नड्डा बने मोदी के मंत्री, अब कौन होगा बीजेपी का अध्यक्ष, चर्चा में ये नाम
#who_will_be_next_bjp_president
नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार देश में सरकार बन गई है। रविवार को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के साथ 70 के करीब मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ लेने वालो में जेपी नड्डा का नाम भी शामिल है। राजनाथ सिंह और अमित शाह की तरह जेपी नड्डा भी मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री बने गए हैं। इसके बाद सवाल ये उठ रहे हैं कि ब बीजेपी की कमान किसके हाथों में होगी?
2014 में राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष थे और लोकसभा चुनाव में जीत के बाद वो केंद्र में मंत्री बन गए थे। इसके बाद बीजेपी संगठन में बदलाव हुआ था और अमित शाह को पार्टी की कमान सौंपी गई थी। अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए 2019 में लोकसभा चुनाव हुए थे। जीत के बाद अमित शाह मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन गए थे, जिसके चलते बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अमित शाह के बाद बीजेपी की कमान जेपी नड्डा ने संभाली। अब नड्डा के 2024 के चुनाव में जीत हासिल की है। जिसके बाद वो मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन चुके हैं।
जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के दिग्गज नेता भूपेंद्र यादव जैसे नेताओं के नाम की चर्चा चल रही थी। लेकिन इन सभी नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुराग ठाकुर को नए मंत्रिपरिषद से बाहर रखा जाना पार्टी संगठनात्मक ढांचे में उन्हें शामिल किए जाने की संभावना की ओर इशारा करता है। इसके अलावा दो और नामों की भी खूब चर्चा हो रही है और दोनों ही मोदी-शाह की भरोसेमंद कोटरी के अभिन्न सदस्य हैं और पार्टी के संगठन के कामकाज को लंबे समय से देख रहे हैं। ये हैं पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े और यूपी के बाद कई राज्यों के चुनाव प्रभारी रह चुके सुनील बंसल।
बता दें कि जेपी नड्डा का पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल इस साल जनवरी में ही खत्म हो चुका था। हालांकि, लेकिन लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उन्हें 06 महीने का विस्तार दिया गया था। अब उनका कार्यकाल जून में समाप्त हो जाएगा ।
Jun 10 2024, 15:34