रांची लोकसभा में 21,42,991 मतदाता है, मतदान करने के बाद उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर मतदाता इनका लाभ ले सकते हैं
रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान है। लोकतंत्र के इस पर्व में हम सभी को अपने-अपने घरों से निकल कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। सरकार बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदान केंद्र पर जाकर वोट अवश्य दें। लोकतंत्र के महापर्व को खुशनुमा बनाने और मतदान प्रतिशत के लिए रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अपील पर शहर के व्यवसायियों, नगर निगम के साथ साथ अलग-अलग सेक्टर के लोगों ने भी कई ऑफरों लगाए है। मतदान करने के बाद अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर आप इनका लाभ पा सकते हैं। ब्लड जांच से लेकर इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की खरीद पर छूट पा सकेंगे। रेस्टोरेंट में खाना खाने पर 5 से 40 प्रतिशत तक छूट पा सकेंगे। निगम के द्वारा संचालित सभी पार्कों में मतदान करने वालों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। तो वही सिटी बस में मतदान करने वालों को पूरे दिन मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलेगी। रांची शहर में निगम के 25 से अधिक पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा। एमजी रोड, कांके रोड, अपर बाजार, अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी रोड, सर्कुलर रोड सहित सभी रूट की पार्किंग पूरी तरह मुफ्त होगी। सिटी बस में मुफ्त सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं ने अलग-अलग बूथ पर मतदाताओं के लिए पानी और नाश्ते का भी प्रबंध किया है। *हेल्थ चेकअप और ब्लड जांच से लेकर खरीदारी करने तक का मतदाताओं के लिए ऑफर लगाया गया है* मेन रोड स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से 26 मई तक मोबाइल की खरीदारी पर 5% की छूट मिलेगी। रिलायबल सिस्टम से बिजली के तार और केबुल खरीदने पर 40% तक की छूट मिलेगी। अलबेली प्रोजेक्ट से 4 जून तक एयर फाइबर प्लान की खरीदारी करने पर 10% तक छूट मिलेगी। बांगर कॉर्प से 4 जून तक सीसीटीवी कैमरा और जीपीएस की खरीदारी पर 10% छूट पा सकेंगे। मार्ग सॉफ्वेयर कंपनी से अकाउंटिग व अन्य सॉफ्टवेयर की खरीदारी पर 31 मई तक 15% की छूट मिलेगी। लालपुर चौक स्थित मोदी इलेक्ट्रॉनिक्स में एलईडी बल्ब की खरीदने पर 50% तक छूट पा सकेंगे। बीणा वस्त्रालय के अपर बाजार और काठीटांड़ स्टोर से कपड़े की खरीदारी पर 10% की छूट 4 जून तक रहेगा। रंगीला मेगा मार्ट से खरीदारी करने पर 5% छूट का लाभ 31 मई तक। चर्च कांप्लेक्स स्थित रंगोली से खरीदारी करने पर 10% छूट 4 जून तक रहेगी। दीनबंधु लेन स्थित परिवार मॉल से खरीदारी पर 5% छूट 26 मई को। अमिट स्याही दिखाकर कावेरी के मेन रोड, रातू रोड, कांके रोड, सर्कुलर रोड और अशोक नगर स्थित रेस्टोरेंट, स्टेशन रोड स्थित कैपिटल रेसीडेंसी के रेस्टोरेंट में 25 मई को 5% छूट मिलेगी। डॉ. जे शरण पैथोलॉजिकल लेबोरेट्री में ब्लड जांच सहित अन्य जांच पर 25 मई को 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मतदाता इन सुविधाओ का लाभ लेने के लिए वोटर आई कार्ड या आधार कार्ड दिखाना होगा।

रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान है। लोकतंत्र के इस पर्व में हम सभी को अपने-अपने घरों से निकल कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। सरकार बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदान केंद्र पर जाकर वोट अवश्य दें। लोकतंत्र के महापर्व को खुशनुमा बनाने और मतदान प्रतिशत के लिए रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अपील पर शहर के व्यवसायियों, नगर निगम के साथ साथ अलग-अलग सेक्टर के लोगों ने भी कई ऑफरों लगाए है। मतदान करने के बाद अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर आप इनका लाभ पा सकते हैं। ब्लड जांच से लेकर इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की खरीद पर छूट पा सकेंगे। रेस्टोरेंट में खाना खाने पर 5 से 40 प्रतिशत तक छूट पा सकेंगे। निगम के द्वारा संचालित सभी पार्कों में मतदान करने वालों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। तो वही सिटी बस में मतदान करने वालों को पूरे दिन मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलेगी। रांची शहर में निगम के 25 से अधिक पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा। एमजी रोड, कांके रोड, अपर बाजार, अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी रोड, सर्कुलर रोड सहित सभी रूट की पार्किंग पूरी तरह मुफ्त होगी। सिटी बस में मुफ्त सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं ने अलग-अलग बूथ पर मतदाताओं के लिए पानी और नाश्ते का भी प्रबंध किया है। *हेल्थ चेकअप और ब्लड जांच से लेकर खरीदारी करने तक का मतदाताओं के लिए ऑफर लगाया गया है* मेन रोड स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से 26 मई तक मोबाइल की खरीदारी पर 5% की छूट मिलेगी। रिलायबल सिस्टम से बिजली के तार और केबुल खरीदने पर 40% तक की छूट मिलेगी। अलबेली प्रोजेक्ट से 4 जून तक एयर फाइबर प्लान की खरीदारी करने पर 10% तक छूट मिलेगी। बांगर कॉर्प से 4 जून तक सीसीटीवी कैमरा और जीपीएस की खरीदारी पर 10% छूट पा सकेंगे। मार्ग सॉफ्वेयर कंपनी से अकाउंटिग व अन्य सॉफ्टवेयर की खरीदारी पर 31 मई तक 15% की छूट मिलेगी। लालपुर चौक स्थित मोदी इलेक्ट्रॉनिक्स में एलईडी बल्ब की खरीदने पर 50% तक छूट पा सकेंगे। बीणा वस्त्रालय के अपर बाजार और काठीटांड़ स्टोर से कपड़े की खरीदारी पर 10% की छूट 4 जून तक रहेगा। रंगीला मेगा मार्ट से खरीदारी करने पर 5% छूट का लाभ 31 मई तक। चर्च कांप्लेक्स स्थित रंगोली से खरीदारी करने पर 10% छूट 4 जून तक रहेगी। दीनबंधु लेन स्थित परिवार मॉल से खरीदारी पर 5% छूट 26 मई को। अमिट स्याही दिखाकर कावेरी के मेन रोड, रातू रोड, कांके रोड, सर्कुलर रोड और अशोक नगर स्थित रेस्टोरेंट, स्टेशन रोड स्थित कैपिटल रेसीडेंसी के रेस्टोरेंट में 25 मई को 5% छूट मिलेगी। डॉ. जे शरण पैथोलॉजिकल लेबोरेट्री में ब्लड जांच सहित अन्य जांच पर 25 मई को 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मतदाता इन सुविधाओ का लाभ लेने के लिए वोटर आई कार्ड या आधार कार्ड दिखाना होगा।









झारखंड में इन दिनों ED की कार्रवाई ताबड़तोड़ चल रही है। एड की कार्रवाई को लेकर हमेशा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे चर्चा में रहे हैं।
May 24 2024, 16:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k