बड़ी खबर: सदर एसडीओ कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान को ड्यूटी के दौरान अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर किया हत्या, जांच में जुटी पुलिस
![]()
गया: बिहार के गया में गया सदर एसडीओ कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान सुजीत कुमार को ड्यूटी के दौरान कार्यालय के गेट पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू मार दिया गया। इस घटना में होमगार्ड जवान की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही एएसपी पीएन साहू और सिविल लाइन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
दरअसल यह घटना उस वक्त अपराधियों के द्वारा दी गई जब होमगार्ड के जवान सुजीत कुमार सदर एसडीओ कार्यालय के गेट पर खड़े थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान की जा रही है। इस घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक होमगार्ड के जवान की तीन पुत्री है और इनका एक भी पुत्र नहीं है।
मृतक के भाई अजीत कुमार ने बताया कि मेरा भाई सुजीत कुमार गया सदर एसडीओ कार्यालय में होमगार्ड के जवान के रूप में तैनात थे। कल इनकी ड्यूटी बेला इलेक्शन मैं लगाई गई थी। आज सुबह 10:00 बजे गया सदर एसडीओ कार्यालय ड्यूटी पर गए, दोपहर में एक नंबर से कॉल आया कि सदर एसडीओ कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान सुजीत कुमार की चाकू मार कर हत्या कर दिया गया है। जब इसकी जानकारी हम लोगों को हुई तो एसडीओ कार्यालय पहुंचे, लेकिन यहां आने पर मालूम चला कि शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। उसके बाद हम लोग मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तो शव को देखने से प्रतीत होता है कि चाकू से बेरहमी से वार किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवान सुजीत कुमार का किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं था।
मृतक होमगार्ड जवान की पत्नी ने रोते हुए कहीं की जिस तरह से मेरे पति की चाकू से बेरहमी से वार कर हत्या की गई है इस तरह से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पुलिस सजा दिलाकर हमें न्याय दिलाया जाय।







गया। बिहार के गया में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है। गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लगभग एक बूथ पर 45 मिनट से घंटे से वोटिंग बंद है।


Apr 20 2024, 19:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
426.4k