बुंडु: कांग्रेस के नितीश पाण्डेय ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ थामा पूर्व मंत्री राजा पीटर का हाथ।
बुंडु : -लोकसभा चुनाव के पूर्व तमाड़ विधानसभा में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। तमाड़ विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीतीश पांडे सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कांग्रेस छोड़ विरसा विकास समिति के महासचिवं राजा पीटर के उपस्थिति में बिरसा विकास समिति का दामन थाम लिया। सभी का स्वागत माला पहनाकर राजा पीटर ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजा पीटर ने कहा कि नीतीश पांडे कांग्रेस के चर्चित नेता रहे हैं ये परिचय के मोहताज नहीं हैं।इनके कांग्रेस छोड़ने से कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है साथ ही अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा जी को चुनाव में मिलेगा।
उन्होंने ने कहा मैं और मेरे समर्थक चुनाव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इस अवसर पर श्री पीटर ने नीतीश पांडे को बिरसा विकास समिति का प्रवक्ता बनाने की घोषणा की, जिसका सभी समर्थकों के द्वारा ताली बजा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नीतीश पांडे ने कहा कि जनता का भारी दवाब था इस कारण पार्टी छोड़ना पड़ा। झामुमो कांग्रेस की सरकार ने धरातल पर वैसा काम नहीं किया जैसा करना चाहिए था। तमाड़ विधानसभा में जनता राजा पीटर की और आशा भरी नजरों से देख रही है।
विधानसभा में अफसरशाही हावी है जनता का छोटा से छोटा काम भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कहा कि हमलोग अब राजा पीटर के साथ मिलकर जनता का सेवा करना है और माननीय केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुण्डा को खुंटी लोकसभा से दुसरी बार जीता कर भेजना है। इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिरसा विकास समिति में शामिल हुए।











May 04 2024, 18:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k