जेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में आधी बढ़त हासिल की
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने मंगलवार, 4 जून को देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना के शुरुआती रुझानों में आधी बढ़त हासिल कर ली है, टाइम्स नाउ और न्यूज़18 ने बताया। इसने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। टाइम्स नाउ के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 300 से अधिक संसदीय सीटों पर बढ़त हासिल की है, जबकि विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक 170 सीटों पर आगे है।
न्यूज़18 ने एनडीए को 293 सीटों पर बढ़त दी, जबकि इंडिया ब्लॉक 192 सीटों पर आगे है और एनडीटीवी ने दिखाया कि एनडीए 281 सीटों पर आगे है जबकि इंडिया ब्लॉक 197 सीटों पर आगे है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव संचालन नियमों के अनुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की प्रक्रिया 30 मिनट बाद शुरू हुई। डाक मतपत्रों और ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती की प्रक्रिया एक साथ जारी रहेगी। लोकसभा में 543 सदस्य हैं, लेकिन सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद 542 सीटों के लिए मतगणना हो रही है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनावों के लिए भी मतगणना चल रही है, जहां लोकसभा चुनावों के साथ-साथ मतदान हुआ था। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं के चुनाव भी लोकसभा चुनावों के साथ-साथ हुए थे। इन चुनावों के नतीजे 2 जून को घोषित किए गए थे।
2019 से, अधिक पारदर्शिता के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र - या लोकसभा सीटों के मामले में खंड - में यादृच्छिक रूप से चुने गए पांच मतदान केंद्रों से वीवीपीएटी (वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियों का मिलान ईवीएम की गिनती से किया जाता है।
झारखण्ड में 5 सेटों पर एनडीए आगे चल रहा है। देखना यह हैं कि ईवीएम की गणना होने के बाद रुझान में बदलाव आने के आसार है। शाम तक यह सुनिश्चित की किसकी सरकार बनेगी और बीजेपी के 400 का टारगेट पूरा होगा या नहीं।
Jun 04 2024, 09:39