रदेश में धीरे-धीरे व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने सभी विभाग कार्य कर रहे हैं. यही हमारी सरकार का लक्ष्य है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों को समीक्षा बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री साय लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. जितने भी कार्य हुए हैं उन सभी कार्यों की जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री साय कार्यों को लेकर मार्गदर्शन करें देंगे और निश्चित रूप से हम सबके लिए उत्साहवर्धक होगा.

जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि जल जीवन मिशन का जो काम हुआ और भी तेज गति से आगे बढ़े इस दिशा में बातचीत होगी. निकायों को ऊर्जा दक्ष बनाने को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि बदलते हुए समय को ध्यान में रखते हुए विद्युत बचत कर सौर ऊर्जा की ओर आगे बढ़े इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. आर्थिक बचत हो और पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी इसलिए एनर्जी ऑडिट करने का निर्णय लिया गया है. गांव को ऊर्जा खपत के विस्तृत समीक्षा करने के बाद धीरे-धीरे करके नगरी निकाय को सौर ऊर्जा की ओर ले जाने का काम होगा.

परिसीमन के आदेश को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विभाग की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को नगरी निकाय के परिसीमन का आदेश दिया है.कलेक्टर अपने जिले के सभी निकायों के परिसीमन की कार्रवाई करेंगे. एक तरह से चुनाव की प्रारंभिक तैयारी सरकार की ओर से शुरू हो गई.

चिलचिलाती गर्मी से आज मिलेगी राहत, रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी, सरगुजा में चलेगी हीट वेव…

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों को अब जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के कई जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि सरगुजा संभाग में लोगों को आज भी हीट वेव का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन बाद यानि 17 जून से प्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज होंगी, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी।

रायपुर में ऐसा रहेगा आज का मौसम

राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में आज सुबह से ही बादल छाए रहे. देर शाम तक तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

बीते दिन शुक्रवार को प्रदेश के सूरजपुर और रायगढ़ में तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिससे कई पेड़ धराशाई हो गए। सूरजपुर में बिजली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं रायगढ़ में तेज आंधी बारिश के कारण टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।

वहीं प्रदेश के कई जिलों में को अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा, जिससे लोगों को काफी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. सबसे अधिकतम तापमान बलरामपुर में 42.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं वहीं सबसे कम तापमान नारायणपुर में 22.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में तापमान 40 डिग्री, अंबिकापुर में 41 डिग्री, जगदलपुर में 36.6 डिग्री और बिलासपुर में 37.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

कोयला घोटाला मामला: EOW ने की बड़ी कार्रवाई, हेमंत और चंद्रप्रकाश जायसवाल को किया गिरफ्तार

रायपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने दो कोयला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

कोयला घोटाला मामले में हेमंत जायसवाल और चंद्रप्रकाश जायसवाल को EOW ने गिरफ्तार किया है. दोनों के विरुद्ध धारा120बी, 384, 420 के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों आरोपी 20 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 508 करोड़ रुपए से ज्यादा का कोयला घोटाला हुआ. यह घोटाला साल 2020 से 2022 तक किया गया. प्रवर्तन निदेशालय ने इसके खुलासे के लिए अब तक सैकड़ों जगह छापेमारी करने के बाद मामले में 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल में भेजा गया है. अब इस मामले में राज्य की ACB-EOW टीम जांच में जुटी हुई है.

नक्सली हमले की जांच करने पहुंची NIA टीम, पूर्व सरपंच समेत 6 लोग हिरासत में, इधर ग्रामीणों ने घेरा थाना, कहा – पीएम आवास की राशि जब्त कर ले गई

गरियाबंद- नक्सली हमले में शहीद हुए आईटीबीपी के जवान के मामले की जांच करने एनआईए की टीम गरियाबंद जिले के बड़े गोबरा (मैनपुर) पहुंची. टीम ने पूर्व सरपंच समेत 6 लोगों को अपने कब्जे में लिया है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि एनआईए की टीम ने प्रधानमंत्री आवास के लिए मिले पैसे को भी जब्त कर लिया.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान आईटीबीपी के जवान जोगिंदर सिंह की आईईडी की चपेट में आने से शहादत हुई थी. इस मामले को एनआईए को सौंपा गया था. गुरुवार को इस मामले की जांच को लेकर एनआईए की टीम मैनपुर के बड़े गोबरा पहुंची थी. इधर पूर्व सरपंच सहित कुछ लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में उनके परिजनों और ग्रामीणों ने मैनपुर थाने का घेराव किया.

जांच के दौरान टीम ने आरोपियों के पास से जब्त की गई राशि को ग्रामीणों ने अपने-अपने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए दी गई राशि बताया है. सूत्रों का कहना है कि तलाशी में टीम ने 2 लाख से अधिक की राशि मोबाइल व अन्य संदिग्ध वस्तुओं को भी कब्जे में लिया. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. इस मामले में गरियाबंद कोतवाली पहुंचकर टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की. इस दौरान परिजन रातभर कोतवाली में डटे रहे. इस मामले को लेकर एनआईए की टीम ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. वहीं स्थानीय पुलिस ने घटना के संबंध में कहा कि मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है, उन्हें कुछ भी मालूम नहीं है.

