/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- गलती से बनी NDA की सरकार, डिप्टी सीएम साव बोले- कांग्रेस फैलाती है भ्रम… Chhattisgarh
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- गलती से बनी NDA की सरकार, डिप्टी सीएम साव बोले- कांग्रेस फैलाती है भ्रम…

रायपुर- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए को लेकर बयान दिया है कि NDA सरकार गलती से बनी है, पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है. इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा भ्रम फैलाने और देश में अराजकता फैलाने का काम करती है. मल्लिकार्जुन अपनी स्थिति का आकलन करें कि जनता ने उन्हें कहां पहुंचा दिया है. NDA मजबूत है, एकजुट होकर 5 साल चलने वाली सरकार का गठन हुआ है. जो विकसित भारत की दिशा में देश को आगे लेकर जाएगा. वहीं डिप्टी सीएम साव ने उद्योग नीति को लेकर कहा कि प्रदेश में धीरे-धीरे व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने सभी विभाग कार्य कर रहे हैं. यही हमारी सरकार का लक्ष्य है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों को समीक्षा बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री साय लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. जितने भी कार्य हुए हैं उन सभी कार्यों की जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री साय कार्यों को लेकर मार्गदर्शन करें देंगे और निश्चित रूप से हम सबके लिए उत्साहवर्धक होगा.

जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि जल जीवन मिशन का जो काम हुआ और भी तेज गति से आगे बढ़े इस दिशा में बातचीत होगी. निकायों को ऊर्जा दक्ष बनाने को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि बदलते हुए समय को ध्यान में रखते हुए विद्युत बचत कर सौर ऊर्जा की ओर आगे बढ़े इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. आर्थिक बचत हो और पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी इसलिए एनर्जी ऑडिट करने का निर्णय लिया गया है. गांव को ऊर्जा खपत के विस्तृत समीक्षा करने के बाद धीरे-धीरे करके नगरी निकाय को सौर ऊर्जा की ओर ले जाने का काम होगा.

परिसीमन के आदेश को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विभाग की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को नगरी निकाय के परिसीमन का आदेश दिया है.कलेक्टर अपने जिले के सभी निकायों के परिसीमन की कार्रवाई करेंगे. एक तरह से चुनाव की प्रारंभिक तैयारी सरकार की ओर से शुरू हो गई.

चिलचिलाती गर्मी से आज मिलेगी राहत, रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी, सरगुजा में चलेगी हीट वेव…

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों को अब जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के कई जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि सरगुजा संभाग में लोगों को आज भी हीट वेव का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन बाद यानि 17 जून से प्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज होंगी, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी।

रायपुर में ऐसा रहेगा आज का मौसम

राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में आज सुबह से ही बादल छाए रहे. देर शाम तक तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

बीते दिन शुक्रवार को प्रदेश के सूरजपुर और रायगढ़ में तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिससे कई पेड़ धराशाई हो गए। सूरजपुर में बिजली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं रायगढ़ में तेज आंधी बारिश के कारण टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।

वहीं प्रदेश के कई जिलों में को अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा, जिससे लोगों को काफी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. सबसे अधिकतम तापमान बलरामपुर में 42.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं वहीं सबसे कम तापमान नारायणपुर में 22.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में तापमान 40 डिग्री, अंबिकापुर में 41 डिग्री, जगदलपुर में 36.6 डिग्री और बिलासपुर में 37.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

कोयला घोटाला मामला: EOW ने की बड़ी कार्रवाई, हेमंत और चंद्रप्रकाश जायसवाल को किया गिरफ्तार

रायपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने दो कोयला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

कोयला घोटाला मामले में हेमंत जायसवाल और चंद्रप्रकाश जायसवाल को EOW ने गिरफ्तार किया है. दोनों के विरुद्ध धारा120बी, 384, 420 के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों आरोपी 20 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 508 करोड़ रुपए से ज्यादा का कोयला घोटाला हुआ. यह घोटाला साल 2020 से 2022 तक किया गया. प्रवर्तन निदेशालय ने इसके खुलासे के लिए अब तक सैकड़ों जगह छापेमारी करने के बाद मामले में 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल में भेजा गया है. अब इस मामले में राज्य की ACB-EOW टीम जांच में जुटी हुई है.

