मोदी कैबिनेट में बिहार से जदयू, बीजेपी, हम और लोजपा (आर) के इन सांसदों ने कैबिनेट मंत्री पद की ली शपथ
डेस्क : नरेंद्र मोदी ने आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लिए हैं। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह अमित शाह, नीतीन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ ली है।
बता दें देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के बाद लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले पहले पीएम बने गये है।
वहीं इसबार बिहार से मोदी कैबिनेट में जदयू, हम, बीजेपी, और लोजपा के सांसदों को मंत्री पद दिया गया है।
बिहार से सबसे पहले हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने मंत्री पद की शपथ ली। उसके बाद जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन, फिर बीजेपी के गिरिराज और फिर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने मंत्री पद की शपथ ली। इन सभी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाया गया है।
गौरतलब है कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सात राष्ट्राध्यक्षों श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ एवं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे को विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद है।
Jun 09 2024, 20:50