इजरायल ने 245 दिनों के बाद छुड़ाए अपने चार बंधक, आईडीएफ ने आतंकियों के गढ़ से यूं बचाई जान
#israel_operation_to_rescue_4_hostages
हमास और इजराइल के बीच बीते छह महीने से जंग जारी है। इजराइल हमास को खत्म करने पर अमादा है। इस बीच इजरायल ने सेंट्रल गाजा से अपने चार बंधकों को बचाया है। युद्ध शुरू होने के बाद से इस तरह का सबसे बड़ा बचाव अभियान है। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने दिन के समय में चलाए गए इस अभियान को सीड्स ऑफ समर नाम दिया है। उन्होंने इसे बहुत अधिक खतरा और जटिल मिशन के रूप में करार दिया। बता दें कि बचाए गए इन सभी को 7 अक्तूबर को इजरायल पर हुए हमले के दौरान सुपरनोवा फेस्टिवल से अगवा करके गाजा पट्टी में ले जाया गया था।
इजरिली सेना ने दावा किया कि कठिनाइयों से भरा अभियान चलाने के बाद गाजा से हमास के चंगुल से चार बंधकों को छुड़ाने में सफलता हासिल की है। आईडीएफ ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'आईडीएफ, शिन बेत और इजरायल पुलिस के एक जटिल ऑपरेशन में शनिवार सुबह चार इजरायली बंधकों को बचाया गया। इन चारों के नाम नोआ अर्गामानी (25), अल्मोग मीर (21), एंड्री कोजलोव (27) और श्लोम जिव (40) हैं।
आईडीएफ ने एक्स पर आठ जून को एक वीडियो साझा किया, जिसमें अधिकारियों को गाजा से चार बंधकों में से तीन को बचाते हुए दिखाया गया था। वीडियो में, अल्मोग, श्लोमी और एंड्री को इस्राइली सेना के साथ एक तैनात हेलीकॉप्टर की ओर भागते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही अधिकारी और बंधक हेलिकॉप्टर में चढ़ जाते हैं, वैसे ही यह उड़ान भर लेता है। वीडियो में लिखा था कि हम उन्हें घर ला रहे हैं। चार में से तीन बंधकों को बचा लिया गया है।
यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसरा, बंधकों को शिन बेत और यमम ब्रिगेड ने नुसरत में चलाए गए ऑपरेशन में दो अलग-अलग स्थानों से बचाया। रिपोर्ट में बताया गया है कि बंधकों की हालत ठीक है और आगे की चिकित्सा जांच के लिए शेबा मेडिकल सेंटर में भेजा गया है। आईडीएफ ने कहा है कि बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
बता दें कि हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा। वहीं 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इस्राइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे अधिकतर गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तक इस्राइल और गाजा में कुल मिलाकर 34,622 लोगों की मौत हो चुकी है।
Jun 10 2024, 14:33