पीएम मोदी के राहुल गांधी को शहजादे वाले वयान पर कांग्रेस का पलटवार,कहा- देश की 140 करोड़ जनता जानती है कि राहुल गांधी शहजादे नहीं शहीदजादे है
रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने आज केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर जम कर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो चरण का चुनाव कंप्लीट हो गया है तीसरा चरण आ रहा है झारखंड में चौथे चरण मे लोकसभा का चुनाव शुरू होगा। चौथे चरण में होने वाले चुनाव पर हमारे स्टार प्रचारक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 7 मई को रांची पहुंचेंगे। जहां वो लोहरदगा और चाईबासा मे दो लोक सभा सीटों को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
गुलाम अहमद ने कहा कि झारखंड के 14 के 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और जीत भी हासिल करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के दो दिवसीय झारखंड दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा, प्रधानमंत्री अपने10 साल के कार्यकाल में क्या कुछ किया इन सब चीजों का कोई भी चर्चा नही की। इसी कारण अपने 10 साल के काम पर प्रधानमंत्री ने वोट नहीं मांगा। 10 वर्षों में मोदी ने झारखंड को क्या दिया। झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया जब उन्होंने पीएम आवास नहीं दिया तो हमारी सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू किया। पलामू के मंडल डैम का शिलान्यास 5 वर्ष पूर्व मोदी द्वारा किया गया था परंतु उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। सरना धर्म कोड पर चुप्पी साधे रहे।
उन्होंने कहा कि शहजादे प्रधानमंत्री का प्रिय शब्द है जो वह चुनाव के दौरान प्रयोग करते हैं तो मैं उन्हें बता दूं कि राहुल गांधी उस परिवार से आते हैं जिस परिवार का आजादी हासिल करने के पहले से लेकर आजादी के बाद तक कुर्बानी का इतिहास रहा है लेकिन मोदी जी जिस जमात से आते हैं उनका देश के लिए क्या योगदान रहा है पूरा देश जानता है।
May 05 2024, 10:34