रियासी आतंकी हमला: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना ने झोंकी पूरी ताकत, जारी किया आतंकी का स्केच, घोषित किया इनाम
रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने शिव खोड़ी से वापस आ रही बस पर हमला कर दिया। इसके बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 41 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। श्रद्धालुओं का कहना है की यदि बस खाई में नहीं गिरती तो शायद सभी मारे जाते। अब जम्मू पुलिस ने रियासी हमले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर इनाम घोषित किया है और उनका स्केच भी जारी किया है।
बता दें कि, आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को इस हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच जारी किया और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
सामाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्केच चश्मदीदों के बताए हुलिए के हिसाब से बनाया गया है। साथ ही रियासी पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की जानकारी जरूर साझा करें। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में यात्री बस पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी के ठिकाने के बारे में किसी भी उपयोगी जानकारी के लिए 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
चश्मदीदों के अनुसार, अगर बस खाई में न गिरती तो आतंकी सभी श्रद्धालुओं को मारने की फिराक में थे। इस हमले के बाद रियासी क्षेत्र के साथ ही पूरे देश में हड़कंप मच गया। आतंकी घटना के बाद से पुलिस सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया है। सुरक्षा बलों के 11 दल जंगलों को खंगाल रहे हैं। पुलिस के आलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए रखे हुए हैं।
Jun 12 2024, 14:11