*दूसरे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार का शोर, 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को होगी वोटिंग*
#lok_sabha_election_2nd_phase_campaigning_stop_today_evening
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आज शाम दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएं।इसके बाद कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी और प्रत्याशी और उनके स्टार प्रचारक अगले 48 घंटे तक घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। दूसरे चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर,अभिनेत्री हेमा मालिनी, रामायण सीरियल के राम अरुण गोविल समेत 1,206 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण 12 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। दूसरे चरण में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 8, मध्य प्रदेश की 7, बिहार की 5, असम की 5, पश्चिम बंगाल की 3, छत्तीसगढ़ की 3, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर वोट डाले जाएंगे। *दूसरे चरण में किस राज्य की किन-किन सीटों पर मतदान* *त्रिपुरा:* त्रिपुरा पूर्व *जम्मू-कश्मीर:* जम्मू लोकसभा *पश्चिम बंगाल:* दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट *असम:* दर्रांग-उदालगुरी, डिफू, करीमगंज, सिलचर और नौगांव *बिहार:* किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका *छत्तीसगढ़:* राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर *मध्य प्रदेश:* टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद *महाराष्ट्र:* बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी *उत्तर प्रदेश:* अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा *राजस्थान:* टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारा *कर्नाटक:* उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार *केरल:* कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम
Apr 24 2024, 14:25