*आजमगढ़::संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया*
आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी जिला लालगंज के पल्हना मंडल में संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी लालगंज ने संविधान के निर्माता बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम के रूप में मना रही है। बाबा साहब ने जो काम अधूरा छोड़ा था उसको हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का काम किया है।जब से देश में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है तब से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलकर दलित समाज के लिए काम किया हो चाहे वह राशन हो, शौचालय हो या फिर किसान सम्मान निधि जैसे अनेकों काम हो वह सब मिला है।पहले की सरकारों ने जीतने भी योजनाओ को चलाया वह सिर्फ कागजों में रह गई किसी भी गरीब को उसका लाभ नही मिला।बाबा साहब के अधूरे काम को किसी ने पूरा किया है तो वह नरेंद्र मोदी ने किया है।बाबा साहब जिस जाति से आते थे,उस समाज को उन दिनों समाज में अछूत माना जाता था।ऐसे में उन्होंने भेदभावपूर्ण और उपेक्षा भरे व्यवहार का सामना किया।इसके बाद उन्होंने पूरा जीवन दलितों, शोषितो और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। दलितों के मसीहा अम्बेडकर महान चिंतक समाज सुधारक,न्यायविद व अर्थशास्त्री भी थे। बाबा साहब के विचारो को उनकी प्रगतिशील सोच को आगे बढ़ाने का काम अगर कोई करेगा तो वह समाज का युवा ही करेगा।
इस अवसर पर विधान सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,लालगंज की सांसद संगीता आजाद,पूर्व सांसद नीलम सोनकर,पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद,ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू,मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह,दिनेश सिंह,केशव सिंह आदि उपस्थित रहें।
Apr 20 2024, 20:13