/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सिमडेगा पहुंचे पूर्व आईपीएस राजीव रंजन, भाजपा के लिए मांगा वोट saraikela
सिमडेगा पहुंचे पूर्व आईपीएस राजीव रंजन, भाजपा के लिए मांगा वोट


सिमडेगा :- पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिमडेगा पहुंचे और भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से देश के विकास के नाम पर वोट मांगे। 

पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन आज सिमडेगा के साय पुर जाकर एक जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने हरेक जनता को 13 मई को मतदान जरूर करने की अपील की। इसके बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विकसित भारत का सपना संजोए हुए देश का विकास करने में जुटे हुए हैं, और यह तब हीं संभव है।जब यहां की सारी जनता अपना बहुमूल्य वोट भाजपा को देकर उनके हाथों को मजबूत बनाएं। 

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले दो पारी में देश को काफी विकसित किया है और आने वाले समय में कई नई सोंच के साथ भाजपा की मोदी सरकार भारत देश को विश्व के विकसित देशों की श्रेणी में लेकर आएगी। 

उन्होंने भाजपा के खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को वोट देने की अपील करते हुए कहा की अर्जुन मुंडा इस बार फिर सांसद बनेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से उन्हे फिर से मंत्रालय मिलेगा और इस पूरे क्षेत्र का विकास हुए और बेहतर तरीके से करेंगे।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ एक सांसद के पक्ष में नहीं बल्कि देश हित के सोच के साथ बीजेपी के लिए जनता से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार 400 पार तब हीं करेगी जब हर व्यक्ति मतदान करेगा।

बुंडु: कांग्रेस के नितीश पाण्डेय ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ थामा पूर्व मंत्री राजा पीटर का हाथ।


बुंडु : -लोकसभा चुनाव के पूर्व तमाड़ विधानसभा में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। तमाड़ विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीतीश पांडे सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कांग्रेस छोड़ विरसा विकास समिति के महासचिवं राजा पीटर के उपस्थिति में बिरसा विकास समिति का दामन थाम लिया। सभी का स्वागत माला पहनाकर राजा पीटर ने किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजा पीटर ने कहा कि नीतीश पांडे कांग्रेस के चर्चित नेता रहे हैं ये परिचय के मोहताज नहीं हैं।इनके कांग्रेस छोड़ने से कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है साथ ही अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा जी को चुनाव में मिलेगा।

 उन्होंने ने कहा मैं और मेरे समर्थक चुनाव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इस अवसर पर श्री पीटर ने नीतीश पांडे को बिरसा विकास समिति का प्रवक्ता बनाने की घोषणा की, जिसका सभी समर्थकों के द्वारा ताली बजा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नीतीश पांडे ने कहा कि जनता का भारी दवाब था इस कारण पार्टी छोड़ना पड़ा। झामुमो कांग्रेस की सरकार ने धरातल पर वैसा काम नहीं किया जैसा करना चाहिए था। तमाड़ विधानसभा में जनता राजा पीटर की और आशा भरी नजरों से देख रही है। 

विधानसभा में अफसरशाही हावी है जनता का छोटा से छोटा काम भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कहा कि हमलोग अब राजा पीटर के साथ मिलकर जनता का सेवा करना है और माननीय केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुण्डा को खुंटी लोकसभा से दुसरी बार जीता कर भेजना है। इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिरसा विकास समिति में शामिल हुए।

कांग्रेस जानता की सम्पति का सर्वें कराकर उसे लूटना चाहती है,आपको उसका जवाब देना है:पीएम मोदी


सरायकेला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के चुनावी माहौल को पूरी तरह से गरमा दिया है। पीएम मोदी शुक्रवार को चाईबासा में सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। 

चाईबासा में उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित करके इंडी गठबंधन को खूब लताड़ लगायी। प्रधानमंत्री ने विशेष कर कांग्रेस को निशाने पर रखा। 

उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया कि इस समय देश में वोट जिहाद का सार्वजनिक ऐलान किया जा रहा और कांग्रेस व उसका इंडी एलांयन उस का खुल कर समर्थन कर रहा है। इसका जवाब अब आपको ही देना है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी, लेफ्ट वोट बैंक के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

