राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन को झटका, बेटा हंटर बाइडन अवैध हथियार केस में दोषी करार
#us_president_joe_biden_son_hunter_biden_found_guilty_in_gun_case
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को डेलावेयर में चल रहे एक मुक़दमे में सभी तीन आरोपों में दोषी पाया गया है। हंटर बाइडन को ड्रग्स के प्रभाव में रहते हुए अवैध रूप से बंदूक रखने के अपराध का दोषी पाया गया है।उन्हें इस मामले में अब जेल भी जाना पड़ सकता है। जिन अपराधों के लिए हंटर बाइडन को दोषी पाया गया है उनमें 25 साल तक की सज़ा हो सकती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक वह किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले किसी पदस्थ अमेरिकी राष्ट्रपति के पहले बच्चे बन गए। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 5 नवंबर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बाइडेन के बेटे का गन लाइसेंस मामले में दोषी पाया जाना उनके चुनाव प्रचार को किस हद तक प्रभावित कर सकता है। चुनाव से ठीक पहले ऐसा होना बाइडेन की छवि खराब कर सकता है, क्योंकि पहले से ही वे गाजा और यूक्रेन युद्ध में अमेरिका की नीतियों को लेकर सवालों के घेरे में हैं। वहीं उनके ऊपर चीनी कंपनियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने के भी आरोप हैं।
कोर्ट का फैसला आते ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टीम ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देने में ज़्यादा समय न लेते हुए बाइडेन को घेरना शुरू कर दिया है। हंटर बाइडेन के गन लाइसेंस वाले मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प की टीम ने कहा, यह मुकदमा बाइडेन क्राइम फ़ैमिली के असल अपराधों से ध्यान हटाने के अलावा और कुछ नहीं है, जिसमें उन्होंने चीन, रूस और यूक्रेन से करोड़ों डॉलर कमाए गए हैं। 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन और उनके रिपब्लिकन विरोधी पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने थे। ट्रंप को भी पिछले महीने अदालत ने हश मनी केस में दोषी ठहराया है।
बता दें कि हंटर बाइडन पहले भी अपने नशे और सेक्स की लत के कारण बदनाम रहे हैं। अमेरिका में एक होटक के कमरे से हंटर बाइडन के नग्न अवस्था में भागने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके अलावा उनके लैपटॉप से भी काफी बड़े खुलासे हुए थे।
Jun 12 2024, 18:43