आजमगढ़:-मृत्युभोज बन्द कर पिताजी की श्रद्धांजलि सभा है बड़ा संदेश:जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। अटेवा के जिलाध्यक्ष के पिता का स्व विश्वनाथ यादव के निधन पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । स्व विश्वनाथ यादव फूलपुर तहसील में बैनामा लेखक रहे।
वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर जनपद सहित आस पास के जनपदों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का हुजूम उमड़ पड़ा।
फूलपुर तहसील क्षेत्र के इटकोहिया निवासी विश्वनाथ यादव 93 फूलपुर तहसील में बैनामा लेखक थे। विगत दोनों ग्लोबल हॉस्पिटल आजमगढ़ में इलाज के दौरान ह्रदय गति रुकने से देहान्त हो गया था । रविवार को उनके याद में श्रद्धांजलि सभा का अयोजन किया । श्रद्धांजलि सभा मे दलीय सीमा टूट गयी । लोगो ने पहुँचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया । वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए स्व विश्वनाथ को याद किया ।
स्व विश्वनाथ यादव के सबसे बड़े ध्रुव चन्द यादव बैनामा लेखक के साथ ही इटकोहिया के ग्राम प्रधान भी हैं। दूसरे बेटे सुभाष चन्द यादव जिलाध्यक्ष अटेवा आजमगढ़ हैं। तीसरे बेटे सतीश चन्द यादव प्राथमिक विद्यालय चमावां में प्रधानाध्यापक हैं। सबसे छोटे बेटे सत्येंद्र कुमार यादव सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात हैं। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने जिलाध्यक्ष अटेवा के परिवार को पौध भेंट किया। वक्ताओं ने कहा कि मृत्युभोज ठीक नहीं है। अब समय आ गया है कि मृत्युभोज बन्द किया जाए।
जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव द्वारा उठाया गया यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।अध्यक्षता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव एवं संचालन दिनेश यादव ने किया। महेंद्र यादव, दीपक यादव उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघके जिलाध्यक्ष सीपी यादव , अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ बृजेश राय ,महंत अंबेडकर नगर राजेश कुमार,मंत्री घनश्याम तिवारी , राम नरायन यादव ,प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव ,रामसमुझ ,चन्द्र भान यादव ,मिनिस्ट्रियल पी डब्लू डी मण्डल अध्यक्ष बलवंत सिंह,रीना सिंह ,कुसुम ,बिंदु यादव ,मालती ,नाइदा खातून ,बिनीता सिंह,राम सिंह ,लक्ष्मी कांत यादव ,लालधारी यादव, आदि लोग रहे ।
Apr 28 2024, 19:26