जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक,#MainBhiElectionAmbassador अभियान के सफल संचालन पर चर्चा
सरायकेला : अनुमंडल कार्यालय सरायकेला सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला की अध्यक्षता तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार के उपस्थिति में जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 7 मई 2024 को सोशल मीडिया हैशटैग #MainBhiElectionAmbassador अभियान के सफल संचालन एवं सरायकेला-खरसावां जिलेवासियों के इस अभियान में वृहत्तर सहभागिता को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कहा कि आज के समय में सूचनाओं के आदान प्रदान एवं प्रसार में मीडिया का सक्रिय योगदान है, लोगों तक समाचार पत्र एवं टेलीविजन व डिजिटल माध्यम से आपलोगों के द्वारा लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले के मतदाताओं के बीच अवेयरनेस फैलाने में आप सबों की भूमिका सराहनीय है।
आपसे इसी सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 07 मई को संध्या 06 से 08 बजे के मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर #MainBhiElectionAmbassador में सोशल मीडिया कैंपेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें स्वीप के तहत विभिन्न स्टेकहोल्डर्स यथा विद्यालय के विद्यार्थियों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लेबर यूनियन, एनयूएलएम, जेएसएलपीएस, कॉर्पोरेट्स, यूएलबी, बीएजी के अलावा आपकी भी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। सभी के परस्पर सहयोग से मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा है एवं वीडियो, फोटो, पेंटिंग आदि को हैशटैग #MainBhiElectionAmbassador के साथ संध्या 06 से 08 बजे के बीच अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किया जायेगा। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने तथा अन्य लोगो को भी अपने स्तर से प्रेरित करने का अपील किया गया। वहीं उन्होंने अभियान के तहत अगामी 07 मई 2024 को संध्या 05:00 बजे सभी मतदान केन्द्रों पर गठित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित करते हुए उक्त मतदाता शपथ का प्रतिज्ञापन एवं मतदाता जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियां संचालित की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सभी विद्यालयों में स्वीप के तहत गतिविधियां संचालित की जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों से मतदान हेतु अपील का पत्र, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, बैज मेकिंग, कार्टून मेकिंग के अलावा अभिभावकों, पड़ोसियों के साथ सेल्फी आदि गतिविधियां को 7 मई से पूर्व संपन्न कराएं जाएं तथा मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर के साथ सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड कराए जाए।
इस मौके पर सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय तथा अनुमंडल कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहें।
May 04 2024, 19:55