नक्सली हमले की जांच करने पहुंची NIA टीम, पूर्व सरपंच समेत 6 लोग हिरासत में, इधर ग्रामीणों ने घेरा थाना, कहा – पीएम आवास की राशि जब्त कर ले गई

गरियाबंद- नक्सली हमले में शहीद हुए आईटीबीपी के जवान के मामले की जांच करने एनआईए की टीम गरियाबंद जिले के बड़े गोबरा (मैनपुर) पहुंची. टीम ने पूर्व सरपंच समेत 6 लोगों को अपने कब्जे में लिया है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि एनआईए की टीम ने प्रधानमंत्री आवास के लिए मिले पैसे को भी जब्त कर लिया.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान आईटीबीपी के जवान जोगिंदर सिंह की आईईडी की चपेट में आने से शहादत हुई थी. इस मामले को एनआईए को सौंपा गया था. गुरुवार को इस मामले की जांच को लेकर एनआईए की टीम मैनपुर के बड़े गोबरा पहुंची थी. इधर पूर्व सरपंच सहित कुछ लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में उनके परिजनों और ग्रामीणों ने मैनपुर थाने का घेराव किया.

जांच के दौरान टीम ने आरोपियों के पास से जब्त की गई राशि को ग्रामीणों ने अपने-अपने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए दी गई राशि बताया है. सूत्रों का कहना है कि तलाशी में टीम ने 2 लाख से अधिक की राशि मोबाइल व अन्य संदिग्ध वस्तुओं को भी कब्जे में लिया. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. इस मामले में गरियाबंद कोतवाली पहुंचकर टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की. इस दौरान परिजन रातभर कोतवाली में डटे रहे. इस मामले को लेकर एनआईए की टीम ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. वहीं स्थानीय पुलिस ने घटना के संबंध में कहा कि मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है, उन्हें कुछ भी मालूम नहीं है.

राज्य स्तरीय ट्रेनर मीट एवं अध्ययन यात्रा अयोध्या में कांकेर जिले से प्रदीप सेन और अभिमन्यु कुंवर हुए शामिल

 

स्काउटिंग से नैतिक, बौद्धिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास होता है स्काउटिंग नियमों का ईमानदारी से पालन किया जाना चाहिए- डॉ सोमनाथ यादव 

(सभी प्रशिक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश की दशाश्वमेध घाट, रामल्ला मंदिर, सरयू घाट और विंध्यवासिनी मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान)

