गया के बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में अचानक आए आंधी तूफान व ओले पड़ने से किसानों के फसल को भारी नुकसान
गया : बीते मंगलवार को देर शाम अचानक मौसम का मिजाज ऐसा बदला की बाराचट्टी पूरे प्रखंड क्षेत्र में आई आंधी तुफान, पानी व ओले से लोगों को भारी भरकम क्षति पहुंचा है।
बजरकर पंचायत बहरगाडा़ के गुलाबचंद प्रसाद भगवती गांव के कामेश्वर प्रसाद किसानों आदि ने बताया कि आंधी तूफान और ओले गिरने से तमाम तरह की सब्जी की खेती व मूंग की फसलों की भारी क्षति हुई है।
तेज आंधी तूफान से कृषि सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ हीं सड़क पर विशाल पेड़ गिर गया जिसके चलते आवागवन थम गई।
आंधी तूफान ने कई घरों के छप्पर तेज आंधी उड़ाकर अपने साथ ले गई। इस तरह की खबर पूरे प्रखंड क्षेत्र से आ रही है। वहीं आंधी तूफान से पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।
कई जगहों पर बिजली का पोल तार टूटने की सूचना प्राप्त हो रही है। काफी जगहों पर बिजली के खंभे व तार पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए हैं। जिसके चलते बिजली पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। जिसके चलते क्षेत्र वालों के इस भीषण गर्मी में विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इधर इस संबंध में कनीय अभियंता राजेश कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया कि छोटे बड़े तकरीबन सवा सौ पॉल आंधी तूफान से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है जो अब तक की सबसे बिजली विभाग की भारी क्षति हुई है।
बताया कि बिजली बहाल करने के लिए कार्य जोरों शोरों पर लगा हुआ है लेकिन समय कितना लगेगा यह कुछ भी कहना मुश्किल होगा, लेकिन अनुमानित तौर पर मैं बता दूं कि जिस तरह से बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया है जो करीब करीब 12 से 24 घंटे समय लगने की संभावना है। इसमें समय ज्यादा भी लग सकता है।
इधर किसानों ने जिलाधिकारी व कृषि विभाग के संबंधित अधिकारीयों से मांग किया है कि खाश कर ओले पड़ने से जो फसलों की भारी भरकम क्षति पहुंचा है उसे किसानों की भरपाई करने की मांग किया है।
रिपोर्ट : गणेश गुप्ता
Apr 24 2024, 18:14