ओड़िशा में बीजेपी के आने की पूरी संभावना, ढह गया करीब 25 साल पुराना बीजेडी का “किला”
#odisha_bjp_may_form_govt_first_time
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गे हैं। अब तक मिले रूझानों में बीजेपी केंद्र में अपने दम पर बहुमत हासिल करने के लिए संघर्ष करती दिख रही है। यही, नहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा से लेकर कई राज्यों में बीजेपी को सीटों का नुकसान हुआ है। हालांकि, बीजेपी के लिए अच्छी खबर ये है कि पार्टी ओडिशा में पहली बार सत्ता में आती दिख रही है। इसी के साथ बीजेपी नवीन पटनायक के 24 साल पुराने किलो को ध्वस्त करती दिख रही है।
ओडिशा की 147 सीटों में से बीजेपी 74 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि सत्तारूढ़ बीजेडी 57 सीटों पर और कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है। यहां एक सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। यहां भी संकेत मिल रहे हैं कि अगर मतों की गिनती ख़त्म होने तक नतीजा यही रहा तो पहली बार बीजेडी नेता नवीन पटनायक को विपक्ष में बैठना पड़ सकता है और प्रदेश में पहली बार बीजेपी सरकार बना सकती है। इसके साथ ही ओडिशा में 25 सालों में पहली बार सत्ता में परिवर्तन हो सकता है।
पिछली बार के आंकड़ों की बात करें तो बीजू जनता दल ने 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 147 में से 117 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी। जबकि बीजेपी को 23 सीटें, कांग्रेस को 9, सीपीआई एम को 1 और निर्दलीय को 1 सीट मिली थी।
Jun 04 2024, 16:37