रियासी आतंकी हमलाः चश्मदीदों ने बताई की आंखों देखी, शपथ ग्रहण के दौरान जम्मु-कश्मीर में हुए इस हमले पर उठ रहे सवाल
#jammu_kashmir_reasi_terrorist_attack
जम्मू कश्मीर के रियासी में छह से सात आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी के कारण लहराती हुई बस खाई में जा गिरी। इस घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत का मामला सामने आया है। रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले में मरने वालों में एक बच्चा और तीन महिलाएं भी शामिल है।इस घटना में 33 लोग घायल हो गए हैं।
आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि आतंकवादी सड़क के बीच में खड़े होकर चलती बस के चालक के माथे के बीच में गोली मारी। जिसके बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बस उस समय ढलान पर चल रही थी।जिसके बाद बस खाई में गिर गई।बस के खाई में गिरने के बाद घंटों तक गोलीबारी होती रही।
इस आतंकी हमले के बाद पुलिस की सहायता करने और जमीनी हालात का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम रियासी पहुंची है। रविवार के हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल अब आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय सेना के नजदीकी सीओबी पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और वर्तमान में तलाशी अभियान जारी है।
बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने लंबे समय से पीर पंजाल के जंगलों में पाक एसएसजी या एसएसजी प्रशिक्षित जिहादियों की मौजूदगी का अनुमान लगाया है। इस घटना के बाद ये साफ है कि इलाके में आतंकी खुलेआम सक्रिय हैं। हालांकि पहले से मिले इनपुट के बाद भी इतनी बड़ी घटना हो गई। जो कई चरह के सवाल उठा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई सवाल उठाए है। उन्होंने कहा, जब पीएम मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत में हैं, उसी समय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई। उन्होंने आगे कहा, मोदी (अब राजग) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति बहाली का सारा प्रचार खोखला है।
Jun 10 2024, 11:45