आमस थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में ही चल रहे कोयला-डीजल सहित अन्य अवैध धंधे, प्रशासन मौन
गया/आमस। जिले के आमस थाना क्षेत्र में एनएच दो किनारे आए दिन दिन के उजाले में ही अवैध धंधा खूब फल फूल रहा है। परन्तु प्रशासन पूरी तरह मौन दिखाई दे रही है। यहीं नहीं इस तरह से आए दिन सड़क पर टैंकर, ट्रक या अन्य वाहनों को लगाकर हो रहे अवैध धंधे से कई बड़े सड़क हादसे हो चुके है।
जिसमें कईयों की जान चली गई है लेकिन उसके बाद भी प्रशासन की आंख नहीं खुली है। धंधेवाजो में जरा भी पुलिस का खौफ नहीं। बता दें की थाना क्षेत्र के जगरनाथ बिगहा, लेम्बुआ मोड़, नवगढ़, ताराडीह, बुधौल सिमरी, चंदिस्थान, करमडीह मोलनाचक, अकौना, हमजापुर सहित दर्जनों स्थानों पर रात्रि से लेकर दिन के उजाले में टैंकर व ट्रक सहित अन्य वाहनों से डीजल काटा जा रहा है तो कहीं ट्रक से कोयला उतारा जा रहा है। वहीं, प्रशासन भी पेट्रोलिंग करने की बात कहती है परन्तु डीजल और कोयला एवं छड़ के अवैध रूप से कर रहे इन धंधेबाजों में जरा भी खौप नहीं है। वे खुल्लेआम सस्ते दामों पर वाहनों से डीजल, कोयले व छड़ खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचते है।
सूत्रों से यह भी बताया जाता है की हाईवे के ढाबों या किराना दुकानों या गुमटी पर भी कई जगहों पर टैंकरों से उतरने वाले डीजल में मिलावट करके उसे बेचा जाता है। जिससे एक मोटी रकम की आमदनी होती है। यहीं नहीं क्षेत्र में दुकानदारों ने जिस तरह सुविधा के नाम पर रुपयों के लालच में सैकड़ों जिंदगीयों को दांव पर लगा रखा है। क्षेत्र के दुकानों पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल की बिक्री हो रही है। सड़क किनारे अस्थाई दुकानों में पेट्रोल बिक्री होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। क्षेत्र में अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल का भंडारण भी हो रहा है। पेट्रोल पंप पर वैसे तो बोतल में पेट्रोल देने पर प्रतिबंध है लेकिन क्षेत्र में कई जगहों पर घर, गुमटी, किराना दुकानों से पेट्रोल और डीजल बेचा जा रहा है। जिससे खतरों की संभावना बढ़ते जा रहे है।
प्रशासन की कार्रवाई नहीं होने से अवैध धंधा करने वालों के साथ खतरों के सूरत बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में खुले में बेचे जा रहे हैं पेट्रोल-डीजल में आग लगती है तो यहां बड़ी अनहोनी हो सकती है फिर भी जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं।
क्या कहता है ज्वलनशील पदार्थ बेचने का नियम
पेट्रोल डीजल खतरनाक ज्वलनशील पदार्थ है इस वजह से इन्हें पेट्रोल पंपों पर भी अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था होने के बावजूद बेहद सावधानी पूर्वक बेचने का काम किया जाता है उसके लिए पेट्रोल पंप के कर्मी को भी विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाती है ताकि कभी आग लगने की नौबत आए तो वह उस पर देरी किए बगैर काबू पा सके पेट्रोल पपों पर बीड़ी सिगरेट तो दूर मोबाइल का उपयोग करना भी प्रतिबंध करवा दिया जाता है, लेकिन ताराडीह, सिमरी, नवगढ़ सहित आमस थाना क्षेत्र में पेट्रोल डीजल की बिक्री की जा रही है फिर भी जिम्मेदार अनहोनी घटनाएं होने के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल डीजल के ऐसे हर अवैध दुकानों पर एक दिन में सैकड़ों लीटर पेट्रोल डीजल की खरीद बिक्री की जाती है। यह विक्रेता दुकान या घर में हर समय हजारों लीटर से अधिक पेट्रोल डीजल का स्टॉक रखते हैं जो बड़ी मात्रा में रखा पेट्रोल हादसे का निमंत्रण देता है विपरीत स्थिति में आसपास के घर, दुकान या खलिहान भी चपेट में आ सकते हैं परंतु प्रशासन का जरा भी इस पर ध्यान नहीं है।
जीटी रोड पर बेतरतीब तरीके से ट्रक, कंटेनर, टैंकर लगाकर निकाली एवं उतारी जाती है। डीजल, कोयला एवं छड़ जिससे सड़क हादसा होने की संभावना रहती है।
दुकानदारों के द्वारा बेतरतीब तरीके से जीटी रोड टैंकर लगवा कर अपना मुनाफा कमाने के चक्कर में डीजल को निकाली जाती है। इस दौरान जीटी रोड पर लगे टैंकर से सड़क हादसे की दावत देती है ऐसे में कई पूर्व में घटना हो चुकी है। एक ऐसे ही घटना बीते 27 सितम्बर 2022 को घटी थी जो नवगढ़ और ताराडीह के बीच एनएच दो पर टैंकर लगाकर डीजल निकाली जा रही थी तभी खिरियावा निवासी बाइक सवार विक्रम कुमार नामक युवक की मौत हो गई थीं।
नहीं होती है कारवाई
ताराडीह, सिमरी, नवगढ़, चंदिस्थान, मोलनाचक, हमजापुर सहित आमस थाना क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर खुलेआम किराना दुकान, गुमटी या मकानों से पेट्रोल, डीजल और कोयला की अवैध बिक्री हो रही है इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा पेट्रोल या डीजल और कोयला की दुकानों पर कार्रवाई नहीं करते हैं।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Apr 28 2024, 19:36