आजमगढ़: उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने चुनाव को शांति एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए किया बैठक, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। लोकसभा चुनाव 2024 शांति एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए के लिए निजामाबाद तहसील सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट लेखपाल व कानूनगो की बैठक हुई। बैठक में बूथों के तैयारी की समीक्षा के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनपद में लोकसभा के लिए मतदान 25 मई शनिवार को होंगा। 24 मई को पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होगी। मतदान केन्द्रों पर विजली, पानी, शौचालय, रास्ता आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर निजामाबाद तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बूथों पर सुविधाओं, समस्याओं आदि की जानकारी ली। तथा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
May 22 2024, 18:51