/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़ : मिजवां वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की माँ के निधन पर हुआ श्रद्धांजलि समारोह Azamgarh
आजमगढ़ : मिजवां वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की माँ के निधन पर हुआ श्रद्धांजलि समारोह

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर के मिजवां वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की मां अनिता गोयल के निधन पर कैफ़ी आज़मी के सेवक गोपाल की अध्यक्षता में रविवार को फतेह मंजिल में शोक सभा का आयोजन हुआ।

मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। शोक सभा में कस्तूरबा गांधी की वार्डन रीता यादव, सुनीता, सुषमा पूनम,दीपिका, निरंजना, जय राम, निर्मला, आर्यन, राजेश यादव, सीताराम, रामफेर, कल्पनाथ, एलडीएम पवन मिश्रा, सुनीता आदि ने स्व,अनिता गोयल को श्रद्धांजलि दी ।

साथ ही उनके ब्रह्मलीन होने पर उन्हें श्रीचरणों में स्थान देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान गोपाल ने कहा कि अनिता गोयल काफी दिनो से बीमार चल रही थी वे कैंसर से पीड़ित थी पिछले दिनों मुंबई में उन्होंने अंतिम सास ली।

आजमगढ़::पुल टूटने से राहगीरों को आना- जाना हुआ मुश्किल

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़:: बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कोयलसा बाजार से यह मार्ग निकलकर भरौली बाजार होते हुए समदी (नहर) तक जाती है ।जो कि कहीं दिनों से यह पुल टूट गया है ,इसका कुछ हिस्सा बचा हुआ है। जो कि कभी भी इस मार्ग पर बड़ा दुर्घटना हो सकता है ।इस मार्ग से हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। जो कि यह रोड तहसील और मंडी को जोड़ने का काम करती है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर अभी तक किसी भी प्रकार की कारवाई नहीं हुआ , अभी तक शासन -प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला। यह मार्ग पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है आए दिन इस पर दुर्घटना होती रहती है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ख्याल खाली चुनाव पर नजर आता है उसके बाद कोई जन प्रतिनिधिमंडल दिखाई नहीं देता है ना ही कोई सामाजिक कार्य होता है। जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो आवागमन सुचारु से चालू हो ।

आजमगढ़ : बालिका के साथ सीएम योगी ने खुद बुलाकर खिंचवाया फोटो

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब जगदीशपुर मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे ,तभी उनकी नजर एक दस वर्षीय बालिका पर पड़ी। बालिका के द्वारा खुद से योगी आदित्यनाथ का बनाया उनका फोटो लिए हुए खड़ी थी।

योगी आदित्यनाथ ने बालिका को मंच से आवाज देकर उसे ऊपर बुला लिया। उन्होंने बालिका के साथ फोटो खिंचवाया। बालिका ने अपना नाम आंचल मददेसिया कस्बा फूलपुर की रहने वाली बताया। सीएम ने आंचल और उसके भाई और दो छोटी बहन के साथ फोटो खिंचवाया। आंचल ने सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

आजमगढ़ : फूलपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाउपाध्यक्ष ने डिजटल सोनोग्राफिक सेंटर का किया उदघाटन

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर नगर में आशा डायग्नोस्टिक सेंटर स्थित सोनोग्राफि सेंटर का उदघाटन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाउपाध्यक्ष चंद्रभान यादव एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता इंद्रभान यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

जिलाउपाध्यक्ष चंद्रभान यादव एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता इंद्रभान यादव ने कहा कि आशा डायग्नोस्टिक सेंटर में अब सोनोग्राफिक की भी सुविधा मिलेगी । सामाजिक दृष्टि से कमजोर लोगो की जांच में विशेष छूट भी दिया जाएगा । जांच सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी ।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बिजय बहादुर यादव ,डॉ डीएस यादव ,डॉ मनोज यादव ,डॉ कुंदन गुप्ता ,सौरभ यादव ,प्रधान भूषण यादव ,शिवम आदि रहे।

आजमगढ़ : भाजपा नेता अजय नरेश यादव के नेतृत्व में निकाली गयी बाईक रैली ,भारत माता,योगी और मोदी के जयकारे से गूँजा पूरा क्षेत्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आज़मगढ़ ।लोकसभा लालगंज के फूलपुर पवई विधान सभा के जगदीशपुर गाँव स्थित पेट्रोल पम्प के पास स्थित मैदान में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व युवा भाजपा समर्थकों का वाइको का काफिला सरायमीर सिकरौर दीदारगंज,अम्बारी आदि क्षेत्रों से सैकड़ो की टोली सभा स्थल पर पहुच रही थी। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव के पुत्र भाजपा नेता अजय नरेश यादव के द्वारा पवई बाजार से बाइक रैली निकाली गई।

