झामुमो का बागी नेताओं पर गिरी गाज, चमरा लिंडा को पार्टी के सभी पदों से किया सस्पेंड, विधायक लोबिन हेंब्रम पर भी हो सकती है कारवाई
रांची : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट न मिलने से 'इंडिया' गठबंधन के कई नेता बागी हो गए। अब इन नेताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अंतत: विधायक चमरा लिंडा पर कार्रवाई कर दी है। गंठबंधन से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे विधायक चमरा लिंडा को पार्टी ने सभी पदों से निलंबित कर दिया है। जेएमएम ने इस बारे में पत्र जारी कर दिया।
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि चमरा लिंडा ने लोहरदगा सीट से नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरीत कार्य किया है। ऐसे में उन्हें पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर पार्टी के सभी पदों से मुक्त करते हुए सदस्यता से निलंबित किया जाता है।
बता दें कि इसी तरह चार मई को झामुमो ने खूंटी संसदीय सीट पर बागी प्रत्याशी पार्टी के कोलेबीरा के पूर्व विधायक बसंत लोंगा को भी निष्कासित कर दिया था।खूंटी में महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।
इस तरह की करवाई को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगली गाज विधायक लोबिन हेंब्रम पर भी गिर सकती है। झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम कल सात मई को राजमहल लोकसभा सीट से अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार विजय हांसदा के खिलाफ नामांकन दाखिल कर चुके हैं। हालांकि, अब तक पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
May 08 2024, 17:04