आजमगढ़:-अंबारी में मरीजों से जांच के नाम पर हो रही खुलेआम लूट, जनता परेशान
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। स्वास्थ्य महकमा की लापरवाही से अनाधिकृत पैथोलाजी लैब को लूट करने की खुली छूट मिली हुई है। शहर से देहात तक अनाधिकृत पैथोलाजी लैब संचालक न सिर्फ लूट कर रहे हैं बल्कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं। शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्य महकमा कार्रवाई को तैयार नहीं है।
कस्बा से लेकर गांव देहात तक अनाधिकृत पैथोलाजी लैब संचालक न सिर्फ लूट कर रहे हैं, बल्कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं। शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्य महकमा कार्रवाई को तैयार नहीं है। अनाधिकृत पैथोलाजी लैब कुकुरमुत्तों की तरह फैली हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से अनाधिकृत पैथोलाजी लैब का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। यह सभी रजिस्ट्रेशन और नियम-कानून के बिना चल रही हैं। इन लैब को स्वास्थ्य महकमे ने भी मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की पूरी छूट दे रखी है। जहां, झोलाछाप के रूप में तैनात लड़के टेस्टिग कर रहे हैं। जिससे इनकी जांच का भरोसा करना जान जोखिम में डालने की तरह है। जबकि इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। यदि कुछ लैब को सील भी कर दिया जाता है, तो थोड़े ही दिन फिर से लैब शुरू हो जाती हैं। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी बाजार में आधा दर्जन से अधिक पैथालॉजी लैब संचालित हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन रोड, फूलपुर रोड, शाहगंज रोड, दीदारगंज रोड पर पैथालॉजी फल फूल रहे हैं। इन संचालको द्वारा दी जा रही जांच रिपोर्ट में जानकारी भी सही नहीं दी जा रही है। बीमारी कुछ और रिपोर्ट कुछ और दी जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के अधीक्षक डॉ हूबलाल सरोज का कहना है कि अम्बारी में अनाधिकृत ढंग से चलाए जा रहे पैथोलॉजी लैब के बारे में जानकारी मिली है । उच्चाधिकारियों से बातचीत करके अनाधिकृत ढंग से चल रहे लैब पर कार्यवाही की जाएगी ।
Apr 26 2024, 07:17