आज रांची लोकसभा सीट से 6 प्रत्याशी ने किया नामांकन,इंडिया गठबंधन की ओर से यशस्विनी सहाय ने भी दाखिल किया पर्चा
रांची लोक सभा सीट से आज कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय, AIMIM पार्टी के अरशद अयूब, भागीदारी पार्टी के श्याम बिहारी, बहुजन मुक्ति पार्टी के विनोद उरांव, बहुजन समाज पार्टी के मनोज महतो और निर्दलीय से एक प्रत्याशी के तौर पर अपना अपना पर्चा भरा है। बता दे कि नामांकन की आखिरी तिथि है।
इंडिया गठबंधन रांची लोकसभा की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने सोमवार को निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। उनके साथ राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और इनके पिता सुबोध कान्त सहाय मौजूद थे। यशासनी सहाय ने नामांकन दाखिल करने से पहले शहर भर के धर्म स्थल, शहीद स्थलों, दरगाहों पर पूजा अर्चना की और अपनी जीत की कामना की। इसके अलावा भारी संख्या में समर्थकों और ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन करने निर्वाचन कार्यालय रांची पहुंची। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि मैं देश में कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे है जिसके बिना पर मैं वोट की अपील आमजन से करूंगी। मेरे ऊपर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद है और मैं रांची लोकसभा से जीत का परचम लहराऊंगी।
AIMIM पार्टी के अरशद अयूब ने बहुत सादे ढंग से अपना नामांकन किया। आज राज्य में जहां राज्य सरकार भ्रष्टाचार्यों को मदद कर रही है वहीं केंद्र सरकार में भाजपा सिर्फ हिंदू मुस्लिम पर अपना बयान दे रही है।
भागीदारी पार्टी के श्याम बिहारी ने कहा कि आज के इस दौर में जहां सभी पार्टियों अपनी-अपनी रोटी सेक रही है जनता की चिंता नहीं कर रही है वहीं हमारी पार्टी अधिवक्ताओं के सहयोग से तैयार हुआ है जिसमें ज्यादातर अधिवक्ता सम्मिलित है। हम लोग यह चुनाव समाज में क्रांति फैलाने के लिए लड़ रहे हैं।
May 06 2024, 18:48