हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में ईडी को मिली बड़ी सफलता, डीड लिखने वाले समेत तीन को किया गिरफ्तार
हेमंत सोरेन से जुड़े रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है।गुरुवार देर रात ईडी के द्वारा इस नेटवर्क में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें से दो कोलकाता के कोर्ट के कर्मी है और एक हजारीबाग कोर्ट के कर्मी है।
केस से जुड़े हजारीबाग में कार्यरत मुंशी और डीड राइटर इरशाद समेत तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा। दरसल ईडी ने गुरुवार को तीनों को समन देकर पूछताछ के लिए तलब किया था। पूछताछ का सिलसिला कई घंटो तक चला जिसके बाद ईडी ने गुरुवार की देर रात तीनों की गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद एड संभवत रिमांड की मांग करेगी।
सूत्रों की माने तो हजारीबाग में कार्यरत मुंशी इरशाद पर कई गंभीर आरोप है। जिसमें मूल दस्तावेज में हेरा फेरी और फर्जी डिड तैयार करता था। वहीं कोलकाता रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार जमीन के मूल दस्तावेज छेड़छाड़ किया करता था। इन तीनों आरोपियों के तार बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप से भी जुड़े हुए हैं।
May 10 2024, 16:16