रैली पवई से रामापुर, माहुल, अंबारी होते हुए फूलपुर के पास जगदीशपुर के मैदान में पहुँची। रैली का जगह जगह स्वगत किया गया। रैली में हजारों की संख्या में लोग बाइक चल रही थी। बाइक रैली देखने के लिए सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग जुटे रहे । हजारों समर्थकों के साथ सभा स्थल पर पहुचने पर अजय नरेश यादव का मंच जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने नारो से स्वागत किया।

अजय नरेश का काफिला पहुचते ही सभा स्थल पर उपस्थित कार्यक्रतावो ने खड़ा होकर स्वागत किया । इसी प्रकार पूरे क्षेत्र से कार्यकर्ता टोलियों के साथ सभा स्थल पर पहुच रहे थे ।पूरा क्षेत्र योगी मोदी के नारों से गूँजता रहा ।

आजमगढ़ :सीएम योगी की चुनावी जनसभा में उमड़ा जन सैलाब 'सपा और कांग्रेस की सरकार में अराजकता, आतंक और तुष्टिकरण का था राज : योगी

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । लालगंज संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । प्रचंड गर्मी के बावजूद चुनावी गर्मी हावी रही ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में इंडिया गठबंधन को अवसरवादी, परिवार वादी और तुष्टिकरण वादी का गठबंधन बताया ।

प्रत्याशी नीलम सोनकर और जिलाध्यक्ष सुरज प्रकाश श्रीवास्तव ने गदा देकर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में सबसे पहले महापुरुषों के पावन धरती को नमन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के उपलब्धियों को बताते हुए इंडिया गठबंधन की जमकर खिचाई करते हुए कि सपा और कांग्रेस की सरकार में परिवरिवाद ,तुष्टिकरण, अराजकता और आतंकवाद का बोलबाला रहा है । दोनों की सरकारों में व्यापक घोटाले हुए । भाजपा सरकार में जनता का पैसा सीधे जनता के पास भेजा जा रहा है ।

अराजकता, आतंकवाद और तुष्टिकरण का बोलबाला समाप्त हो गया है । आज देश और प्रदेश की परिस्थियां बदल गयी हैं । अराजकता और आतंकवाद फैलाने लोग सलाखों के पीछे है या तो उनका राम नाम सत्य हो गया है । भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सबको लाभ दिया जा रहा है । लोग निडर होकर चल रहे हैं । केंद्र की मोदी सरकार का विश्वास जनता के बीच मे बढ़ा है । हर वर्ग को लाभ मिल रहा है चाहे किसान सम्मान निधि ,आवास ,राशन ,आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाए से सभी लाभान्वित हो रहे हैं । आजमगढ़ का नाम बताने से लोग डरते थे ,लेकिन अब आजमगढ़ के सर उठकर चलते हैं ।

अध्यक्षता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं संचालन दिलीप सिंह बघेल ने किया ।

इस अवसर पर सांसद संगीता आजाद, एमएलसी राम सूरत राजभर ,बिनोद राय ,घनश्याम , पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह , अजय नरेश यादव , पूर्व अरुण कांत यादव ,पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद , पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद अहमद , रानू प्रताप राजभर ,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ,भानु प्रताप चौहान,प्रशान्त सिंह आदि वक्ताओ ने लालगंज से भाजपा प्रत्याशी को जिताने और प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे भाजपा सरकार बनाने के पक्ष में अपनी सरकार बनाने का आह्वाहन किया ।

इस अवसर पर हनुमन्त सिंह,सुजीत जायसवाल आंशु, गुलजार शेख,रमेश जायसवाल , बिजयसोनकर ,सलमान ,दिलशाद ,विक्रांत पाण्डेय,धरणी धर पांडेय,सूरज अग्रहरि, सूरज पाण्डेय ,प्रधान प्रमोद बिंद ,प्रेम सागर आदि लोग रहे ।