कांग्रेस जनता की सम्पत्ति का सर्वे करायेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के सम्पत्ति सर्वे का भी जिक्र करते हुए खूब आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी सम्पत्ति, आपके घर, दुकान, आपके जेवरात, मंगलसूत्र सबकी जांच कांग्रेस करायेगी। पीएम ने बताया कि कांग्रेस जनता की सम्पत्ति की जांच क्यों करवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसलिए आपकी सम्पत्ति की जांच इसलिए करवाना चाहती है ताकि वह आपकी सम्पत्ति लूट सके।

दलितों, आदिवासियों के आरक्षण छीन कर कांग्रेस मुसलमानों को देगी

पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस को लताड़ लगायी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर आरक्षण देना चाहती है। वह दलितों, आदिवासियों, ओबीसी का आरक्षण समाप्त कर मुसलमानों और वोट जिहादियों को दे देना चाहती है। पीएम मोदी ने कर्नाटक का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वहां पर रातो-रात पूरे राज्य के मुसलमानों को, चाहे उनका लिविंग स्टैडर्ड जैसा भी हो, सभी को ओबीसी की सूची में डाल दिया। 

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आम्बेडर ने दलितों, आदिवासियों, ओबीसी के लिए जिस आरक्षण की व्यवस्था की थी, उसके कांग्रेस और उसका इंडी गठबंधन बदलना चाहता है। लेकिन जब तक मोदी जिन्दा है, उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

आज 1200 मतदान कर्मियो पीठासीन पदाधिकारी, को दिया गया प्रशिक्षण


सरायकेला : आज ,सरायकेला विधानसभा के पार्टी संख्या 1 से पार्टी संख्या 300 तक के मतदान दलों के 1200 मतदान कर्मियो पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण एन.आर.प्लस.टू उच्च विद्यालय सरायकेला में संपन्न हुआ.

 जिसमे लगभग शत प्रतिशत उपस्थिति रही। आज सभी पीठासीन पदाधिकारी को डमी एनवेलप एवं डमी प्रपत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति फार्म 10 ,मतदान अभिकर्ता का प्रवेश पास ,नेत्रहीन आसक्त निर्वाचक के साथी द्वारा घोषणा , नियम 49 एमए के तहत निर्वाचक द्वारा घोषणा पत्र का फॉर्म, एएसडी लिस्ट में दर्ज नाम के संबंध में निर्वाचक द्वारा घोषणा पत्र, निर्वाचन द्वारा आयु के संबंध में घोषणा प्रारूप, घोषणा पत्र देने के बाद मतदान करने वाले मतदाताओं की सूची, पीठासीन पदाधिकारी का घोषणा भाग 1 से भाग 4 ,पीठासीन अधिकारी की डायरी ,आगंतुक पत्र , पीठासीन अधिकारी का रिपोर्ट भाग 1 से भाग 5, मतदाता रजिस्टर 17 ए, मतदाता 

 ,फार्म 17सी आदि को भरने की पूरी जानकारी दी गई।

   आज भी उन मतदान कर्मियों को पुनः ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया जिनको किसी प्रकार की शंका रह गई थी।

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र हेतू प्रतिनियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर नें अनुमंडल सभागार में सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ की बैठक


सरायकेल-खरसावां:लोकसभा चुनाव को लेकर सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतू प्रतिनियुक्त पुलिस प्रेक्षक संजय दयानन्द देव खराट नें निष्पक्ष एवं सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर आज अनुमंडल कार्यालय सरायकेला सभागार में सम्बन्धित पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया।