राज्य स्तरीय ट्रेनर मीट एवं अध्ययन यात्रा अयोध्या में कांकेर जिले से प्रदीप सेन और अभिमन्यु कुंवर हुए शामिल

 

स्काउटिंग से नैतिक, बौद्धिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास होता है स्काउटिंग नियमों का ईमानदारी से पालन किया जाना चाहिए- डॉ सोमनाथ यादव 

(सभी प्रशिक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश की दशाश्वमेध घाट, रामल्ला मंदिर, सरयू घाट और विंध्यवासिनी मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान)

कांकेर:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रेनर मीट का आयोजन वाराणसी (बनारस) एवं अयोध्या धाम में किया गया। जिसमें कांकेर जिले से दो स्काउटर का चयन राज्य स्तर पर किया गया। व्याख्याता ओमप्रकाश सेन एवं प्री एएलटी स्काउट मास्टर ने बताया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण अध्ययन यात्रा एवं ट्रेनर मीट के लिए बस्तर संभाग से तीन लोगों का चयन किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के दिशा-निर्देश पर कांकेर जिले से प्रदीप कुमार सेन व्याख्याता शा उ मा वि तरान्दुल जो बस्तर संभाग के एक मात्र एएलटी रोवर स्काउट लीडर हैं तथा दूसरे अभिमन्यु कुंवर प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला कोटलभट्टी एवं जिला सचिव का चयन किया गया। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में इस प्रशिक्षण अध्ययन यात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से 40 स्काउटर गाइडर के साथ प्रशिक्षक शामिल हुए। इस प्रशिक्षण को ट्रेनर मिट के साथ अध्ययन यात्रा का स्वरूप प्रदान कर विभिन्न ऐतिहासिक, दार्शनिक और धार्मिक स्थानों का अध्ययन कराया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ रतनपुर की आराध्य देवी महामाया माई से अध्ययन यात्रा प्रारंभ होकर काशी विश्वनाथ बाबा, अन्नपूर्णा देवी, काल भैरव बाबा, संकटमोचन हनुमान , त्रिदेव भोले नाथ,शक्ति रुपेण मां भवानी दुर्गा माता जी, सारनाथ स्तूप का दर्शन पश्चात बनारस में शाह धर्मशाला में ट्रेनिंग मीट का आयोजन किया गया। ट्रेनर मीट में माइक्रो टीचिंग के माध्यम से स्काउटिंग के विभिन्न विषयों जिसमें स्काउटिंग किया है, इसके आधार भूत सिद्धांत, उद्देश्य, नियम प्रतिज्ञा, रोवरिंग से संबंधित , स्काउटिंग से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान प्रातः काल प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें प्रशिक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश बनारस की दशाश्वमेध घाट, शितला माता घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, अयोध्या में कनक भवन हनुमान गढ़ी, प्रभु रामल्ला का दर्शन प्राप्त कर मंदिर परिसर, सरयू घाट और मिर्जापुर का विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर विभिन्न राज्यों से पहुंचे दर्शनार्थियों को गंदगी न फैलाने एवं अपशिष्ट व बेकार फूल पत्र पॉलिथीन कपड़े माला नारियल आदि को कूड़ेदान में डालने निवेदन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के स्काउटर गाइडर के इस सेवा कार्यो का स्थानीय जनसमुदाय एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशंसा किए। और स्वयं इस अभियान में सहयोग करने अपनी सहभागिता दिए। इस प्रशिक्षण यात्रा में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव राज्य सचिव कैलाश सोनी , राज्य संगठन आयुक्त सी के चंद्राकर, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त टीएसके परिहार, गाइड राज्य प्रशिक्षण आयुक्त सरिता पांडे, सीमा साहू साथ में रहें। कांकेर जिले के दोनों स्काउटर प्रदीप कुमार सेन एवं अभिमन्यु कुंवर के सफल प्रशिक्षण एवं अध्ययन यात्रा पर जिले के सभी संगठन , जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल , खंड शिक्षा अधिकारी सदेसिह कोमरे, शिक्षक शिक्षिकाओं स्थानीय एवं विभिन्न जिलों के साथ अन्य राज्यों के स्काउटर- गाइडरो ने बधाई प्रेषित किए।

पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की पत्नी का निधन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक…

अंबिकापुर- प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पत्नी इंदिरा सिंहदेव का आज सुबह 8 बजे निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे स्थानीय रानी तालाब में किया जाएगा. इंदिरा सिंहदेव के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया गया है।

जानकारी के अनुसार, इंदिरा सिंहदेव का पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं. इनका दिल्ली और मुम्बई के प्रमुख अस्पतालों में इलाज चल रहा था. 13 जून को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें मुंबई से अम्बिकापुर लाया गया, जहां 15 जून सुबह 8 बजे निधन हो गया. धरमजयगढ़ राज परिवार से संबंध रखने वाली इंदिरा सिंहदेव का जन्म 12 अप्रैल 1950 में हुआ था. 

पूर्व सीएम बघेल ने जताया शोक

टीएस सिंहदेव की पत्नी इंदिरा सिंहदेव के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख जताया है. पूर्व CM ने X पर ट्वीट कर कहा- वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं. हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अमरकंटक से रवाना होने की बात कही.