20 जून को लोकसभा में बहुमत साबित कर सकते हैं पीएम मोदी, इसी दिन स्पीकर का चुनाव भी संभव
#pm_modi_can_prove_majority_in_loksabha_on_20th_june
नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बीती शाम संपन्न हो गया है। रिजल्ट जारी होने के 5वें दिन पीएम मोदी व उनके 72 मंत्रियों की पूरी कैबिनेट का शपथ ग्रहण संपन्न हो गया है। अब खबरें आ रही हैं कि पीएम मोदी 20 जून को लोकसभा में बहुमत साबित कर सकते हैं। साथ ही 20 जून को स्पीकर का चुनाव भी संभावित है। एक बार जब पीएम मोदी लोकसभा में विश्वास मत पारित कर लेंगे, तो सरकार अगले छह महीने के लिए सुरक्षित हो जाएगी।
देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 18 जून से शुरू होने की संभावना है। सत्र सदन के सदस्यों के रूप में नवनिर्वाचित उम्मीदवारों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा। जानकारी के अनुसार तीन दिन तक सांसदों की शपथ होगी। वहीं 20 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। जबकि 21 जून को राष्ट्रपति का संबोधन होने की उम्मीद है। शपथ पूरी होने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और इस तरह सत्र का औपचारिक उद्घाटन होगा। सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों का दोनों सदनों से परिचय भी कराएंगे।
बता दें नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
Jun 10 2024, 16:26