हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई, ईडी ने रखा अपना पक्ष, अगली सुनवाई 13 जून को
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई। जहां ईडी ने अपनी ओर से दलील पेश की। आज बुधवार को सुनवाई में ईडी ने कहा कि हेमंत सोरेन उन सबूतों से जुड़े हैं जो ईडी ने छापेमारी के दौरान बरामद की है। बड़गाई अंचल के कर्मचारी भानू प्रताप के ठिकानों से मिले कागजातों में कई ऐसे दस्तावेज हैं जो कि जमीन घोटाले से संबंधित हैं। हेमंत सोरेन का जमीन पर कब्जा था।
इस दौरान हेमंत सोरेन के अधिवक्ता कपिल सिब्बल भी ऑनलाइन जुड़े थे।ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पक्ष रखा।
दोनों पक्षों में आंशिक बहस हुई। कपिल सिब्बल ने हेमंत सोरेन का पक्ष रखते हुए सारे आरोपों को निराधार बताया और सबूतों पर सवाल खड़े किए। ईडी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जो सवाल उठाए जा रहे हैं वो बेबुनियाद हैं क्योंकि झारखंड सरकार के कर्मचारियों की मौजूदगी में सभी सबूतों को सील किया गया था।
कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 13 जून गुरुवार को रखी है। गुरुवार को ईडी अपनी बहस जारी रखेगा। कोर्ट ने हेमंत सोरेन के पक्ष को लिखित बहस जमा करने का निर्देश दिया है।
Jun 12 2024, 21:42