टी20 विश्व कप 2024: भारत के हाथों पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूयॉर्क में भी लहराया तिरंगा*
#india_vs_pakistan_t20_world_cup
डरबन से लेकर मेलबर्न और अब क्रिकेट के सबसे नए वेन्यू न्यूयॉर्क में तिरंगा लहराया है।टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया।नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून की रात को जो देखने को मिला वो किसी चमत्कार से कम नहीं था। भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित किया कि वह आखिर क्यों विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक है। 119 रन पर ऑल आउट होने के बाद भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटा दी और 6 रन से मैच जीत लिया। पहली बार न्यूयॉर्क भारत और पाकिस्तान की टक्कर को लेकर बहुत उत्साह था लेकिन पिच की टेंशन ने पहले ही हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीदें कम कर दी थीं। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सिर्फ 119 रन बनाए थे। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के शुरुआती 3 ओवरों के अंदर आउट होने के साथ ही बड़े स्कोर के चांस और भी कम हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली पहली बार सिर्फ 4 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गए। वहीं कप्तान रोहित ने पहले ओवर में छक्का जरूर जमाया लेकिन तीसरे ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें भी आउट कर दिया। सिर्फ 19 रन पर दोनों ओपनरों के गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अक्षर पटेल (20) को चौथे नंबर पर प्रमोट किया और इसका कुछ फायदा हुआ। अक्षर और ऋषभ पंत ने मिलकर 30 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को उबारा। अक्षर के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन सूर्यकुमार यादव (7) एक बार फिर नाकाम रहे। पंत (42) ने एक दमदार पारी खेली लेकिन 95 और 96 के स्कोर पर टीम इंडिया ने 3 उनके साथ ही शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा के विकेट भी गंवा दिए। अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 16 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन टीम इंडिया 19 ओवरों में 119 पर ढेर हो गई। पाकिस्तान को 120 गेंदों में 120 रन का लक्ष्य मिला। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी। हालांकि जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी। *टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत की पाक पर सातवीं जीत* पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बना दिए। यह टी20 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर सातवीं जीत रही। दोनों के बीच कुल आठ मुकाबले हुए हैं और भारत ने सात मैचों में जीत हासिल की है। एक में पाकिस्तान को जीत मिली। यह टी20 विश्व कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैचों की विनिंग स्ट्रीक है। टीम इंडिया ने इस मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ और श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप में छह-छह मैच जीते थे। अब भारतीय टीम सबसे आगे हो गई है। *भारत ने टी20 विश्व कप में सबसे छोटे टोटल का बचाव किया* इतना ही नहीं भारत ने टी20 विश्व कप में सबसे छोटे टोटल का बचाव किया है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका की बराबरी की। दोनों ने 120 रन के लक्ष्य का बचाव किया है। श्रीलंका ने ऐसा 2014 टी20 विश्व कप में चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। वहीं, टी20 में भारतीय टीम द्वारा बचाया गया यह सबसे कम स्कोर भी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 139 रन के लक्ष्य का बचाव किया था। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में किसी टीम द्वारा बचाया गया यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। 2021 में जिम्बाब्वे ने हरारे में पाकिस्तान को 119 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं करने दिया था। इसके बाद टीम इंडिया है।
Jun 10 2024, 10:53