आजमगढ़:अंबारी के हिदरहिया पोखरी में लगी आग, फूलपुर से पानी लाकर बुझाने के चलता रहा प्रयास
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी गांव स्थित हिदरहिया पोखरी में आग लगने से बाजारवासियों और ग्रामीणों में अफरा तफरी मची रही। पूरा क्षेत्र धुंआ धुंआ हो गया ।
सूचना पर पहुँची अग्निशमन टीम फूलपुर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करती रही। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
ग्रामीणों के अनुसार पोखरी के किनारे बाजार का कूड़ा रखा जाता है। इसी कूड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। धीरे धीरे आग पूरी पोखरी को अपने कब्जे में ले लिया। पोखरी से धुंआ उठता देख आस पास के किसान पोखरी की तरफ भागे। इस दौरान किसी ने अग्निशमन को इसकी सूचना दी। अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँची। अंबारी में उसे पानी ही नहीं मिला । फूलपुर से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा।
इस दौरान पोखरी के आस पास जिन किसानों के खेतों में गेहूं की फसल खड़ी या काटकर छोड़ी गयी थी या फिर भूषा रखा हुआ है, उनकी धड़कने बढ़ी रही। जिन लोगों के रिहायसी घर आस पास हैं उनकी चिंता भी बढ़ी रही। हर तरफ धुंआ धुंआ ही नजर आ रहा था। अम्बारी बाजार और गांव के कृष्ण कुमार यादव, योगेश पाण्डेय ,महेंद्र पाण्डेय, सुभाव यादव , आदि का कहना है कि अगल बगल के किसान काफी परेशान रहे।
112 नम्बर की पुलिस अम्बारी पुलिस चौकी एवं ग्रामीण काफी देर आग बुझाते रहे , देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। पोखरी से धुआं निकलना जारी है ।
मौके पर हल्का लेखपाल गंगाप्रसाद भी पहुचे थे। और मौका मुआयना किया ।
Apr 20 2024, 20:12