नीट यूजी परीक्षा आज, रांची के 21 केंद्रों पर 11100 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
रांची : एनटीए की ओर से नीट यूजी 2024 की प्रवेश परीक्षा आज पांच मई को ली जायेगी। झारखंड के 22 जिलों में इसके लिए केंद बनाए गए है। अगर रांची जिला की बात करे तो रांची में नीट प्रवेश परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाए गए है। जिसमे 11100 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है। नीट परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है। 720 अंक के लिए नीट यूजी की परीक्षा केंद्र पर 11 बजे से एंट्री मिलेगी। वहीं दोपहर 1.30 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। दोपहर दो बजे से शाम 05:30 बजे तक परीक्षा होगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए, ने अपनी वेबसाइट
exams.nta.ac.in/neet और सोशल मीडिया अकाउंट पर नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। केंद्र पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ आवेदन में उपलब्ध कराये गये फोटो की दो कॉपी और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड व स्कूल आइडी कार्ड लेकर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को केंद्र पर सामान्य कपड़े पहन कर आने का निर्देश दिया गया है। जूते की जगह चप्पल या सैंडल में आना होगा। वहीं, ज्वेलरी, पर्स, घड़ी, बेल्ट आदि सामान ले जाने की पाबंदी है।
परीक्षार्थी को बता दे कि नीट यूजी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाती है। अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो उसे अटेंप्ट न करें
नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र मिलने के बाद पहले सरल, फिर मध्यम और आखिरी में कठिन स्तर वाले MCQ हल करें। इससे आपका समय बच जाएगा।
नीट यूजी परीक्षा पास करके देश के टॉप मेडिकल कॉलेज के MBBS, BDS और समकक्ष आयुष कोर्स में दाखिला मिलता है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पर कैंडिडेट की नॉलेज चेक की जाती है।
May 05 2024, 21:11