मध्यप्रदेश के आष्टा में बनेगा देश का सबसे बड़ा 'एथेन क्रैकर प्लांट', 60 हजार करोड़ का होगा निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, CM ने दी मंजूरी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा सीहोर जिले की आष्टा तहसील में लगाई जाने वाली देश की सबसे बड़ी एथेन क्रैकर परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और प्रदेश के औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
परियोजना के मुख्य बिंदु
स्थान: सीहोर जिले की आष्टा तहसील
निवेश: 60 हजार करोड़ रुपये
विशेषता
देश की सबसे बड़ी एथेन क्रैकर परियोजना
ग्रीन फील्ड पेट्रोकेमिकल परिसर
एलएलडीपीई, एचडीपीई, एमईजी और प्रोपेलीन जैसे पेट्रोकेमिकल्स का उत्पादन
निर्माण अवधि में 15,000 और संचालन अवधि में 5,600 लोगों को रोजगार
70 हेक्टेयर की टाउनशिप का प्रस्ताव
फरवरी 2025 तक भूमिपूजन और वित्त वर्ष 2030.31 में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की संभावना
स्थानीय लोगों का विरोध
आष्टावासी अपनी जमीन कंपनी को देने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह उनकी रोजी-रोटी का साधन है। बीते दिनों नागरिकों और किसानों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया था। यह परियोजना एक तरफ तो विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करती है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों की जमीन और रोजगार पर संभावित खतरा भी पैदा करती है। इस परियोजना को लेकर सभी हितधारकों के बीच खुली संवाद और समझौता जरूरी है।
मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला और गेल इंडिया लिमिटेड के निदेशक आरके सिंघल इस परियोजना से जुड़े रहे हैं।
Jun 09 2024, 14:07