कुल 25 मिनट तक रहे योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ 12 बजकर 15 मिनट पर जगदीशपुर हेलीपैड पर मंच पर 12 बजकर 18 मिनट मंच पर पहुँचे और 12 बजकर 39 मिनट से प्रस्थान किया ।

आजमगढ़:-भाजपा सरकार में अपने आतंकियों को घर में ही नहीं संभाल पा रहा पाकिस्तान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । लालगंज संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । प्रचंड गर्मी के बावजूद चुनावी गर्मी हावी रही । सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:13 बजे हेलीकॉप्टर आसमान में दिखाई दिया। इसके बाद 12:15 पर मंच पर पहुचे। 12:18 पर कार्यकर्ताओं ने गदा भेंट किया। 12:24 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना संबोधन भारत माता की जयकारे के शुरू किया। उन्होंने मंच पर 12:37 बजे तक अपना संबोधन किया। अपने लगभग 13 मिनट के संबोधन में उन्होंने भरस्टाचार, आतंकवाद सहित सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

कहा कि 2014 के पहले मंदिरों और सीरपीएक के कैंपो पर हमले होते थे। पाकिस्तान द्वारा देश मे आतंकवाद फैलता जाता था। लेकिन आज मोदी जी की सरकार में पाकिस्तान अपने घर के अंदर ही आतंकियों को संभाल नहीं पा रहा है। देश को मजबूत सरकार की जरूरत है न कि मजबूर सरकार की। कांग्रेस और सपा की सरकार में घोटाले होते थे आज भाजपा की सरकार में घोटाले बंद हो गए। अपराधियों और आतंकियों द्वारा दया की भीख मांगी जाती है। सपा सरकार में खाद्यान घोटाले होते थे। आज भाजपा की सरकार में 80 करोड़ गरोबो को राशन दिया जाता है। भाजपा की सरकार में 4 करोड़ गरीबों को मकान दिया गया। 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की व्यवस्था की गई है। सपा और कांग्रेस की इंडिया गठबंधन भरस्टाचार का गठबंधन है। आज भाजपा की सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित हैं। वहीं कांग्रेस की संवेदना सिर्फ आतंकियों के साथ ही रही है। कांग्रेस और सपा की सरकारों में भरस्टाचारी और आतंकी देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करते थे। आजमगढ़ का नाम आज देश मे सम्मान के साथ लिया जाता है। भारतमाता की जयकारे के साथ ही उन्होंने अपना संबोधित समाप्त किया।

अध्यक्षता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं संचालन दिलीप सिंह बघेल ने किया । इस अवसर पर सांसद संगीता आजाद, एमएलसी राम सूरत राजभर ,बिनोद राय ,घनश्याम , पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह , पूर्व प्रत्यासी अजय नरेश यादव , पूर्व अरुण कांत यादव ,पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद , पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद अहमद , रानू प्रताप राजभर ,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ,भानु प्रताप चौहान,प्रशान्त सिंह आदि वक्ताओ ने लालगंज से भाजपा प्रत्याशी को जिताने और प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे भाजपा सरकार बनाने के पक्ष में अपनी सरकार बनाने का आह्वाहन किया ।

बाइक रैली निकालकर हजारों समर्थको संग रैली में पहुँचे अजय नरेश यादव

लोकसभा लालगंज के फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव के पुत्र भाजपा नेता अजय नरेश यादव के द्वारा पवई बाजार से बाइक रैली निकाली गई। रैली पवई से रामापुर, माहुल, अंबारी होते हुए फूलपुर के पास जगदीशपुर के मैदान में पहुँची। रैली का जगह जगह स्वगत किया गया। रैली में हजारों की संख्या में बाइक चल रही थी। बाइक रैली देखने के लिए सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग जुटे रहे कई सैकड़े वाइको के काफिले हजारों समर्थकों के साथ सभा स्थल पर पहुचने पर अजय नरेश यादव का मंच जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने नारो से स्वागत किया अजय नरेश का काफिला पहुचते ही सभा स्थल पर उपस्थित कार्यक्रतावो ने खड़ा होकर स्वागत किया इसी प्रकार पूरे क्षेत्र से कार्यकर्ता टोलियों के साथ सभा स्थल पर पहुच रहे थे ।पूरा क्षेत्र योगी मोदी के नारों से गूँजता रहा।

आजमगढ़ : मार्टिनगंज में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा इंडिया गठबन्धन के दो बच्चे घूम रहे हैं एक है राहुल दूसरा अखिलेश, इनसे रहें सावधान


