अमेठी में जमीनी विवाद में खूनी संघर्षः दो महिलाओं समेत 6 घायल, एक युवक गंभीर हालत में रेफर
अमेठी । जिले में देर रात जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। विवाद में दोनों पक्षों से दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए, जिसमें एक युवक की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।
पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित तोपखाना मोहल्ले के है, जहां के रहने वाले मोहम्मद शादाब और पड़ोसी पिंटू के बीच मकान निर्माण के दौरान फर्मा बैठाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। इसके बाद दोनों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे।
विवाद में शादाब उसका भाई मो शाहबाज को और मां को चोटें आई हैं, जिसमें मोहम्मद शादाब की हालत गंभीर है। जबकि पिंटू पक्ष के रमजान और मां-बाप को चोटें आई हैं। शादाब ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अमेठी कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित शाहबाज ने बताया कि मकान निर्माण के दौरान फार्मा लगाते समय पड़ोसी का लिंटर दो अंगुल बाहर था हमारा फार्मा बाहर आ रहा था।
घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया पड़ोसी के भाई ने बोला अपना फार्मा काटकर बीम बराबर कर लो हम यह कर रहे थे कि ईंट से मार दिया। विवाद बढ़ने पर पिंटू के साथ अन्य लोगों ने लाठी डंडे और ईंट से हमला कर दिया।मारपीट में मुझे मेरे भाई को और मां को चोटें आई है। अमेठी कोतवाली प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर मिली है। घायलों को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
May 30 2024, 18:51