बैठक के दौरान खराट नें बिंदुवार चर्चा कर मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, पोलिंग पार्टी के डिस्पैच, पोलिंग पार्टी तथा पुलिस पार्टी का डिप्लोमेंट तथा उन्हें आवासन की व्यवस्था, ईवीएम डिस्पैच सेंटर पर की जा रही तैयारी, फ़्लाइंग स्क्वार्ड टीम तथा स्टेटिक्स सर्विलांस टीम की गतिविधियां, आदर्श आचार सहिंता के उलंघन सम्बन्धित मामले तथा उसपर विधिसम्मत कार्रवाई , सोशल मीडिया पर निगरानी, जिला नियंत्रण कक्ष तथा GPS ट्रैकिंग वाहनों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान श्री खराट नें SST/FST टीम का नियमित निगरानी करने वरीय पदाधिकारी द्वारा औचक निरिक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सुगम मतदान हेतू सभी पोलिंग पार्टी तथा पुलिस पार्टी के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए लोगो के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखते हुए निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रुप से सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला श्री संतोष कुमार मिश्रा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू तथा विभिन्न कोषांग के वरीय/नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त की अध्यक्षता में आज पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ हुइ बैठक,दिये गये आवश्यक जानकारी


सरायकेला-खरसावां:लोकसभा चुनाव की तैयारी की निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रविशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में आज पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई। 

बैठक में मुख्य रुप से नगर प्रशासक आदित्यपुर श्री आलोक कुमार दुबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा 10-सिंहभूम तथा 11-खूंटी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु की जा रही तैयारी के संबंध में बिंदुवार जानकारी साझा की गई। इस क्रम में उपायुक्त नें 10-सिंहभूम तथा 11-खूंटी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु बनाए जा रहें इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतू रुट चार्ट, मतदाता पर्ची वितरण, पोस्टल बैलेट के माध्यम से योग्य वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओ का होम वोटिंग आदि के अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। 

इस दौरान उपायुक्त नें उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों को विगत दिनांक 02 मई 2024 से प्रारम्भ हुए होम वोटिंग का जायजा लेने, BLOs द्वारा बूथ संख्यावार वितरण किए जा रहें मतदाता पर्ची का जायजा लेने तथा मतदाता के घर पहचान में सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त नें सभी सदस्यों से वार्ता करते हुए चुनाव प्रक्रिया के (प्रचार-प्रसार आदि) में आदर्श आचार सहिंता तथा मोटर वाइकल एक्ट के उलंघन पर विशेष ध्यान रखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप चुनाव सम्बन्धित कार्य करने की बात कही।

सरायकेला ब्रेकिंग: उत्पाद विभाग ने किये अबैध शराब चुलाई के अड्डे पर छापामारी

सरायकेला खरसावां जिला में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए । जिला अधीक्षक उत्पाद, सरायकेला द्वारा दिए गए निर्देश के तहत आज गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला जिला स्थित गम्हरिया थाना अंतर्गत गंडेडूंगरी और उकाम में विभिन्न देशी शराब चूलाई की अड्डों पर अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से छापामारी की गई ।

 छापेमारी के दौरान 8400 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट किया गया एवं 70.00 लीटर चुलाई शराब महुआ देशी मद बरामद किया गया। 

3 अड्डा के संचालकों की विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जाएगा। एक तरफ चुनाव दूसरी ओर देशी शराब का कारोबार की धड़ाले से चले आ रहा हे।

पलामू : पुलिस ने माओवादियों के बंकर को किया ध्वस्त, विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद।

पलामू : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस द्वारा माओवादियों के बंकर को ध्वस्त करते हुए मौके से विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद किया है। बंकर के पास एक घर से पिट्ठू, बारूद, छर्रा, 2 स्लीपिंग बैग, सोलर चार्जर, बैटरी समेत कई सामान बरामद किये है, वही माओवादियों को पनाह देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। 

आपको बता दे कि पलामू के हैदरनगर, पांडू समेत कई थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात पोस्टरबाजी की थी. पोस्टर चिपकाए जाने के बाद पुलिस हुसैनाबाद, हैदरनगर, पांडू और मोहम्मदगंज के सीमावर्ती इलाकों में सर्च अभियान चला रही थी।

 इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है।

चांडिल अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली गजराज की झुंड ने डाला डेरा ,रात के अंधेरों में कर रहे हैँ किसानो के फैसल नष्ट


