आईएएस मनीष रंजन पहुंचे ईडी कार्यालय, आज, टेंडर कमीशन मामले में दूसरी बार पूछताछ कर रही है ईडी
![]()
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर एक बार फिर झारखंड के आईएएस अधिकारी मनीष रंजन पहुंचे रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में। मनीष रंजन से टेंडर में कमीशनखोरी के मामले में ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है।
इस मामले में उनसे आज दूसरी बार पूछताछ हो रही है। इससे पहले मनीष रंजन से 28 मई को पूछताछ हो चुकी है। पहली बार उन्हें 24 मई को ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था। पिछली पूछताछ में मनीष रंजन, मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े सवालों में उलझ गए थे और कई सवालों पर चुप्पी भी साध रखी थी। इतना ही नहीं गिरफ्तार चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से मिली सूचना के आधार पर जब सवाल किए गए तब भी उन्होंने चुप्पी साध ली।
दरअसल ईडी ने 6 मई को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड मारी थी। जिसमे 32 करोड़ 20 लाख रुपये कैश की बरामदगी हुई थी। पैसे की बरामदगी पीएस संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के यहां से मिली थी। जिसके बाद दोनो को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन के पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था।
मंत्री आलमगीर आलम के रिमांड अवधि के दौरान ईडी ने एक डायरी भी कोर्ट के सामने रखी। इसमें कई तरह के कोड वर्ड लिखे हुए थे। जिसमें लिखे कई कोड वर्ड में से एक शब्द 'एम' भी लिखा हुआ था। इसी शब्द के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग में सचिव रह चुके आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को ईडी ने समन भेजा है। उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मनीष रंजन ईडी के सवालों पर कितना सहयोग करते है।










*रांची :-* मई का महीना खत्म होने को है। झारखंड में कई जिलों में गर्मी कहर ढाह रही है। राज्य में आज यानी 31 मई से लेकर 5 जून तक राहत की बारिश होगी। कई जिलों में लू चलेगी। कहीं-कहीं आंधी और वज्रपात की आशंका है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर लोगों को सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने 30 मई, 2024 को दी।
Jun 03 2024, 18:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.2k