आजमगढ़:-अज्ञात युवक की कुएं में मिली लाश, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के करौजा गांव की सिवान के कुएं में अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक, गांव के पास 20 फिट गहरे सूखे कुएं में युवक की लाश दिखाई दी । जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से लाश निकालकर शिनाख्त कराने में जुटी है । जिले से फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुँचकर जाँच पड़ताल कर वापस चली गयी ।
पवई थाना के करौजा गांव स्थित सिवान के कुएं में मंगलवार को लाश होने की सूचना मिली।
आसपास फैल रही बदबू की तरफ जब ग्रामीण बढ़े तो उसे एक कुएं से आने का एहसास हुआ। लोगों ने उस कुएं में झांककर देखा तो सर पर बुरी तरह से चोट का निशान लगा लाश मिला। जो काफी सड़ चुकी था। ग्रामीणों के अनुसार खून के छींटे कुएं के बाहर ही फैला हुआ था। माना जा रहा है पहले युवक को पीट पीटकर अधमरा किया गया फिर सर में गंभीर चोटे निसान दिखाई दे रहे हैं।
युवक का शव मिलने पर गांव में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। दबी जुबान से ही सही ग्रामीण युवक की हत्या की चर्चा करते दिखे। कुछ तो गांव में ही हत्या की आशंका जता रहे हैं। भले ही अभी पुलिस ने घटना का खुलासा नहीं किया है । लेकिन एक दो दिन के अंदर घटना का खुलाशा भी निश्चित दिख रहा है।
पवई थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह हर पहलू से मामले की जांच में जुटे हुए हैं। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा । अभी शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी जा रही है ।



























Apr 23 2024, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.2k