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ जिले के लालगंज संसदीय क्षेत्र के मार्टीनगंज स्थित एक इंटर कालेज में शनिवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि इस समय दो बच्चे घूम रहे हैं ,एक का नाम राहुल दूसरा अखिलेश जब इन लोगों की सरकार थी, तो कभी भी पिछड़ा दलित और मुसलमान याद नहीं आया। यह दोनों बच्चे घूम रहे है यह नही जानते कि इनके चाचा भी मैदान में हैं। मै कभी भी चोरी डकैती नहीं किया टैम्पो चलाया, जीप चलाया खेती की अब राजनीति के रुप में प्रदेश चला रहा हूं । ओम प्रकाश राजभर डबल इंजन की सरकार से हेलीकॉप्टर लेकर आया हूं। पिछड़े ,दलित और अल्पसंख्यक पर कोई ज्यादा अत्याचार करता है तो वह समाजवादी पार्टी करती है। इसलिए आप लोग भाजपा प्रत्याशी को हर बूथ से जिताईए जिससे देश मे आपकी अपनी सरकार बने और देश मजबूत बने । इन दिनों इंडिया गठबन्धन के झांसे में न आवे क्योंकि यह देश को ठगने वाले लोग हैं ।

आजमगढ़ : सपा कांग्रेस के अभिनन्दन समारोह के दौरान सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा भाजपा है बेईमान पार्टी

मीना यादव

पवई ( आजमगढ़ ) । लालगंज लोक सभा के मिल्कीपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलती है । यह बेईमान पार्टी है । कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता अभिनन्दन समारोह का अयोजन मिल्कीपुर में किया गया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार की जमकर खिचाई किया ।

अभिनन्दन समारोह के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिव पाल यादव ने सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में जनसभा किया । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादा किया था ,उसे पूरा नही किया । भाजपा ने जनता को छलने का काम किया है । वह झूठी पार्टी है । जनता को भाजपा ने ठगने का काम कर रही है ।

पूर्व विधायक शादाब फातिमा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो तीस लाख नौकरियां और अग्नि वीर योजना खत्म कर देंगे ।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलामहासचिव शाहिद शादाब ,पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह , बिजय बहादुर यादव,निखिल यादव,सुरेंद्र बहादुर यादव ,ओंकार यादव,बृजलाल यादव ,अजीत यादव , राकेश यादव आदि लोग रहे । अध्यक्षता हवलदार यादव संचालन ओंकार नाथ यादव ने किया ।

*आजमगढ़ : जगदीशपुर में सीएम की चुनावी जनसभा की तैयारी का निरीक्षण करने पहुँचे डीएम ,आईजी और कप्तान ,कल सीएम करेंगे चुनावी जनसभा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- जिले के लालगंज लोकसभा के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। जन सभा स्थल का निरीक्षण डीएम, कप्तान आईजी के द्वारा किया गया।

लालगंज लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रविवार को जनसभा में भारी भीड़ होने की संभावना है। इस तैयारी को अंतिम रूप देने के प्रशासन जुट गया हैं । डीएम विशाल भारद्वाज , कप्तान अनुराग ,आई जी अखिलेश कुमार , सीएमओ इंद्र मणि तिवारी ,ग्रामीण एसपी चिराग जैन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया । अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक किया । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा की तीन सुपरजोन में पूरे एरिया को बांटा गया है।

जोन और सेक्टर जोन को लेकर जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट ,पुलिस प्रशासन को व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है ।

फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बताया कि लखनऊ - बलिया राज मार्ग के जगदीशपुर में मुख्यमंत्री जी की जनसभा होने के कारण सुबह से ही अम्बारी चौक ,सरायमीर के खरेवा मोड़ और फरिहा से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा । छोटे बड़े वाहनों और यात्रियों को आने जाने के लिए अम्बारी चौक से माहुल अहरौला मार्ग , फरिहा से निजामाबाद मार्ग ,सरायमीर से दीदारगंज - खेतासराय मार्ग से वाहन आएंगे जाएंगे। केवल मुख्यमंत्री की जनसभा में जाने वालों के लिए ही छूट होगी ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ,क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार बर्मा , थानाध्यक्ष में विवेक पाण्डेय ,वीरेंद्र सिंह, बिजय मौर्य , सुनील दुबे ,अनिल सिंह आदि लोग रहे ।