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में जंगली गजराज की झुंड अपना डेरा डाल हुआ है। जंगली गजराज की झुंड शाम ढलने के बाद जंगल छोड़ कर गरीब किसान की खेतों में लगी फसल को अपना निवाला बनाकर सुबह पूर्ण रूप से जंगल-ओर पलास के वन में घुस जा रहे हैं। 

सूत्र के अनुसार ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र  के लावा पहाड़ में 110से 15 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड डेरा डाला हुआ है। 

 वहीं नीमडीह थाना क्षेत्र के सीमा गांव के पास चांडिल डैम जलाश्य के किनारे वाले क्षेत्रों में भी 15से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। ओर जलश्य में जलक्रीड़ा करते देखा गया ।भीषण गर्मी के दौरान यह गजराज की झुंड आए दिन इस क्षेत्र में भोजन और पानी की तलास में भटक कर पहुंच रहा हे।ओर मजे में इस क्षेत्र में रहने लगा ।

हाथियों के झुंड को पहले जुगीलौंग पुड़ियारा, कादला 

, वनडीह गांव के आस पास देखा गया था। आबादी वाले क्षेत्रों में गजराजों के पहुंचने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। शुक्रवार की दोपहर हाथियों का झुंड सीमा गांव के पास से पानी पीने के लिए चांडिल डैम पहुंचे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में छोटे-बड़े मिला कर 15 से 20 की संख्या में हाथी है।

वापस जंगल की ओर पहुंचाए जाएंगे हाथी चांडिल के वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया कि नीमडीह प्रखंड के सीमा और ईचागढ़ प्रखंड के लावा में जंगली हाथियों का झुंड घुम रहा है। झुंड में ट्रास्कार गजराज भी शामिल है। साथ ही एक दो स्थानों में झुंड से बिछड़े हाथी के पहुंचने की जानकारी दिया गया ।

 उन्होंने बताया कि जंगल से आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचे हाथियों के झुंड को वापस जंगल में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार की शाम को हाथी भगाओ दस्ता सीमा भेजा जाएगा।

सूत्र के अनुसार चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आए दिन जंगल के विभिन्न जगह पर आग लगने के कारण जंगली गजराज का झुंड सेंचुरी से भटक कर दलमा सेंचुरी से सटे छोटे बड़े पहाड़ी में भोजन और पानी की तलास में आ पहुंचा ।जंगल की अवेध रूप से पेड़ की कटाई और तस्करी के साथ जंगल में भोजन और प्रज्जाप्त भोजन नही मिलने के साथ विभिन्न जल स्रोत सूखने की कगार पर हे। पानी की कमी महसूस किया जा रहा हे। जिसे जंगली वन्य जीवजंतु सेंचुरी छोड़कर पलायन करते हे।

एलिफेंट ड्राइव टीम के सदस्य द्वारा हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर पहुंचाने का काम करेंगे।उन्होंने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड इस बार कहीं अधिक नुकसान नहीं पहुंचाया है।खेतों में लगी फसल को हाथी अपना आहार बना रहे हैं। रेंजर ने कहा कि जंगली हाथियों से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग सजगता के साथ प्रयास कर रही है।

चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महा विजय संकल्प सभा को करेंगे , सबोधित

चाईबासा: सिंहभूम व खुटी दो लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के लिए चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी महा विजय संकल्प सभा को सबोधित करेगें।

इस सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के नेताओं द्वारा पुरी तैयारी कर ली गई है।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम भी ऐसी की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके।चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात है।प्रवेश द्वार पर स्केनर मशीन लगाया गया है,जिसे जांच होने के बाद ही कोई सभा स्थल के पोटिको में प्रवेश कर सकते है।प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी सिंहभूम चाईबासा में 40 मिनट तक सभा को संबोधित करेगें।इस दौरान केंद्रीय स्तर और राज्य स्तर की समस्याओं और नई योजनाओं पर बोलेगें।

साथ ही सिंहभूम भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा व खुट प्रत्याशी अर्जून मुण्डा के लिए मांगेगें वोट,13 मई को होना है मतदान।