लोकसभा चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले-वाराणसी में मुश्किल से बचे पीएम मोदी
#rahulgandhimockspmmodi
पिछले कुछ सालों से लगातार सीटें गंवा रही कांग्रेस के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव बेहतर रहा। कांग्रेस ने 2024 के चुनाव में बीते 10 साल में सबसे जोरदार प्रदर्शन किया। जहां 2014 में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 44 सीटें आई थी। वहीं 2019 में 52 सीटें अपने नाम की थी। 2024 में कांग्रेस “शतक” से चूक गई। इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं हैं। इस जीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी खासे उत्साहित नजर आ रहे है। कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बुधवार को उत्तरी केरल के मलप्पुरम पहुंचे।
राहुल गांधी ने वायनाड से लगातार दूसरी बार शानदार जीत दर्ज की है। जिसके बाद वह लोगों का आभार जताने के लिए यहां पहुंचे है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि मोदी की तरह मुझे भगवान से गाइडेंस नहीं मिल रही है। मैं साधारण मनुष्य हूं। वायनाड या रायबरेली का फैसला मुझे खुद ही करना होगा। मेरे लिए देश की गरीब जनता ही मेरी भगवान है। मैं जनता से बात करूंगा और फैसला लूंगा।
जनता ने पीएम को बताया वे तानाशाही नहीं कर सकते-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि केरल और उत्तर प्रदेश के लोगों ने पीएम मोदी को बताया है कि संविधान हमारी आवाज है और वे इसको छू नहीं सकते हैं। देश की जनता ने पीएम को बताया कि वे तानाशाही नहीं कर सकते हैं। चुनाव से पहले भाजपा के नेता कहते थे कि वो संविधान को फाड़ देंगे। अब चुनाव के बाद मोदी संविधान को सिर से लगाते हैं। मोदी वाराणसी में मुश्किल से जीत पाए हैं। भाजपा अयोध्या में भी हार गई है। नफरत को मुहब्बत ने हरा दिया।
इस बार का चुनाव संविधान को बचाने के लिए था-राहुल गांधी
इसके आगे राहुल ने कहा कि इस बार का चुनाव संविधान को बचाने के लिए था। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के वो लाखों लोग थे जो अपनी परंपरा, इतिहास, संस्कृति से प्यार करते हैं और अपना भविष्य खुद तय करना चाहते थे। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह थे जो कहते थे कि नहीं। राहुल ने कहा कि पीएम और शाह चाहते थे कि अगर वो चाहेंगे कि केरल के लोग हिंदी बोले तो उन्हें हिंदी ही बोलना पड़ेगा, अगर वो चाहेंगे कि तमिल लोग तमिल छोड़कर हिंदी बोले तो उन्हें ऐसा ही करना पड़ेगा।
लगातार हमलावर हैं राहुल
इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली में आयोजित आभार सभा में भी पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था।राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि अगर वाराणसी लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ती तो पीएम मोदी की हार निश्चित थी।राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे इस बात का सबूत हैं कि अब यहां से मोदी और योगी, दोनों का प्रभाव लगातार कम हो रहा है। लोग अब बीजेपी की तोड़-फोड़ की राजनीति को अच्छी तरह से समझ चुके हैं।
Jun 12 2024, 14:13