कस्तूरबा और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राओं को करियर पर परामर्श देंगे 106 प्रशिक्षित शिक्षक
![]()
राज्य में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत 50000 से अधिक छात्राओं को करियर विकल्पों के चयन एवं लक्ष्य निर्धारण में 106 करियर परामर्श पर विशेष प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक सहायता करेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के मार्गदर्शन में पीसीआई इंडिया (कमिंस फाउंडेशन और राइजअप के समर्थन के साथ) द्वारा राज्य के 10 जिलों से चयनित 106 शिक्षकों को इससे संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
इन शिक्षकों को आर्थिक स्वतंत्रता के मार्ग पर स्थापित छात्राओं की मदद करने और उन्हें उत्पादक मानव संसाधनों के रूप में विकसित होने में सक्षम बनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया है। राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने कहा कि करियर परामर्श माध्यमिक स्कूल की लड़कियों के आत्मसम्मान में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह उन्हें पूरी तरह से कक्षा के शिक्षण, पठन पाठन समेत आदि गतिविधियों में भाग लेने में सक्षम कर सकता है।
क्या है 'हमें बढ़ना है' प्रोजेक्ट ?
'हमें बढ़ना है' प्रोजेक्ट को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के मार्गदर्शन में पीसीआई इंडिया द्वारा शुरू किया गया है। यह सरकारी आवासीय स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं को समग्र परामर्श पैकेज प्रदान करता है। इन विद्यालयों में अधिकांश छात्राएं वंचित और कम सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आती हैं और शिक्षा एवं करियर का निर्धारण इन बच्चियों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है।
ऐसे में काउंसलर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चयनित शिक्षक नियमित रूप से इन छात्राओं के साथ मॉड्यूलर सत्र और समूह परामर्श सत्र आयोजित करते हैं। छात्राओं को तीन जत्थो में विभाजित किया गया है - पहला (ग्रेड 6-8), दूसरा (ग्रेड 9-10) और तीसरा (ग्रेड 11-12), यह परामर्श परियोजना छात्राओं को स्मार्ट लक्ष्य निर्धारित करने में मदद कर रही है, उन्हें साइकोमेट्रिक परीक्षणों के माध्यम से करियर विकल्प प्रदान करती है, साथ ही रिश्ते, अपने आस -पास सामाजिक / लिंग मानदंडों और उनके साथ निपटने में मदद करता है। 'हमें बढ़ना है' प्रोजेक्ट के तहत काउंसलिंग रूम भी स्थापित किए हैं।










रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान है। लोकतंत्र के इस पर्व में हम सभी को अपने-अपने घरों से निकल कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। सरकार बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदान केंद्र पर जाकर वोट अवश्य दें। लोकतंत्र के महापर्व को खुशनुमा बनाने और मतदान प्रतिशत के लिए रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अपील पर शहर के व्यवसायियों, नगर निगम के साथ साथ अलग-अलग सेक्टर के लोगों ने भी कई ऑफरों लगाए है। मतदान करने के बाद अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर आप इनका लाभ पा सकते हैं। ब्लड जांच से लेकर इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की खरीद पर छूट पा सकेंगे। रेस्टोरेंट में खाना खाने पर 5 से 40 प्रतिशत तक छूट पा सकेंगे। निगम के द्वारा संचालित सभी पार्कों में मतदान करने वालों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। तो वही सिटी बस में मतदान करने वालों को पूरे दिन मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलेगी। रांची शहर में निगम के 25 से अधिक पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा। एमजी रोड, कांके रोड, अपर बाजार, अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी रोड, सर्कुलर रोड सहित सभी रूट की पार्किंग पूरी तरह मुफ्त होगी। सिटी बस में मुफ्त सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं ने अलग-अलग बूथ पर मतदाताओं के लिए पानी और नाश्ते का भी प्रबंध किया है। *हेल्थ चेकअप और ब्लड जांच से लेकर खरीदारी करने तक का मतदाताओं के लिए ऑफर लगाया गया है* मेन रोड स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से 26 मई तक मोबाइल की खरीदारी पर 5% की छूट मिलेगी। रिलायबल सिस्टम से बिजली के तार और केबुल खरीदने पर 40% तक की छूट मिलेगी। अलबेली प्रोजेक्ट से 4 जून तक एयर फाइबर प्लान की खरीदारी करने पर 10% तक छूट मिलेगी। बांगर कॉर्प से 4 जून तक सीसीटीवी कैमरा और जीपीएस की खरीदारी पर 10% छूट पा सकेंगे। मार्ग सॉफ्वेयर कंपनी से अकाउंटिग व अन्य सॉफ्टवेयर की खरीदारी पर 31 मई तक 15% की छूट मिलेगी। लालपुर चौक स्थित मोदी इलेक्ट्रॉनिक्स में एलईडी बल्ब की खरीदने पर 50% तक छूट पा सकेंगे। बीणा वस्त्रालय के अपर बाजार और काठीटांड़ स्टोर से कपड़े की खरीदारी पर 10% की छूट 4 जून तक रहेगा। रंगीला मेगा मार्ट से खरीदारी करने पर 5% छूट का लाभ 31 मई तक। चर्च कांप्लेक्स स्थित रंगोली से खरीदारी करने पर 10% छूट 4 जून तक रहेगी। दीनबंधु लेन स्थित परिवार मॉल से खरीदारी पर 5% छूट 26 मई को। अमिट स्याही दिखाकर कावेरी के मेन रोड, रातू रोड, कांके रोड, सर्कुलर रोड और अशोक नगर स्थित रेस्टोरेंट, स्टेशन रोड स्थित कैपिटल रेसीडेंसी के रेस्टोरेंट में 25 मई को 5% छूट मिलेगी। डॉ. जे शरण पैथोलॉजिकल लेबोरेट्री में ब्लड जांच सहित अन्य जांच पर 25 मई को 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मतदाता इन सुविधाओ का लाभ लेने के लिए वोटर आई कार्ड या आधार कार्ड दिखाना होगा।
झारखंड में इन दिनों ED की कार्रवाई ताबड़तोड़ चल रही है। एड की कार्रवाई को लेकर हमेशा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे चर्चा में रहे हैं।
May 24 2024, 19:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.8k