कांकेर:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रेनर मीट का आयोजन वाराणसी (बनारस) एवं अयोध्या धाम में किया गया। जिसमें कांकेर जिले से दो स्काउटर का चयन राज्य स्तर पर किया गया। व्याख्याता ओमप्रकाश सेन एवं प्री एएलटी स्काउट मास्टर ने बताया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण अध्ययन यात्रा एवं ट्रेनर मीट के लिए बस्तर संभाग से तीन लोगों का चयन किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के दिशा-निर्देश पर कांकेर जिले से प्रदीप कुमार सेन व्याख्याता शा उ मा वि तरान्दुल जो बस्तर संभाग के एक मात्र एएलटी रोवर स्काउट लीडर हैं तथा दूसरे अभिमन्यु कुंवर प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला कोटलभट्टी एवं जिला सचिव का चयन किया गया। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में इस प्रशिक्षण अध्ययन यात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से 40 स्काउटर गाइडर के साथ प्रशिक्षक शामिल हुए। इस प्रशिक्षण को ट्रेनर मिट के साथ अध्ययन यात्रा का स्वरूप प्रदान कर विभिन्न ऐतिहासिक, दार्शनिक और धार्मिक स्थानों का अध्ययन कराया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ रतनपुर की आराध्य देवी महामाया माई से अध्ययन यात्रा प्रारंभ होकर काशी विश्वनाथ बाबा, अन्नपूर्णा देवी, काल भैरव बाबा, संकटमोचन हनुमान , त्रिदेव भोले नाथ,शक्ति रुपेण मां भवानी दुर्गा माता जी, सारनाथ स्तूप का दर्शन पश्चात बनारस में शाह धर्मशाला में ट्रेनिंग मीट का आयोजन किया गया। ट्रेनर मीट में माइक्रो टीचिंग के माध्यम से स्काउटिंग के विभिन्न विषयों जिसमें स्काउटिंग किया है, इसके आधार भूत सिद्धांत, उद्देश्य, नियम प्रतिज्ञा, रोवरिंग से संबंधित , स्काउटिंग से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान प्रातः काल प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें प्रशिक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश बनारस की दशाश्वमेध घाट, शितला माता घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, अयोध्या में कनक भवन हनुमान गढ़ी, प्रभु रामल्ला का दर्शन प्राप्त कर मंदिर परिसर, सरयू घाट और मिर्जापुर का विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर विभिन्न राज्यों से पहुंचे दर्शनार्थियों को गंदगी न फैलाने एवं अपशिष्ट व बेकार फूल पत्र पॉलिथीन कपड़े माला नारियल आदि को कूड़ेदान में डालने निवेदन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के स्काउटर गाइडर के इस सेवा कार्यो का स्थानीय जनसमुदाय एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशंसा किए। और स्वयं इस अभियान में सहयोग करने अपनी सहभागिता दिए। इस प्रशिक्षण यात्रा में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव राज्य सचिव कैलाश सोनी , राज्य संगठन आयुक्त सी के चंद्राकर, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त टीएसके परिहार, गाइड राज्य प्रशिक्षण आयुक्त सरिता पांडे, सीमा साहू साथ में रहें। कांकेर जिले के दोनों स्काउटर प्रदीप कुमार सेन एवं अभिमन्यु कुंवर के सफल प्रशिक्षण एवं अध्ययन यात्रा पर जिले के सभी संगठन , जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल , खंड शिक्षा अधिकारी सदेसिह कोमरे, शिक्षक शिक्षिकाओं स्थानीय एवं विभिन्न जिलों के साथ अन्य राज्यों के स्काउटर- गाइडरो ने बधाई प्रेषित किए।

पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की पत्नी का निधन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक…

अंबिकापुर- प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पत्नी इंदिरा सिंहदेव का आज सुबह 8 बजे निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे स्थानीय रानी तालाब में किया जाएगा. इंदिरा सिंहदेव के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया गया है।

जानकारी के अनुसार, इंदिरा सिंहदेव का पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं. इनका दिल्ली और मुम्बई के प्रमुख अस्पतालों में इलाज चल रहा था. 13 जून को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें मुंबई से अम्बिकापुर लाया गया, जहां 15 जून सुबह 8 बजे निधन हो गया. धरमजयगढ़ राज परिवार से संबंध रखने वाली इंदिरा सिंहदेव का जन्म 12 अप्रैल 1950 में हुआ था. 

पूर्व सीएम बघेल ने जताया शोक

टीएस सिंहदेव की पत्नी इंदिरा सिंहदेव के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख जताया है. पूर्व CM ने X पर ट्वीट कर कहा- वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं. हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अमरकंटक से रवाना होने की बात कही.

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, प्रभारी किए गए नियुक्त

रायपुर-   बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस एकदिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है. 18 जून को कांग्रेस सभी जिलों में आंदोलन करेगी. आंदोलन के लिए जिलेवार कांग्रेस नेताओं को प्रभारी बनाया गया है.

कांग्रेस ने 33 जिलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं. इसमें पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष, विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों समेत कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी दी गई. कांग्रेस प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेगी.

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों को महेश नवमी पर्व की दी शुभकामनाएं

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माहेश्वरी समाज के उद्भव दिवस और प्रभु शिव-माता पार्वती की उपासना के पर्व महेश नवमी की प्रदेशवासियों विशेषकर माहेश्वरी समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह दिन हम सबको जरूरतमंदों के कल्याण के लिए सदैव समर्पित होने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है।

शराब घोटाला मामला : हाईकोर्ट से अनवर ढेबर को मिली जमानत

बिलासपुर- शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर को राहत मिली है. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने मेडिकल ग्राउंड पर ढेबर को बेल दी है. बता दें कि ED की जांच के बाद कारोबारी अनवर ढेबर रायपुर सेंट्रल जेल में हैं.

