झारखंड कांग्रेस की रांची मे हुई समीक्षा बैठक, हार- जीत को लेकर बनायी गयी आकलन कमेटी, उसके रिपोर्ट पर विधानसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति
झारखंड प्रदेश कांग्रेस की समीक्षा बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी उपस्थित थे। बैठक में विगत दिनों संपन्न हुए चुनाव के संदर्भ में प्रत्येक सीट की समीक्षा की गई।
इस क्रम में संबंधित लोकसभा के अंतर्गत आने वाले जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी से चुनावी गतिविधियों के संबंध में फीडबैक लिया गया। इस दौरान लोकसभा सीटों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए एक रूपरेखा जल्द तय करने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमें सियासत तो नहीं मिली लेकिन जनता ने अब हमें इतना मजबूत कर दिया है कि केंद्र अब तानाशाही नहीं कर सकती, जनता पर मनमाना फैसला नहीं लाद सकती है। हम जीत और हार दोनों सीटों के प्रत्येक स्तर पर समीक्षा करेंगे और अपनी कमियों को दूर करेंगे। हम जनता की उम्मीदों को पूरा करेंगे। पिछले चुनाव में हमारे गठबंधन में दो सीट थी लेकिन जनता ने इस बार हमारे गठबंधन को पांच सीटे दी है। 2019 के चुनाव के अपेक्षा इस बार प्रत्येक लोकसभा में हमारे मतदान में वृद्धि हुई है।
लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक के साथ-साथ कांग्रेस ने आज आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का आगाज कर दिया है। गुलाम अहमद मीर ने कहा जनता हमारे साथ खड़ी है इसलिए हम आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम की तैयारी में जुट गए हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी के पहले चरण मे "एक दिन एक विधानसभा" कार्यक्रम चलाया जाएगा। वही लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा के लिए लोकसभा बार एक समिति गठित की जाएगी जो क्षेत्र में जाकर प्रखंड स्तर तक कार्यकर्ता नेताओं से बात कर अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सौंपेगी।
Jun 13 2024, 21:24