सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक
सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर बूथ सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी गई है। शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक मे उन्होंने ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों की बाबत जानकारी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट व बूथ पर बिजली पानी रैम्प शौचालय भवन किस तरह है आदि सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी अगले निर्धारित बैठक में कार्यालय को उपलब्ध कराने को बताया।
उन्होंने बताया कि किस बूथ का दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी दूरी है तथा वहां जाने के लिए सडक कैसा है। बूथ के नजदीक उसके आसपास कोई असमाजिक तत्व के लोग तो नही है जो बूथ पर मतदाताओं को मतदान के समय उनसे कोई परेशानी होता है हो उसका अवलोकन कर कुछ लोगो का नाम पता अंकित करते हुए उसका मोबाइल नम्बर भी कार्यालय को दे।
इस दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को बताते हुए बूथ का सत्यापन रिर्पोट स समय देने पर बल दिया।
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।











Apr 20 2024, 22:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.0k