आजमगढ़ :सीएम योगी की चुनावी जनसभा में उमड़ा जन सैलाब 'सपा और कांग्रेस की सरकार में अराजकता, आतंक और तुष्टिकरण का था राज : योगी
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । लालगंज संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । प्रचंड गर्मी के बावजूद चुनावी गर्मी हावी रही ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में इंडिया गठबंधन को अवसरवादी, परिवार वादी और तुष्टिकरण वादी का गठबंधन बताया ।
प्रत्याशी नीलम सोनकर और जिलाध्यक्ष सुरज प्रकाश श्रीवास्तव ने गदा देकर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में सबसे पहले महापुरुषों के पावन धरती को नमन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के उपलब्धियों को बताते हुए इंडिया गठबंधन की जमकर खिचाई करते हुए कि सपा और कांग्रेस की सरकार में परिवरिवाद ,तुष्टिकरण, अराजकता और आतंकवाद का बोलबाला रहा है । दोनों की सरकारों में व्यापक घोटाले हुए । भाजपा सरकार में जनता का पैसा सीधे जनता के पास भेजा जा रहा है ।
अराजकता, आतंकवाद और तुष्टिकरण का बोलबाला समाप्त हो गया है । आज देश और प्रदेश की परिस्थियां बदल गयी हैं । अराजकता और आतंकवाद फैलाने लोग सलाखों के पीछे है या तो उनका राम नाम सत्य हो गया है । भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सबको लाभ दिया जा रहा है । लोग निडर होकर चल रहे हैं । केंद्र की मोदी सरकार का विश्वास जनता के बीच मे बढ़ा है । हर वर्ग को लाभ मिल रहा है चाहे किसान सम्मान निधि ,आवास ,राशन ,आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाए से सभी लाभान्वित हो रहे हैं । आजमगढ़ का नाम बताने से लोग डरते थे ,लेकिन अब आजमगढ़ के सर उठकर चलते हैं ।
अध्यक्षता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं संचालन दिलीप सिंह बघेल ने किया ।
इस अवसर पर सांसद संगीता आजाद, एमएलसी राम सूरत राजभर ,बिनोद राय ,घनश्याम , पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह , अजय नरेश यादव , पूर्व अरुण कांत यादव ,पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद , पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद अहमद , रानू प्रताप राजभर ,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ,भानु प्रताप चौहान,प्रशान्त सिंह आदि वक्ताओ ने लालगंज से भाजपा प्रत्याशी को जिताने और प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे भाजपा सरकार बनाने के पक्ष में अपनी सरकार बनाने का आह्वाहन किया ।
इस अवसर पर हनुमन्त सिंह,सुजीत जायसवाल आंशु, गुलजार शेख,रमेश जायसवाल , बिजयसोनकर ,सलमान ,दिलशाद ,विक्रांत पाण्डेय,धरणी धर पांडेय,सूरज अग्रहरि, सूरज पाण्डेय ,प्रधान प्रमोद बिंद ,प्रेम सागर आदि लोग रहे ।
कुल 25 मिनट तक रहे योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ 12 बजकर 15 मिनट पर जगदीशपुर हेलीपैड पर मंच पर 12 बजकर 18 मिनट मंच पर पहुँचे और 12 बजकर 39 मिनट से प्रस्थान किया ।
May 19 2024, 18:16