आजमगढ़:-भैस के हमले से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
डॉ एसके यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)। रविवार को देर सांय दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर राजभर बस्ती निवासिनी उतराजी देवी 58 पत्नी बलिराम राजभर भैस के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान घायल उतराजी देवी की मौत हो गई।
![]()
रविवार देर सांय उतराजी देवी किसी कार्य के लिए गांव की सीवान में गई थी। तभी सांय लगभग सात बजे गांव की ही एक महिला अपनी कई भैस को चराने के लिए सीवान में ले गई थी। उसमें से एक भैस ने उतराजी देवी को पटक -पटक कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया।
यह घटना सीवान में उपस्थित कुछ लोगों ने अपनी आखों से देखा और किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि महिला को भैस के आक्रमण से छुड़ा सके। कुछ लोगों ने तेज आवाज देकर के ग्रामीणों को बुलाने की कोशिश की लेकिन गांव में डीजे बज रहा था जिससे आवाज ग्रामीणों को नही सुनाई दी। किसी ने डंडा लेकर भैंस को बड़ी मशक्कत से भगाया।
सूचना पर आनन फानन में परिवार के सदस्यों ने घायल महिला को ईलाज हेतु पुष्पनगर बाजार स्थित एक चिकित्सक के यहां ले गए जहां पर चिकित्सक ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। अभी 18अप्रैल को मृतका की पुत्री की शादी हुई है। घटना से मृतका के परिवार में तथा गांव में मातम का माहौल ब्याप्त है परिजनों तथा ग्रामीणों ने सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान पर कर दिया ।
Apr 30 2024, 17:11