बता दें कि ईडी ने अनवर ढेबर को 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला का दोषी बताया था. पूछताछ के बाद ईडी ने रायपुर निवासी कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया. ईडी ने मई महीने में अनवर ढेबर को अरेस्ट किया और कहा कि साल 2019 से 2022 तक 2000 करोड़ का अवैध धन शराब के जरिए कमाया, जिसे दुबई में अपने साथी विकास अग्रवाल के जरिए खपाया.

ईडी की ओर से कहा गया कि अनवर ने अपने साथ जुड़े लोगों को परसेंटेज के मुताबिक पैसे बांटे. इसके बाद इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी, कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन, नितेश पुरोहित और अरुनपति त्रिपाठी को भी गिरफ्तार किया गया था. शराब घोटाला मामले में अब तक प्रदेश में कुल 180 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है.

पूर्व CM भूपेश बघेल बोले – बलौदाबाजार की घटना से कलंकित हुआ छत्तीसगढ़, कई लोग लापता, प्रशासन जारी करे सूची

रायपुर- बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता में कहा, इस घटना से छत्तीसगढ़ कलंकित हुआ है. SP और कलेक्टर आंख बंद कर बैठे रहे. क्या विभाग के मंत्री और अधिकारी को पता नहीं होगा. सरकार को अपने पद पर एक भी मिनट रहने का अधिकार नहीं है. अपराधियों को सरकार पकड़े और उस पर कड़ी कार्रवाई करे. निर्देश लोगों के साथ गलत ना किया जाए. इस घटना के बाद कई लोग लापता हैं, प्रशासन इसकी सूची जारी करे.

बघेल ने कहा, देश और प्रदेश के इतिहास में SP और कलेक्टर कार्यालय को कभी नहीं फूंका गया. सभा स्थल से कलेक्ट्रेट की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है. सभा में सुबह 10 बजे से लोगों का आना शुरू हो गया था. सभा में अन्य जिलों से भी लाेग आए थे. नागपुर से भी बड़ी संख्या में लोग आए थे. इसमें अन्य लोगों के संलिप्त रहने की जानकारी मिल रही है. प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं गई थी. कार्यालय को तोड़ा गया, आग लगा दी गई, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरा बैठा रहा।

भूपेश बघेल ने कहा, जब 10 बजे से भीड़ आनी शुरू हो गई थी तब भी पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं थी. प्रशासन के पास कोई भी अल्टरनेटिव मैनेजमेंट नहीं था. हिंसक प्रदर्शन के बाद पूरे बलौदाबाजार जिले में दहशत का वातावरण है. कोई भी कुछ कह नहीं रहा है. इस घटना के बाद बहुत से लोग लापता हैं. कल एक महिला आई थी, उसके पति लापता है. पति का फोन बंद आ रहा है. मुंगेली से एक व्यक्ति पिक्चर देखने आया था उसको सिनेमा हॉल से ही उठाकर पुलिस ले गई. रास्ते में पकड़-पकड़ कर पुलिस ने आम लोगों को मारा और अंदर किया है. पुलिस निरंकुश हो गई है. यह बहुत दुर्भाग्यजनक है. अगर समय रहते पुलिस व्यवस्था कर ली गई होती तो यह घटना घटित नहीं होती.

सरकार को पद में रहने का अधिकार नहीं : बघेल

पूर्व सीएम बघेल ने कहा, अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पुलिस की बर्बरता का हम निंदा करते हैं. आम लोगों के साथ ऐसी बर्बरता नहीं होनी चाहिए. इस घटना के बाद जितने लोग लापता हैं उसकी सूची जारी करनी चाहिए. सरकार की ओर से अनर्गल बयानबाजी और दोषारोपण गलत है.